Bihar Crime News: बिहार में JDU का पूर्व जिला प्रवक्ता गिरफ्तार, वैशाली पुलिस ने यहां से किया अरेस्ट; क्या है मामला? Bihar Crime News: जंगल में पेड़ से लटके दो नर कंकाल मिलने से सनसनी, ऑनर किलिंग की आशंका Bihar News: सकरी और रैयाम में जल्द खुलेंगे सहकारी चीनी मिल, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश Bihar News: सकरी और रैयाम में जल्द खुलेंगे सहकारी चीनी मिल, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश पटना में NEET छात्रा की मौत पर उबाल: शंभू गर्ल्स हॉस्टल के बाहर महिला संगठनों का जोरदार प्रदर्शन, बुलडोजर एक्शन की मांग पटना में NEET छात्रा की मौत पर उबाल: शंभू गर्ल्स हॉस्टल के बाहर महिला संगठनों का जोरदार प्रदर्शन, बुलडोजर एक्शन की मांग PM Awas Yojana Gramin: पीएम आवास योजना से बदली बिहार के गांवों की तस्वीर, 12 लाख परिवारों को मिलेगा अपना घर PM Awas Yojana Gramin: पीएम आवास योजना से बदली बिहार के गांवों की तस्वीर, 12 लाख परिवारों को मिलेगा अपना घर Prayagraj Magh Mela: प्रयागराज माघ मेला में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे होने पर आभार सभा, संतों ने दिया सनातन संरक्षण का संदेश Prayagraj Magh Mela: प्रयागराज माघ मेला में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे होने पर आभार सभा, संतों ने दिया सनातन संरक्षण का संदेश
24-Feb-2025 03:34 PM
By Viveka Nand
Pm Modi In BIhar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर पहुंचे. इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान व कई अन्य बड़े नेता शामिल हुए। प्रधानमंत्री पूर्णिया एयरपोर्ट पर उतरे, वहां से सेना के हेलिकॉप्टर से भागलपुर पहुंचे. इसके बाद वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ खुली जीप पर सवार होकर सभा स्थल पर पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान पीएम किसान सम्मान निधि की नौंवी किस्त को जारी किया. हर किसान के खाते में 2000-2000 रू ट्रांसफर किए गए। इतना ही नहीं, बिहार के विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया.
विकसित भारत के चार स्तंभ
सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पीएम किसान निधि की एक और किस्त देश के करोड़ों किसानों को भेजने का सौभाग्य मिला है. एक क्लिक पर लगभग 22 हजार करोड़ रू पहुंचे हैं. जैसे ही हमने बटन दबाया, यहां के लोग भी देखने लगे कि पैसा आया की नहीं आया ? बिहार के 75 लाख किसान परिवारों को भी यह राशि भेजी गई है. यहां के लोगों को करीब 1600 करोड़ रू उनके खाते में पहुंच चुके हैं. देश के सभी किसान परिवारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ हैं, गरीब, अन्नदाता किसान, नौजवान और देश की नारी शक्ति. एनडीए सरकार चाहे केंद्र में हो या नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार में चल रही हो, किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता में है. किसानों की हर समस्या के समाधान के लिए पूरी शक्ति से काम किए हैं. डेयरी को बढ़ाने में हमारे सहयोगी ललन सिंह का है.
पशुओं का चारा खाने वाले परिस्थिति नहीं बदल सकते.
पीएम मोदी ने कहा कि पहले किसानों की क्य़ा स्थिति थी, किसान संकट में थे. जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वो इन स्थितिओं को नहीं बदल सकते. एनडीए सरकार ने किसानों की हालत को बदला है. प्रधानमंत्री ने भागलपुर की धरती से लालू यादव पर बड़ा हमला बोला. बिना नाम लिए उन्होंने लालू यादव को चारा खाने वाला बताय़ा. उन्होंने कहा कि अगर एनडीए सरकार न होती तो आज भी किसान भाईयों को खाद के लिए भी लाठियां खानी पड़ती.आज भी बरौनी खाद कारखाना बंद पड़ा होता.
