ब्रेकिंग न्यूज़

Success Story: 60 साल की उम्र में इस शख्स ने लिख दी सफलता की कहानी, जीरो से शुरुआत और खड़ी कर दी 2100 करोड़ की कंपनी Bihar Politics: IP गुप्ता ने पान समाज के हक के लिए सरकार को दी चेतावनी, विधानसभा चुनाव में ताकत दिखाने का ऐलान Government job ; बिहार में सरकारी नौकरी का आकर्षण... स्थिरता और सामाजिक प्रतिष्ठा ? Entrance Exams: MBBS, B.TECH, LLB करने के लिए पास करना होगा एंट्रेंस एग्जाम, जानिए.. इससे जुड़ी हर जानकारी Bihar Crime News: बिहार में शराबबंदी के बाद सूखे नशे का चलन बढ़ा, 1.50 करोड़ की स्मैक जब्त; नेपाल से भारत पहुंची थी खेप Benefits of red wine: क्या महिलाओं को वाइन पीनी चाहिए ? जानें इससे होने वाले फायदे और नुकसान Bihar Chunav 2025: बिहार में महागठबंधन के अंदर रार ‍‍! गठबंधन के सवाल को टाल गए कांग्रेस नेता, कहा - अभी नहीं कर सकते इसका फैसला Bollywood Stories : ‘शोले’ से लेकर ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ तक, बॉलीवुड के वो किस्से जिनके बारे में जानते हैं बस गिने-चुने लोग Success Story: कौन है यह युवक जिसे दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज से मिल रहे ऑफर? इतनी कम उम्र में मिले 2.26 करोड़ Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने बुलाई बड़ी बैठक, जानिए किन मुद्दों पर होगी बातचीत

Relationship : पत्नी को हो जाएगी आपसे नफरत अगर आप भी करते हैं यह काम, लाखों जिंदगियां हो चुकी हैं बर्बाद

Relationship :यहां कुछ ऐसी बुरी आदतों का जिक्र किया गया है जो आपके सबसे महत्वपूर्ण रिश्ते को तोड़ सकती है, आपको खोखला बना सकती है, आपको बर्बाद कर सकती है

Relationship

22-Mar-2025 12:03 PM

Relationship :इस बात में कोई शक नहीं कि एक पति और पत्नी के बीच का रिश्ता तमाम रिश्तों में सबसे मजबूत रिश्ता माना जाता है, मगर यह बात भी सौ टके सत्य है कि यह रिश्ता बेहद नाजुक भी होता है, अगर इस रिश्ते में भरोसा नहीं बचता तो फिर यह ख़त्म होने लग जाता है, और फिर आप लाख प्रयास कर लें इसमें गांठ पड़ ही जाती है. फिर चाह कर भी आप इसे पहले जैसा नहीं बना सकते. इसलिए अत्यंत आवश्यक है कि एक मर्द को इस रिश्ते में ऐसी गलतियां नहीं करनी चाहिए जो कि बाद में जाकर इसके टूट जाने की वजह बने, आज हम आपको ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी पत्नी का भरोसा तोड़ सकते हैं और आगे चलकर आपके खोखले जीवन का कारण बन सकती हैं, बाद में आपके पास पश्चाताप के सिवा और कुछ नहीं बचता..


झूठ बोलने की आदत

इस रिश्ते में झूठ की कोई गुंजाइश नहीं होती, अगर आप अपनी पत्नी से झूठ बोलते हैं और मन ही मन   अपनी होशियारी पर खुश होते हैं कि “उसे क्या ही पता चलेगा” तो सावधान हो जाईये. आपकी यह आदत धीरे-धीरे पत्नी के मन में आपके प्रति विश्वास को ख़त्म करती जाएगी और एक दिन आएगा जब आप उसे फूटी नजर भी ना सुहाएंगे.


वक्त पर घर ना आने की आदत

सही समय पर कभी घर ना आना अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मारने जैसा है. पति जब घर समय पर नहीं आता है तो उसकी पत्नी यह समझ जाती है कि इस इंसान के मन में मेरी या हमारे रिश्ते की कोई कद्र नहीं है, जिसके बाद शुरू होता है इस पवित्र रिश्ते का बिगड़ना, और जब तक एक मर्द को अपनी इस गलती का एह्सास होता है, तब तक बहुत देर हो जाया करती है. इसलिए कृपया करके इस बुरी आदत को समय रहते त्याग दें.


अवैध संबंध

मर्दों की अन्य बुरी आदतें पत्नियां कुछ देर के लिए बर्दाश्त भी कर लेती हैं, मगर किसी अन्य महिला से अफेयर या अवैध संबंध होना उन्हें किसी भी हाल में गवारा नहीं होता, फिर चाहे आप अपनी पत्नी से प्यार करने का कितना भी दावा क्यों ना कर लें. इसलिए बेहतर यही होगा कि आप अपनी उफान मारती वासना को जेब में डालें और गैर महिलाओं से दूर रहें. उनसे उतनी ही बात करें जितनी अत्यंत आवश्यक हों, वरना आपकी पतंग कट जाएगी और आपको पता भी नहीं चलेगा. एक कहावत है ना “एक दिन होटल में खाने के चक्कर में अपने घर की रसोई को लात ना मारें”, बता दें कि यह कहावत ना घर की रसोई के बारे में है, और ना ही किसी होटल के बारे में.


अपनी अर्धांग्नी की भावनाओं का करें सम्मान

आपकी पत्नी को यह कभी महसूस नहीं होना चाहिए कि आप उसकी भावनाओं का सम्मान नहीं करते हैं. जब वह आपसे कुछ साझा करे तो उसकी बातों को सुनें, उसे ऐसा लगे कि कम से कम एक आदमी तो इस पूरे जगत में है जिसके साथ मैं सहज होकर सब कुछ साझा कर सकती हूँ, जो मेरी गलतियों पर मुझे सभी के सामने जलील नहीं करेगा बल्कि मुझे अकेले में समझाएगा. इसलिए इन बातों का ध्यान रखें और अपने इस अनमोल रिश्ते की टूटने की वजह ना बनें. वरना एक समय आएगा जब आपको लगेगा कि इधर-उधर के चक्कर में आपने अपनी सबसे कीमती चीज खो दी है.