ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: अब 24 घंटे में बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन मंत्री श्रवण कमार ने एजेंसी को दिये सख्त निर्देश वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार बिहार: शहीद जवान अमिताभ बच्चन की प्रतिमा का अनावरण, पत्नी को नियुक्ति पत्र और 43 लाख की अनुग्रह राशि बिहार का दूसरा 'टारजन' दिलबर खान: 1 किलो दाल, 5 लीटर दूध और 50 रोटियों की खुराक से कर रहा हैरान करने वाले स्टंट बिहार पंचायत चुनाव 2026: आरक्षण और निर्वाचन प्रक्रिया पर निर्वाचन आयोग ने दी स्पष्ट जानकारी एक सिपाही ऐसा भी: घायल को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया, लोगों के साथ-साथ पुलिस कप्तान ने भी की तारीफ Indian Railways New Rule : रेलवे ने बदला रिजर्वेशन चार्ट का नियम, अब टिकट स्टेटस मिलेगा 10 घंटे पहले IAS Removal Process: कैसे पद से हटाए जाते है IAS अधिकारी, संतोष वर्मा मामले से जानिए पूरी डिटेल Bihar News: अदना सा JE के पास आय से 1.46 करोड़ की अधिक संपत्ति, निगरानी टीम भ्रष्ट अभियंता के ठिकानों पर कर रही छापेमारी vigilance bureau bihar : 5,000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ ASI, निगरानी ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई

पति और ससुरालवालों को नशीला लस्सी पिलाकर आशिक के साथ भागी बीवी, लाखों का गहना और कैश भी ले गई साथ

लड़की ने शादी के डेढ़ माह बाद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। घर के सभी सदस्यों को नशीला लस्सी पिला दिया और पूरा गहना और पैसा साथ ले गयी। अपने प्रेमी को घर पर बुलाया और उसके साथ बाईक से फरार हो गयी।

bihar

19-Jun-2025 04:04 PM

By First Bihar

DESK: निकाह के डेढ़ महीने बाद बीवी कीमती गहना और कैश लेकर अपने आशिक के साथ फरार हो गयी। इससे पहले उसने अपने शौहर और ससुरालवालों को लस्सी में नशीला पदार्थ मिलाकर पीने को दिया। लस्सी पीते ही परिवार के सभी सदस्य अचेतावस्था में हो गये। जिसके बाद महिला ने अपने आशिक को घर पर बुलाया और बाइक पर बैठकर प्रेमी के साथ नौ दो ग्यारह हो गयी। लेकिन कहते हैं ना कोई जुर्म करते समय कुछ ना कुछ गलती हो जाती है, तो वही गलती इस महिला से हो गयी। 


उसे नहीं पता था कि पड़ोसी के घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। जैसे ही वो घर से निकलकर अपने आशिक के साथ बाइक पर बैठकर वहां से फरार हुई। जिसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। अगली सुबह जब पति सहित घर के सभी सदस्यों को होश आया तब उन्होंने घर की बहू को चारों ओर ढूंढा लेकिन कोई अता पता नहीं चल सका। घरवालों ने जब आलमीरा देखा तो उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात और कैश गायब थे। तब यह समझते देर नहीं लगी कि यह सब कारस्तानी उसकी बहू की है। घटना बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की है जहां नगर थाना क्षेत्र के सरावा गांव में नवविवाहिता ने पति और पूरे परिवार को लस्सी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जब परिवार के सभी सदस्यों को होश आया और पड़ोसी के घर जब सीसीटीवी फुटेज देखने गये तो हैरान रह गये। 


घर के बड़े बेटे आरिफ ने पुलिस को इस बात की सूचना दी और थाने में केस दर्ज कराया। आरिफ ने पुलिस को बताया कि उसका भाई सलमान कारपेंटर का काम करता है। 25 अप्रैल को उसका निकाह लोनी निवासी एक लड़की से हुई थी। उसी लड़की ने शादी के डेढ़ माह बाद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। घर के सभी सदस्यों को नशीला लस्सी पिला दिया और पूरा गहना और पैसा साथ ले गयी। अपने प्रेमी को घर पर बुलाया और उसके साथ बाईक से फरार हो गयी। आरिफ ने बताया कि 44 हजार 500 रुपये नगद और लाखों रुपये के जेवर लेकर वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी है। 


सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि रात करीब साढ़े 12 बजे वह बाइक पर अपने आशिक के साथ जा रही है। जब लड़की के घर वालों को फोन किया गया तब उन्होंने भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पीड़ित परिजनों ने लड़की और उसके प्रेमी के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है..दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही दोनों आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। इस घटना से लड़की के पति और ससुरालवाले काफी सदमें में है। घर से लाखों रूपये का गहना और कैश तो चोरी हो ही गया। साथ ही उसे चुराने वाली बहू भी अपने आशिक के साथ फरार हो गयी।