साल में 300 दिन मखाना खाते हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि पहले बिहार में मछली बाहर से मंगाया जाता था. आज आत्मनिर्भर बन गया है. 2013 में मैं बिहार में चुनाव अभियान में आया था,तब हमने कहा था कि आश्चर्य हो रहा है कि यहां इतना पानी है, फिर भी मछली बाहर से मंगाया जाता है. आज संतोष है कि बिहार आज टॉप 5 मछली उत्पादक राज्यों में है. भागलपुर की पहचान तो गंगाजी में रहने वाली डॉल्फिन से भी होती है. मखाना उद्योग को बढ़ाने की बारी है. मखाना सुबह के नाश्ते का महत्वपूर्ण खाद्ध पदार्थ है. मैं भी सुबह में मखाना खाता हूं. 300 दिन ऐसे होंगे,जब मैं मखाना खाता हूं. इसे और बढ़ाने की जरूरत है. इसके लिए मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा हुई है.
PM मोदी की सभा में सीएम नीतीश ने क्या कहा...
सभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है. हमारा शुरू से कृषि पर जोर रहा है. इसके लिए कृषि रोड मैप बनाकर कृषि के विकास के काम किए गए. अभी चौथा रोड मैप चल रहा है. इससे कृषि उत्पादन, दूध,अंडा, णछली उत्पादन काफी बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है, बिहार का भी विकास हो रहा है . 2024 के केंद्रीय बजट में आर्थिक सहायता के रूप में सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन, बाढ़ नियंत्रण के लिए बड़ी राशि देने की घोषणा की गई. इस वर्ष के बजट में भी बिहार में मखाना बोर्ड, ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की स्थापना, पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता, खाद्य प्रसंस्करण संस्थान की स्थापना और पटना आईआईटी के विस्तार की घोषणा की गई है. 2024 में भी विशेष तौर पर बजट में प्रावधान किया गया था. इस बार के बजट में भी खास प्रबंध बिहार के लिए किए गए हैं. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हृदय से अभिनंदन करता हूं और धन्यवाद देता हूं. बिहार की प्रगति में केंद्र का सहयोग सराहनीय है .
मुख्य़मंत्री ने आगे कहा कि 2005 में हम बिहार में सरकार में आए. तब से विकास में लगे हुए हैं. सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है. याद है ना ...जब हम लोग आए थे, उस समय बिहार की क्या स्थिति थी, आप जानते हैं न.. शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता था. यह बुरा हाल था.आज लोग तरह-तरह की बात करते हैं, लेकिन जो लोग भी शासन में थे, उस समय शाम में लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे. उस समय समाज में कितना विवाद होता था, हिंदू मुस्लिम का झगड़ा होते रहता था. वे लोग मुस्लिम का वोट ले लेते थे लेकिन झगड़ा भी करते थे.
पढ़ाई का हाल खराब था, इलाज का प्रबंध नहीं था, सड़के बहुत कम थी और जो थी उसका बुरा हाल था. बिजली तो बहुत ही कम ही मिलती थी, देहात में बिजली नहीं थी. राजधानी पटना में बिजली की क्या हालत थी, मुश्किल से 8 घंटा बिजली मिलती थी. उस समय का यही हालत था. इसके बाद हम लोगों ने कितना काम किया अब किसी प्रकार का डर नहीं है प्रेम भाईचारा और शांति का माहौल है.
नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के सामने कहा कि अब इधर-उधर कुछ नहीं, पूरा देश में इन्हीं के नेतृत्व में आगे बढेगा. इतना हम आपको बता देते हैं कि हम लोग मिलकर आपके नेतृत्व में काम करेंगे. बिहार का हम काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगली बार जो चुनाव होने वाला है, आप लोगों से यही उम्मीद करते हैं जैसे पहले किए थे उसी तरह से सहयोग दीजिए. ताकि पीएम मोदी के चलते और हमारे सहयोग के चलते आपका विकास होगा. पहले क्या स्थिति थी.. हिंदू मुस्लिम का भी झगड़ा होता था ,अब कहीं हिंदू मुस्लिम का झगड़ा नहीं होता है.