Bihar News: बिहार के इस जिले के लोगों को मिलने वाली है एक और गुड न्यूज, समानांतर फोरलेन पुल को लेकर आया नया अपडेट पहले मां और पत्नी को खोया, अब सड़क हादसे में बेगुसराय के डॉक्टर बालमुकुंद का निधन Bihar Crime news: सनकी छात्र ने शिक्षक पर किया जानलेवा हमला, छोटी सी बात पर चाकू मारकर किया लहूलुहान Bihar News: पनोरमा ग्रुप के निदेशक संजीव मिश्रा के घर पहुंचे श्री श्री रविशंकर, आर्ट ऑफ लिविंग के उद्देश्यों पर हुई चर्चा AI Goat:बिहार के पशुपालकों के लिए खुशखबरी... अब AI तकनीक से बढ़ेगा बकरियों का उत्पादन Bihar News: पूर्णिया मेयर विभा कुमारी के आवास पहुंचे श्री श्री रविशंकर, किया गया भव्य स्वागत Bihar News: ‘न खुद को सताओ और न दूसरों को’ खगड़िया में श्री श्री रविशंकर ने बताई जीवन जीने की कला Bihar Development:बिहार के इस शहर के विकास के लिए 352 करोड़ का बजट मंजूर...शहर का होगा कायाकल्प Holi News 2025: होली पर बिहार जाने वाली ट्रेनों में उमड़ी भीड़, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें Bihar Teacher News: बिहार के एक प्रधानाध्यापक को मिला प्रतिष्ठित शिक्षाग्रह पुरस्कार 2025, वैश्विक मंच पर इस मध्य विद्यालय के कार्यों की गूंज
09-Mar-2025 07:13 AM
Bollywood Controversy: बॉलीवुड की दुनिया में कुछ जोड़ियां ऐसी होती हैं जो दर्शकों के दिलों में हमेशा खास जगह बनाए रखती हैं। ऐसी ही एक जोड़ी रही है करीना कपूर और शाहिद कपूर की, जिन्हें फिल्म 'जब वी मेट' में दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। एक समय इन दोनों के बीच अफेयर की चर्चाएं भी जोरों पर थीं, लेकिन समय के साथ दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं। हाल ही में एक खास इवेंट में इन दोनों का रीयूनियन हुआ, जिसने एक बार फिर उनके फैंस को पुरानी यादों में ले गया।
IIFA इवेंट में हुआ यादगार रीयूनियन
पिंक सिटी जयपुर में आयोजित IIFA अवॉर्ड्स इवेंट के दौरान करीना कपूर और शाहिद कपूर को एक बार फिर साथ देखा गया। दोनों ने मंच पर एक-दूसरे को गले लगाया, जिसे देखकर वहां मौजूद फैंस खुशी से झूम उठे। इस इवेंट में करीना अपने महान दादा राज कपूर को श्रद्धांजलि देने आई थीं, जो उनकी सिनेमाई विरासत के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी। वहीं शाहिद कपूर अवॉर्ड समारोह के मुख्य कलाकारों में से एक थे। इस दौरान दोनों को स्टेज पर मस्तीभरे अंदाज में देखा गया, जिससे ये साफ झलक रहा था कि दोनों के बीच अब भी दोस्ताना रिश्ता कायम है। उनके साथ मंच पर करण जौहर और कार्तिक आर्यन भी मौजूद थे, जो कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे थे।
'जब वी मेट' की शानदार केमिस्ट्री
शाहिद और करीना की जोड़ी को साल 2007 में रिलीज हुई इम्तियाज अली निर्देशित फिल्म 'जब वी मेट' में काफी पसंद किया गया था। करीना ने फिल्म में चुलबुली गीत का किरदार निभाया था, जबकि शाहिद ने आदित्य के शांत और गंभीर व्यक्तित्व को बखूबी पर्दे पर उतारा था। उनकी शानदार केमिस्ट्री ने फिल्म को दर्शकों के बीच एक आइकॉनिक स्टेटस दिलाया।
करीना-शाहिद का बीता रिश्ता
करीना और शाहिद पहले रिलेशनशिप में थे, लेकिन 2007 के आसपास उनका ब्रेकअप हो गया था। उसके बाद दोनों ने अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया। शाहिद ने मीरा राजपूत से शादी की, जिनसे उनके दो बच्चे मीशा और जैन हैं। वहीं करीना ने सैफ अली खान से शादी की और उनके दो बेटे तैमूर और जहांगीर हैं।
वर्कफ्रंट पर दोनों की व्यस्तता
शाहिद कपूर हाल ही में 'ब्लडी डैडी' जैसी वेब सीरीज में नजर आए थे, जो दर्शकों के बीच खूब चर्चित रही। वहीं करीना कपूर अपनी आगामी फिल्म 'द बेस्ट सेलर' में नजर आने वाली हैं। इस रीयूनियन के बाद फैंस सोशल मीडिया पर लगातार दोनों की तारीफ कर रहे हैं। कई फैंस ने लिखा कि दोनों को एक बार फिर साथ किसी फिल्म में देखना शानदार अनुभव होगा। करीना और शाहिद का यह रीयूनियन न केवल उनकी पुरानी यादों को ताजा कर गया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि समय के साथ रिश्ते बदल सकते हैं, लेकिन दोस्ती और पेशेवर संबंध हमेशा कायम रह सकते हैं।