Bigg Boss 19: विकेंड के वॉर के बाद बिग बॉस हाउस में बढ़ा ड्रामा, दो कंटेस्टेंट के बीच हुआ जमकर बवाल Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक और बड़ी सौगात, पटना में यहां बनेगा भव्य जेपी पार्क Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक और बड़ी सौगात, पटना में यहां बनेगा भव्य जेपी पार्क Pet Parenting in India: क्या इंसानों की ज़िंदगी में बच्चों की जगह ले रहे हैं पालतू जानवर? जानिए पेट पैरेंटिंग के पीछे की वजह... मुंगेर के असरगंज में 2.08 करोड़ से बनेगा विवाह भवन, सम्राट चौधरी ने दी योजना को मंजूरी Bihar News: बिहार के इन 21 जिलों में एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती, देखिए.. पूरी लिस्ट Bihar News: बिहार के इन 21 जिलों में एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती, देखिए.. पूरी लिस्ट India Currency Printing: नोट छापने के बावजूद भारत क्यों नहीं बन पा रहा समृद्ध देश? जानें वजह BIHAR ELECTION : आम आदमी पार्टी ने जारी की पहली सूची, 11 उम्मीदवारों का ऐलान, सभी सीटों पर चल रही तैयारी Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कितनी लगती है फीस, जानिए.. कैसे कर सकते हैं नॉमिनेशन?
06-Oct-2025 11:08 AM
By First Bihar
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो जाएगा। निर्वाचन आयोग आज शाम को 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, जिसमें इन तारीखों की घोषणा होगी। सूत्रों का कहना है कि एक या दो चरण में ही बिहार में चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में तीन चरणों में चुनाव कराए गए थे. पहले चरण में 28अक्टूबर को 71, दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 और तीसरे चरण में 7 नवंबर को विधानसभा की 78 सीटों पर वोटिंग हुई थी. मतगणना 10 नवंबर को कराई गई थी. इस बार 22 नवंबर से पहले चुनाव की प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी.
2020 विधानसभा चुनाव के शेड्यूल की बात करें तो पहले चरण 28 अक्टूबर को इन 71 सीटों पर हुई थी. ये हैं- कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया (एससी), बांका, कटोरिया (एसटी), बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़, लखीसराय, शेखपुरा, बारबीघा, मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी (एससी), पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बराहरा, आरा, अगियांव (एससी), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर, दुमरांव, रायपुर (एससी), मोहनिया (एससी), भाबुआ, चैनपुर, चेनारी (एससी), सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, देहरी, कराकट, अरवल, कुर्था, जेहानाबाद, घोसी, मखदूमपुर (एससी), गोह, ओबरा, नबी नगर, कुटुम्बा (एससी), औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज, (एससी), बाराचट्टी (एससी), बोध गया (एससी), गया टाउन, टीकरी, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, राजौली (एससी), हिसुआ, नवादा, गोबिंदपुर, वरसालीगंज, सिकंदरा (एससी), जमुई, झाझा, चकाई में वोट डाले गए थे.
बिहार चुनाव 2020 के दूसरे चरण (3 नवंबर) को इन 94 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे. ये हैं... नौतन, चनपटिया, बेतिया, हरसिद्धि (एससी), गोविंदगंज , केसरिया कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, श्योहर, सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर, बेलसंद, मधुबनी, राजनगर (एससी), झंझारपुर, फूलपरास, कुशेश्वर अस्थान (एससी), गौरा बौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, मीनापुर, कांति, बरुराज, पारू, साहेबगंज, बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचाइकोट, भोरे (एससी), हथुआ, सीवान, ज़िरादेई, दरौली (एससी), रघुनाथपुर, दरौंदा, बरहरिया, गोरियाकोठी, महराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मरहौरा, छपरा, गरखा (एससी), अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, राजा पाकर (एससी), राघोपुर, महनार, उजियारपुर, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसेरा (एससी), हसनपुर, चेरिया-बरियारपुर, बछवारा, तेघरा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी (एससी), अलौली (एससी), खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती (एससी), भागलपुर, नाथनगर, अस्थावन, बिहारशरीफ, राजगीर (एससी), इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारी (एससी) पर 03 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।
पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई थी. दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग और तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग कराई गई थी.