Nitin Nabin: बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन को मिलेंगी कितनी सुविधाएं, सैलरी मिलेगी या नहीं? जानिए.. Nitin Nabin: बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन को मिलेंगी कितनी सुविधाएं, सैलरी मिलेगी या नहीं? जानिए.. Bihar Education News: शिक्षा विभाग के अफसरों को लिखने भी आता ! BEO ने एक पन्ने की चिट्ठी में 12 से अधिक गलती की Patna Crime News: पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग से हड़कंप, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग से हड़कंप, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार Bihar News: बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने रचा इतिहास, सोनपुर मेला में किया ऐसा काम कि एशियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया नाम Bihar News: बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने रचा इतिहास, सोनपुर मेला में किया ऐसा काम कि एशियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया नाम KAIMUR CRIME: जंग बहादुर पासवान हत्याकांड का खुलासा, चार साल बाद फरार दूसरा आरोपी गिरफ्तार दिल्ली की ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली पर गिरिराज सिंह का पलटवार, राहुल–प्रियंका गांधी पर साधा निशाना नितिन नवीन बने बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, पीएम मोदी-नीतीश कुमार सहित कई दिग्गजों ने दी बधाई
16-Oct-2025 10:07 AM
By First Bihar
Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरने वाले तेजस्वी प्रसाद यादव की संपत्ति और आपराधिक मामलों की जानकारी सामने आई है। नई दिल्ली के आरके पुरम निवासी 36 वर्षीय तेजस्वी यादव ने वर्ष 2006 में नौवीं कक्षा पास की है। उनके द्वारा दाखिल किए गए हलफनामे के अनुसार उनके पास कुल चल और अचल संपत्ति 8 करोड़ के आसपास है।
तेजस्वी प्रसाद यादव की चल संपत्ति की बात करें तो उनके पास कुल 6 करोड़ 12 लाख 48 हजार 877 रुपये की संपत्ति है। इसमें कैश के रूप में 1 लाख 50 हजार रुपये हैं। इसके अलावा स्टेट बैंक सचिवालय ब्रांच पटना में उनके बचत खाता में 31 लाख 87 हजार 117 रुपये, पीपीएफ खाता में 21 लाख 157 रुपये, और अन्य बचत खातों में 2 लाख 35 हजार 553 रुपये जमा हैं। HDFC बैंक, पटना में उनके व्यक्तिगत और संयुक्त खातों में कुल 18 लाख 44 हजार 758 रुपये जमा हैं। इसके अतिरिक्त फिक्स डिपॉजिट में स्टेट बैंक और HDFC बैंक में 51 लाख 74 हजार 824 रुपये हैं।
तेजस्वी प्रसाद यादव के परिवार के पास भी पर्याप्त संपत्ति है। पत्नी राजश्री के पास स्टेट बैंक और IDBI बैंक में कुल 3 लाख 49 हजार 299 रुपये जमा हैं, जबकि पुत्री कात्यायिनी इरिश यादव के पास SBI में बचत और फिक्स डिपॉजिट में 13 लाख 47 हजार 349 रुपये हैं।
संपत्ति में आभूषण भी शामिल हैं। तेजस्वी के पास 200 ग्राम सोने के आभूषण हैं, जिसकी कीमत 17 लाख 13 हजार रुपये है। पत्नी राजश्री के पास 480 ग्राम सोना और 2 किलो चांदी हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 41 लाख 11 हजार 200 रुपये और 1 लाख 70 हजार रुपये है। पुत्री के पास 200 ग्राम सोना और 1 किलो चांदी हैं, जबकि पुत्र इराज लालू यादव के पास 100 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी हैं। इसके अतिरिक्त उनके पास डेस्कटॉप और लैपटॉप, प्लांट और मशीनरी, तथा पिस्टल भी शामिल हैं।
तेजस्वी प्रसाद यादव की अचल संपत्ति का कुल मूल्य 1 करोड़ 88 लाख 50 हजार रुपये बताया गया है। हालांकि, उनके ऊपर इंडियन कंपनी से 4 करोड़ 40 लाख 50 हजार रुपये का अनसिक्योर्ड लोन भी है। आयकर भुगतान की स्थिति देखें तो तेजस्वी पर 2012-16 के बीच कुल 1 करोड़ 35 लाख 73 हजार 515 रुपये का सरकारी बकाया है। हाल के पांच वर्षों में उनकी आय क्रमशः 2,14,350 रुपये (2020-21), 3,76,090 रुपये (2021-22), 4,74,370 रुपये (2022-23), 7,12,010 रुपये (2023-24) और 11,46,610 रुपये (2024-25) दर्ज की गई है।
सामाजिक कार्य में सक्रिय तेजस्वी पर 18 आपराधिक मामले लंबित हैं। इसके अलावा 4 मामले ट्रिब्यूनल अपील में हैं और 4 सिविल अटैचमेंट के मामले भी लंबित हैं। तेजस्वी के पास अपना कोई वाहन नहीं है, लेकिन उनके पास मूल्यवान संपत्ति और आभूषण मौजूद हैं।
तेजस्वी प्रसाद यादव की संपत्ति और लंबित मुकदमों की यह जानकारी उनके हलफनामे में सामने आई है, जिसे उन्होंने राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरते समय एसडीओ हाजीपुर के सामने प्रस्तुत किया। उनका राजनीतिक और सामाजिक प्रभाव देखते हुए चुनावी माहौल में यह जानकारी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
इस तरह, तेजस्वी प्रसाद यादव एक संपन्न और विवादित पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशी के रूप में सामने आए हैं, जिनके वित्तीय और कानूनी मामले मीडिया और जनता की निगाहों में हैं। तेजस्वी प्रसाद यादव के पास डेस्कटॉप और लैपटॉप - 85 हजार प्लांट एवं मशीनरी - 20 लाख 47 हजार 398 रुपये,पिस्टल मेक इन इटली - 1 लाख 5 हजार 14 रुपये पत्नी राजश्री के पास घर का सामान- 3 लाख 25 हजार रुपये इंडियन कंपनी से अन-सिक्योर्ड लोन - 04 करोड़ 40 लाख 50 हजार रुपये अचल संपत्ति का कुल वैल्यू - 01 करोड़ 88 लाख 50 हजार रुपये प्रोफेशन - सामाजिक कार्य है।