ब्रेकिंग न्यूज़

Patna school closed : पटना में बढ़ती ठंड का असर: 5 जनवरी तक कक्षा पांच तक के सभी स्कूल बंद, ऊपरी कक्षाओं के लिए बदला समय Bihar State Women Commission : बिहार की महिलाओं पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे महिला मंत्री के हसबैंड , महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान ; सरकार से कार्रवाई की मांग Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल मुजफ्फरपुर पुलिस की नई पहल: अब थानों पर लगेगा जनता दरबार, SP ने सुनीं जन-समस्याएं Bihar News: बिहार का भ्रष्ट दारोगा 25 हजार घूस लेते हुआ गिरफ्तार, निगरानी ब्यूरो की टीम ने थाना गेट पर ही रंगे हाथ धर लिया

Mokama Murder : दुलारचंद के परिजनों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम,कहा - हम 48 घंटे का अल्टीमेटम दिए हैं, इसके बाद बिहार ....

Mokama Murder : मोकामा विधानसभा चुनाव से पहले हिंसा की बड़ी घटना ने बिहार की सियासत को हिला दिया है। जनसुराज और जदयू समर्थकों की झड़प में राजद के पूर्व नेता दुलारचंद यादव की संदिग्ध मौत से इलाके में तनाव फैल गया है।

Mokama Murder : दुलारचंद के परिजनों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम,कहा - हम 48 घंटे का अल्टीमेटम दिए हैं, इसके बाद बिहार ....

31-Oct-2025 03:06 PM

By First Bihar

Mokama Murder : मोकामा विधानसभा सीट में मतदान से सात दिन पहले चुनावी तनाव ने अशांति का रूप ले लिया है। शुक्रवार को यहां जनसुराज और जदयू समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद एक मृत शरीर बरामद हुआ, जिसे स्थानीय पहचानकर्ता और परिवारजन जनसुराज के वरिष्ठ कार्यकर्ता दुलारचंद यादव बताते हैं। घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा दी है और स्थानीय राजनीति को झकझोर दिया है।पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाज़ी, वाहनों के क्षतिग्रस्त होने और जमकर संघर्ष की घटनाएं हुईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन क्षतिग्रस्त वाहन बरामद किए, जिनमें से एक में दुलारचंद यादव का शव मिला। शव मिलने की सूचना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए।दु


लारचंद के परिजनों और जनसुराज रहनुमाओं ने जदयू के प्रत्याशी और बाहुबली नेता अनंत सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है। इस आरोप के बाद दोनों पक्षों के समर्थकों में गहमागहमी और नाराजगी बढ़ गई है। दुलारचंद के पोते रविरंजन कुमार ने एक यूट्यूब चैनल के इंटरव्यू में कहा कि घटना की साजिश पूर्वनियोजित थी और अनंत सिंह ने सीधे-सीधे आदेश देकर हमला कराए जाने के निर्देश दिए थे। उस दौरान जनसुराज के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी भी मौजूद थे, जिन्होंने घटना का ब्योरा दिया और आरोप लगाया कि अनंत सिंह ने अपने समर्थकों को निशाना बनवाया।


पीयूष प्रियदर्शी ने बताया कि जब उनका काफिला और जदयू का काफिला रास्ते पर एक-दूसरे से गुज़र रहा था तब कथित तौर पर अनंत सिंह ने इशारे किए और कहा कि "ये पीयूष है, ज्यादा नेता बन रहा है — इसको मारो।" इसके बाद उनके मुताबिक प्राइवेट और सरकारी अंगरक्षक, साथ ही कई समर्थक निकले और हमला शुरू कर दिया। प्रतिरोध के दौरान गाड़ियों को धक्का देकर गिराने और तोड़फोड़ की कोशिशें हुईं; इसी बीच दुलारचंद बाहर आए तो उन पर गोली चलाई गई तथा उनके ऊपर थार/स्कॉर्पियो चढ़ाने का भी आरोप लगाया जा रहा है।र


वि रंजन का आरोप है कि यह सामान्य झड़प नहीं बल्कि योजनाबद्ध हत्या है। उन्होंने आगे कहा कि उनके परिवार के लोगों के खिलाफ पहले भी हत्या करवाई जा चुकी है। उनके पिता और चाचा की हत्या के पीछे भी वही लोग थे और अब उनके दादा की हत्या करवाई गई है। गुस्साए परिजनों ने बिहार सरकार और पुलिस प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। 


रविरंजन ने चेतावनी दी कि अगर न्याय नहीं मिला तो वे "कानून अपने हाथ में" लेने की बात कर रहे हैं और इसका राजनीतिक असर बड़ा होगा।जनसुराज के प्रत्याशी और मृतक के परिजन दोनों ने कहा कि उन्हें दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और न केवल गिरफ्तारी बल्कि कड़ी सजा की मांग है। एक ओर दुलारचंद के पोते ने अनंत सिंह को सीधे आरोपी ठहराया तो दूसरी ओर कुछ आरोपों में सूरजभान सिंह का नाम भी आया, जिस पर परिवार ने साफ़ इनकार किया और कहा कि यह आरोप बेबुनियाद हैं।


वहीं दुलारचंद यादव के पोते ने अनंत सिंह के आरोप कि हत्या सूरजभान सिंह ने कराई है को झूठ बताते हुए कहा कि सूरजभान सिंह ने हत्या नहीं कराई है अनंत सिंह ने सामने से कर्मवीर से गोली चलवाकर उनके दादा की हत्या करवाई है। उन्होंने कहा कि अनंत सिंह ने उनके पिता, उनके चाचा की भी हत्या करवाई थी और आज उनके दादा की भी हत्या करवा दी। दुलारचंद के पोते ने कहा कि, हम 48 घंटे का अल्टीमेटम दिए हैं। बिहार सरकार और प्रशासन को...उन्होंने आगे कहा कि वो छात्र नेता हैं और कानून अपने हाथ में ले लेंगे तो नीतीश कुमार भी बिहार को नहीं बचा पाएंगे...बिहार लहकेगा..बस 48 घंटे का समय हम दिए हैं। वहीं जनसुराज की प्रत्याशी और दुलारचंद यादव के पोते ने कहा कि अनंत सिंह को फांसी की सजा मिलना चाहिए फांसी की सजा के नीचे हम कोई मांग नहीं करते हैं।