ब्रेकिंग न्यूज़

बेंगलुरु में गैस रिसाव से लगी आग, बिहार के 5 युवक झुलसे, 2 की हालत गंभीर रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना: मामा ने भांजे का किया अपहरण, बेचने के इरादे से भेजा दिल्ली बिहार में 21 जनवरी तक चलेगा एग्री स्टैक महाअभियान: यूनिक किसान ID से PM किसान सहित सभी योजनाओं का मिलेगा सीधा लाभ खगड़िया समाहरणालय हंगामा मामले में 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 82 नामजद पर केस दर्ज, राजद नेता समेत 14 गिरफ्तार हर खेत तक पहुंचेगा सिंचाई का पानी: 4 साल में 1305 योजनाएं पूरी, 2280 योजनाओं से बदलेगी खेती की तस्वीर Patna Science City: जहां बच्चे खुद वैज्ञानिक बन जाते हैं, रॉकेट उड़ाते हैं और विज्ञान मुस्कुराता है बिहार में प्लग एंड प्ले मॉडल से औद्योगिक क्रांति: 20 नई फैक्ट्रियों से 1187 रोजगार, नीतीश कुमार के इंडस्ट्रियल हब का सपना साकार पटना के ISKCON मंदिर से अगवा युवक बरामद, सचिवालय में नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी का खुलासा Bihar Dsp Transfer: बिहार पुलिस सेवा के कई SP-DSP का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें... Bihar Ips Officers: ''हमारा SP एकदम कायर और कमजोर है'', वोटिंग के दिन डिप्टी CM भड़क गए थे...सरकार ने फील्ड से हटाया

Bollywood Controversy: 18 साल बाद शाहिद ने करीना को छुआ, आंखें रही बंद

करीना कपूर और शाहिद कपूर का नाम एक समय बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में शुमार था। खासतौर पर फिल्म 'जब वी मेट' में उनकी शानदार केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।

Bollywood Controversy

09-Mar-2025 07:13 AM

By First Bihar

Bollywood Controversy: बॉलीवुड की दुनिया में कुछ जोड़ियां ऐसी होती हैं जो दर्शकों के दिलों में हमेशा खास जगह बनाए रखती हैं। ऐसी ही एक जोड़ी रही है करीना कपूर और शाहिद कपूर की, जिन्हें फिल्म 'जब वी मेट' में दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। एक समय इन दोनों के बीच अफेयर की चर्चाएं भी जोरों पर थीं, लेकिन समय के साथ दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं। हाल ही में एक खास इवेंट में इन दोनों का रीयूनियन हुआ, जिसने एक बार फिर उनके फैंस को पुरानी यादों में ले गया।


IIFA इवेंट में हुआ यादगार रीयूनियन

पिंक सिटी जयपुर में आयोजित IIFA अवॉर्ड्स इवेंट के दौरान करीना कपूर और शाहिद कपूर को एक बार फिर साथ देखा गया। दोनों ने मंच पर एक-दूसरे को गले लगाया, जिसे देखकर वहां मौजूद फैंस खुशी से झूम उठे। इस इवेंट में करीना अपने महान दादा राज कपूर को श्रद्धांजलि देने आई थीं, जो उनकी सिनेमाई विरासत के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी। वहीं शाहिद कपूर अवॉर्ड समारोह के मुख्य कलाकारों में से एक थे। इस दौरान दोनों को स्टेज पर मस्तीभरे अंदाज में देखा गया, जिससे ये साफ झलक रहा था कि दोनों के बीच अब भी दोस्ताना रिश्ता कायम है। उनके साथ मंच पर करण जौहर और कार्तिक आर्यन भी मौजूद थे, जो कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे थे।


'जब वी मेट' की शानदार केमिस्ट्री

शाहिद और करीना की जोड़ी को साल 2007 में रिलीज हुई इम्तियाज अली निर्देशित फिल्म 'जब वी मेट' में काफी पसंद किया गया था। करीना ने फिल्म में चुलबुली गीत का किरदार निभाया था, जबकि शाहिद ने आदित्य के शांत और गंभीर व्यक्तित्व को बखूबी पर्दे पर उतारा था। उनकी शानदार केमिस्ट्री ने फिल्म को दर्शकों के बीच एक आइकॉनिक स्टेटस दिलाया।

करीना-शाहिद का बीता रिश्ता

करीना और शाहिद पहले रिलेशनशिप में थे, लेकिन 2007 के आसपास उनका ब्रेकअप हो गया था। उसके बाद दोनों ने अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया। शाहिद ने मीरा राजपूत से शादी की, जिनसे उनके दो बच्चे मीशा और जैन हैं। वहीं करीना ने सैफ अली खान से शादी की और उनके दो बेटे तैमूर और जहांगीर हैं।


वर्कफ्रंट पर दोनों की व्यस्तता

शाहिद कपूर हाल ही में 'ब्लडी डैडी' जैसी वेब सीरीज में नजर आए थे, जो दर्शकों के बीच खूब चर्चित रही। वहीं करीना कपूर अपनी आगामी फिल्म 'द बेस्ट सेलर' में नजर आने वाली हैं। इस रीयूनियन के बाद फैंस सोशल मीडिया पर लगातार दोनों की तारीफ कर रहे हैं। कई फैंस ने लिखा कि दोनों को एक बार फिर साथ किसी फिल्म में देखना शानदार अनुभव होगा। करीना और शाहिद का यह रीयूनियन न केवल उनकी पुरानी यादों को ताजा कर गया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि समय के साथ रिश्ते बदल सकते हैं, लेकिन दोस्ती और पेशेवर संबंध हमेशा कायम रह सकते हैं।