Patna school closed : पटना में बढ़ती ठंड का असर: 5 जनवरी तक कक्षा पांच तक के सभी स्कूल बंद, ऊपरी कक्षाओं के लिए बदला समय Bihar State Women Commission : बिहार की महिलाओं पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे महिला मंत्री के हसबैंड , महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान ; सरकार से कार्रवाई की मांग Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल मुजफ्फरपुर पुलिस की नई पहल: अब थानों पर लगेगा जनता दरबार, SP ने सुनीं जन-समस्याएं Bihar News: बिहार का भ्रष्ट दारोगा 25 हजार घूस लेते हुआ गिरफ्तार, निगरानी ब्यूरो की टीम ने थाना गेट पर ही रंगे हाथ धर लिया
13-Nov-2025 07:28 AM
By First Bihar
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दो चरणों में मतदान संपन्न होने के बाद अब राज्य की जनता की निगाहें 14 नवंबर पर टिकी हैं, जब वोटों की गिनती होगी। राज्य की 243 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से एकसाथ शुरू होगी। सबसे पहले सर्विस वोटों (पोस्टल बैलेट) की गिनती की जाएगी, जिसके बाद सुबह 8:30 बजे से ईवीएम वोटों की गिनती शुरू होगी। चुनाव आयोग के अनुसार, इस बार राज्य में 67.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
इस बार की मतगणना में एक अहम बदलाव किया गया है। अब अंतिम दो चरणों की गिनती शुरू होने से पहले सर्विस वोटों की गिनती पूरी करनी होगी, ताकि मतगणना प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और व्यवस्थित रहे। चुनाव आयोग ने 46 मतगणना केंद्रों का गठन किया है, जहां सभी जिलों में सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रत्येक केंद्र पर मतगणना प्रेक्षक, सहायक निर्वाची पदाधिकारी और माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं।
गिनती के शुरुआती दो घंटे बाद यानी सुबह 10 बजे के आसपास पहले रुझान सामने आने लगेंगे, जबकि आधिकारिक परिणाम दोपहर बाद आयोग की वेबसाइट और बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) की वेबसाइट पर जारी होने शुरू होंगे। चुनाव आयोग का कहना है कि अंतिम नतीजे देर शाम तक आने की संभावना है। मतदाता अपने मोबाइल से वोटर हेल्पलाइन ऐप या वेबसाइट के जरिए किसी भी समय लाइव अपडेट देख सकेंगे।
हर मतगणना हॉल में इस बार 14+1 टेबल लगाई गई हैं 14 टेबल पर ईवीएम के वोटों की गिनती होगी और एक अतिरिक्त टेबल सहायक निर्वाची पदाधिकारी के लिए होगी। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सुपरवाइजर, एक सहायक और एक माइक्रो प्रेक्षक मौजूद रहेंगे। उम्मीदवार टेबलों की संख्या के अनुसार अपने काउंटिंग एजेंट नियुक्त कर सकते हैं। स्ट्रॉन्ग रूम (वज्रगृह) खोलने की प्रक्रिया निर्वाची पदाधिकारी, मतगणना प्रेक्षक, उम्मीदवारों और उनके अभिकर्ताओं की मौजूदगी में की जाएगी।
मतगणना केंद्रों पर मीडिया सेंटर भी बनाए गए हैं, जहां से लाइव अपडेट और परिणाम डिस्प्ले बोर्ड व माइकिंग सिस्टम के जरिए साझा किए जाएंगे। जिलास्तर पर प्रसारण की व्यवस्था की गई है ताकि मीडिया और जनता तक हर मिनट की जानकारी पहुंच सके।
सुरक्षा के लिहाज से मतगणना केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पहले घेरे में जिला सशस्त्र बल 100 मीटर की परिधि में तैनात रहेगा, दूसरे घेरे में बी-सैप (B-SAP) जवान प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की जांच करेंगे, जबकि तीसरे स्तर पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की तैनाती रहेगी। केंद्र के भीतर मोबाइल, कैलकुलेटर, कैमरा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूरी तरह रोक होगी।
मतगणना के दौरान अधिकृत गणना अभिकर्ता अपने साथ केवल फॉर्म 17C की प्रति, नोटपैड, पेन और जरूरी दस्तावेज ले जा सकेंगे। आयोग ने स्पष्ट किया है कि मतगणना पूरी तरह से सीसीटीवी निगरानी में होगी और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
जिला मतगणना स्थल
शेखपुरा जवाहर नवोदय विद्यालय, शेखपुरा
नालंदा नालंदा कॉलेज, बिहारशरीफ, नालंदा
पटना एएन कॉलेज, बोरिंग रोड, पटना
भोजपुर बाजार समिति, गोदाम, आरा, भोजपुर
बक्सर स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन गोदाम, बक्सर
कैमूर कृषि उत्पादन बाजार समिति, भभुआ, कैमूर
रोहतास कृषि उत्पादन बाजार समिति, सासाराम,
रोहतास
अरवल फतेहपुर संदा कॉलेज, फतेहपुर संदा, अरवल
जहानाबाद एसएस कॉलेज, जहानाबाद
औरंगाबाद एस सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद
गया जी गया कॉलेज, गया
बाजार समिति, चंदौती, गया
नवादा कन्हैया लाल साहू कॉलेज, नवादा
जिला मतगणना स्थल
पशिचम चंपारण मार्केटिंग यार्ड, बेतिया
पूर्वी चंपारण डॉयट कॉलेज, छतौनी, मोतिहारी
एमएस कॉलेज, मोतिहारी
शिवहर महात्मा गांधी नगर भवन
सीतामढी सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, डुमरा, सीतामढ़ी
मधुबनी आरके कॉलेज, मधुबनी
सुपौल बीएसएस कॉलेज, सुपौल
किशनगंज बाजार समिति, किशनगंज
सहरसा जिला बालक उच्च विद्यालय, सहरसा
जिला बालिका उच्च विद्यालय, सहरसा
दरभंगा बाजार समिति, शिवधारा, दरभंगा
मुजफ्फरपुर बाजार समिति, अहियापुर, मुजफ्फरपुर
समस्तीपुर समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर