Patna school closed : पटना में बढ़ती ठंड का असर: 5 जनवरी तक कक्षा पांच तक के सभी स्कूल बंद, ऊपरी कक्षाओं के लिए बदला समय Bihar State Women Commission : बिहार की महिलाओं पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे महिला मंत्री के हसबैंड , महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान ; सरकार से कार्रवाई की मांग Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल मुजफ्फरपुर पुलिस की नई पहल: अब थानों पर लगेगा जनता दरबार, SP ने सुनीं जन-समस्याएं Bihar News: बिहार का भ्रष्ट दारोगा 25 हजार घूस लेते हुआ गिरफ्तार, निगरानी ब्यूरो की टीम ने थाना गेट पर ही रंगे हाथ धर लिया
30-Oct-2025 03:02 PM
By First Bihar
Bihar Voter Service : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की है। आयोग ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि यदि उन्हें मतदान, मतदाता सूची, पहचान पत्र या किसी भी चुनाव संबंधी प्रक्रिया को लेकर कोई समस्या या शिकायत हो, तो वे सीधे हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क करें या ईसीआइनेट (ECI-Net) पोर्टल के माध्यम से अपने बूथ लेवल अधिकारी (BLO) से कॉल बुक कर समस्या का समाधान प्राप्त करें।
चुनाव आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि राष्ट्रीय संपर्क केंद्र (National Contact Centre - NCC) देशभर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एक केंद्रीय हेल्पलाइन के रूप में कार्य कर रहा है। यह सेवा टोल फ्री नंबर 1800-11-1950 पर उपलब्ध है, जो प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक संचालित होती है। इन केंद्रों में प्रशिक्षित अधिकारी मतदाताओं की हर प्रकार की दुविधा और शिकायतों का समाधान करते हैं।
इसके साथ ही, आयोग ने राज्य संपर्क केंद्र (State Contact Centre - SCC) और जिला संपर्क केंद्र (District Contact Centre - DCC) भी स्थापित करने के निर्देश जारी किए हैं। ये केंद्र पूरे वर्ष क्षेत्रीय भाषाओं में कार्य दिवसों के दौरान मतदाताओं की सहायता करेंगे। इस व्यवस्था का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी मतदाता को मतदान प्रक्रिया या चुनाव संबंधी जानकारी के लिए परेशान न होना पड़े।
चुनाव आयोग ने बताया कि सभी शिकायतें और प्रश्न अब राष्ट्रीय शिकायत सेवा पोर्टल (National Grievance Service Portal - NGSP 2.0) के माध्यम से दर्ज और ट्रैक किए जा सकते हैं। आयोग ने एक ऑनलाइन सुविधा भी शुरू की है, जिसके तहत मतदाता https://ecinet.eci.gov.in/homepage पर जाकर ‘Book a Call with BLO’ विकल्प के माध्यम से अपने क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी से कॉल बुक कर सकते हैं। इससे मतदाता अपने BLO से सीधे संपर्क कर सकते हैं और मतदान से संबंधित किसी भी दुविधा का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
आयोग ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी स्तरों पर चाहे वह मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO), जिला निर्वाचन अधिकारी (DEO) या अन्य निर्वाचन अधिकारी हों उन्हें प्राप्त शिकायतों का 48 घंटे के भीतर निपटारा करना होगा। इससे पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी।
इसके अतिरिक्त, मतदाता अपनी शिकायतें या सुझाव ईमेल के माध्यम से complaints@eci.gov.in पर भी भेज सकते हैं। आयोग ने बताया कि इस ईमेल पर प्राप्त सभी शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
इन व्यवस्थाओं के माध्यम से चुनाव आयोग का लक्ष्य मतदाताओं को अधिक सुविधाजनक, पारदर्शी और तकनीक आधारित सेवा प्रदान करना है, ताकि हर नागरिक बिना किसी परेशानी के अपने मताधिकार का उपयोग कर सके। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान यह प्रणाली मतदाताओं और चुनाव अधिकारियों के बीच सीधा संवाद स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगी।