Bihar Bhumi: विजय सिन्हा ने एक CO को धर लिया... जमकर लगाई क्लास, दाखिल खारिज में किय़ा था खेल, शोकॉज से लेकर एक्शन तक... Bihar Crime News: बिहार में युवक की पीट-पीटकर हत्या, हाल ही में दिल्ली से लौटा था गांव; अवैध संबंध में मर्डर की आशंका NEET छात्रा की मौत मामला: CBI जांच की सिफारिश के बीच परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, बोले- धमका रहे पुलिस के आला अधिकारी NEET छात्रा की मौत मामला: CBI जांच की सिफारिश के बीच परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, बोले- धमका रहे पुलिस के आला अधिकारी BIHAR BHUMI : 'मैं मूर्ख हूं सर, जो यहां आया हूं ? शिकायत सुनते ही भड़के विजय सिन्हा, CO से कहा - सुधर जाइए नहीं तो नौकरी जाएगी, बहुत बेरोजगार खड़े हैं Bihar NEET student case : NEET छात्रा केस CBI के हवाले: भड़के तेजस्वी यादव ने पूछा- जंगलराज-जंगलराज चिल्लाने वाले लोग कहां गए ? Bhojpur police : इंस्टाग्राम विवाद में इंटर छात्र की हत्या, प्रेमिका के कहने पर किडनैप कर मार डाला, तीन गिरफ्तार Bihar Bhumi: बिहार में अब घर बैठे होगी जमीन की रजिस्ट्री, इस दिन से शुरू होने जा रही नई व्यवस्था; बुजुर्गों को बड़ी राहत Bihar Bhumi: बिहार में अब घर बैठे होगी जमीन की रजिस्ट्री, इस दिन से शुरू होने जा रही नई व्यवस्था; बुजुर्गों को बड़ी राहत Patna NEET case : पटना NEET छात्रा मामला: परिवार बोले – सीबीआई जांच से नहीं मिलेगा न्याय, कहा - हमने नहीं किया है कोई डिमांड; बताया क्या है इच्छा
17-Jul-2025 03:17 PM
By First Bihar
UP: नशे की हालत में लोग कुछ ऐसा कर जाते हैं जो इलाके में सुर्खियां बन जातीहै। एक नशेड़ी ने शराब के नशे में ऐसा काम किया उस घटना को जानकर लोग भी हैरान रह गये। नशे की हालत में युवक ने जिंदा सांप को पकड़ लिया और उसे गाजर और मूली की तरह कच्चा चबाने लगा। तभी उसकी मां की नजर जब बेटे पर गई तो उस दृश्य को देखकर वह काफी घबरा गयी और वह बेटे से सांप को छोड़ने को कहा लेकिन बेटा कुछ सुनने को तैयार नहीं था।
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान और विचलित कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने शराब के नशे में ऐसा कदम उठा लिया, जिसे सुनकर कोई भी सन्न रह जाए। युवक ने नशे की हालत में जिंदा सांप को पकड़ कर उसे कच्चा ही चबाना शुरू कर दिया, जैसे कोई गाजर या मूली खा रहा हो। यह घटना बांदा के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव की है और अब यह पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन चुकी है।
नशे में जहर से खेला युवक
मामले की जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय अशोक नाम का युवक शराब के नशे में पूरी तरह धुत था। इसी हालत में उसने एक जिंदा सांप को पकड़ लिया और उसे मुंह से काट-काटकर खाना शुरू कर दिया। उस वक्त गांव के लोग और परिजन वहां मौजूद नहीं थे। कुछ देर बाद उसकी मां सिया दुलारी वहां पहुंचीं और बेटे की यह खतरनाक हरकत देखकर घबरा गईं।
परिजनों ने बचाई जान
मां ने तुरंत शोर मचाया और बेटे से सांप को छोड़ने को कहा, लेकिन नशे में धुत अशोक मानने को तैयार नहीं था। किसी तरह से उन्होंने अर्धमृत सांप को उसके हाथ से छीना और उसके मुंह से सांप के टुकड़े बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन अशोक ने पहले ही सांप के दो टुकड़े चबाकर निगल लिए थे। परिजनों ने आनन-फानन में अशोक को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने तुरंत उसका इलाज शुरू किया।
अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार अशोक ने सांप के कुछ हिस्से सच में निगल लिए थे, लेकिन सौभाग्य से सांप ने उसे नहीं काटा या फिर ज़हर का प्रभाव उतना गंभीर नहीं हुआ। इस वजह से उसका स्वास्थ्य धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है और वह फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
इलाके में चर्चा का विषय
इस विचित्र घटना के बाद अशोक का गांव और अस्पताल कौतूहल का केंद्र बन गया है। लोग अशोक को देखने अस्पताल पहुंच रहे हैं, लेकिन वह अभी भी नशे की वजह से ठीक से जवाब नहीं दे पा रहा है।
सबक और चेतावनी
यह घटना सिर्फ एक सनसनीखेज खबर नहीं, बल्कि नशे की भयावहता और उसके दुष्परिणामों की सच्चाई भी है। जहां एक ओर युवक की जान जा सकती थी, वहीं यह सवाल भी खड़ा करता है कि नशा किस हद तक इंसान को असामान्य और आत्मघाती व्यवहार करने पर मजबूर कर सकता है।