पूर्व IPS अधिकारी पर भड़के तेज प्रताप, पटना के सचिवालय थाने में दर्ज कराया FIR बिहार में VVIP गाड़ियों पर TOLL TAX खत्म, परिवहन विभाग ने जारी किया यह निर्देश विधानसभा सत्र के बीच यूरोप चले गए तेजस्वी यादव? शिवानंद तिवारी के आरोप से बिहार की सियासत गरमाई, कहा...मैदान छोड़ दिया मंदिरों की तरह मदरसों और मस्जिदों में भी लगाए जाएं CCTV कैमरे, संसद में बोले रामायण के ‘राम’ जमुई में बालू का अवैध खनन जारी, प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल CHAPRA: ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से छपरा के लाल की मौत, गुजरात पुलिस में थे तैनात कमरिया गोले-गोले-गोले-डोले राजा जी: शराब की बोतल और डांसर का जलवा, नगर निगम के डिप्टी मेयर का वीडियो वायरल एयरपोर्ट निर्माण पर ग्रहण: केंद्र सरकार ने बिहार के इस जिले में हवाई अड्डा बनाने से किया इनकार, सामने आई यह बड़ी वजह एयरपोर्ट निर्माण पर ग्रहण: केंद्र सरकार ने बिहार के इस जिले में हवाई अड्डा बनाने से किया इनकार, सामने आई यह बड़ी वजह Bihar Bhumi: बिहार में जमीन की ई-मापी की निगरानी होगी सख्त, समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अमीनों के कार्य की मांगी रिपोर्ट
04-Dec-2025 04:47 PM
By First Bihar
DESK: एक महिला को सुंदर बच्चों से एलर्जी थी। उसे ऐसे बच्चों से जलन होती थी जो उसे अपने बच्चों से ज्यादा सुंदर लगते थे। ऐसे बच्चे को वह मौत की नींद सुला देती थी। इस महिला ने तो अपने बच्चे को भी नहीं छोड़ा। अभी तक 4 बच्चों की हत्या कर दी। हरियाणा के पानीपत जिले से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है।
34 वर्षीय महिला पूनम ने अपने 3 साल के बेटे सहित 4 मासूम बच्चों की हत्या कर दी। आरोपी ने खुद अपना जुर्म कबूला है। उसने बताया कि वो उसी बच्चों को निशाना बनाती थी जो उसके अपने बच्चे से 'ज्यादा सुंदर और आकर्षक' दिखते थे। उसने ऐसे 3 बच्चों को मौत की नींद सुला दिया। जब उसे लगा कि कही उसके अपने बेटे ने तो ऐसा करते नहीं देखा लिया यह सोच उसने अपने कलेजे के टुकड़े को भी मार डाला। मामले का खुलासा तब हुआ जब एक शादी समारोह के दौरान 6 साल की एक बच्ची की संदिग्ध मौत हो गयी। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि 34 साल की पूनम नामक महिला ने पिछले 2 साल में चार बच्चों की हत्या कर चुकी है। जिसमें उसका अपना बेटा भी शामिल है, जिसकी उम्र 3 साल थी।
बताया जाता है कि 1 दिसंबर को पुलिस को यह सूचना मिली थी कि नौल्था गांव में शादी समारोह के दौरान 6 वर्षीय बच्ची विधि एक प्लास्टिक के टब में डूबी मिली थी। मामला संदिग्ध लगने के बाद परिजनों ने थाने में केस दर्ज कराया। जिसके बाद शादी में शामिल सभी लोगों से पूछताछ की गयी। मृतका विधि की मौसी पूनम से जब पुलिस ने पूछताछ की तब उसका बयान संदिग्ध लगा। पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तब उसने पुलिस के सामने सच उगल दिया। उसने बताया कि उसके हाथों चार बच्चों की हत्या हुई है। खुद उसने अपने बेटे को मार डाला। पहले उसने भावर गांव में रहने वाली अपनी भाभी की बेटी की हत्या 2023 में कर दी थी। 9 साल की इशिका की हत्या पानी की टंकी में डुबोकर कर दी थी। तब परिवार के लोगों ने इसे दुर्घटना मान लिया था।
इशिका की हत्या के बाद उसने अपने 3 साल के बेटे शुभम की हत्या इसलिए कर दी कि उसे लगने लगा कि कही उसके बेटे ने इशिका को मारते तो नहीं देख लिया। इसी संदेह से बचने के लिए उसने अपने कलेजे के टुकड़े को पानी की टैंक में डूबाकर जान ले ली। ऐसा कर उसके हाथ भी नहीं कांपे। उसकी बातें सुन कर पुलिस भी हैरान रह गयी। फिर उसने बताया कि अपने मायके सिवाह गांव में उसने चचेरे भाई की 6 साल की बेटी जिया को भी प्लास्टिक के टब में डूबो कर मार डाला। जिया की हत्या इसलिए किया कि वह उसे अपने बेटे से ज्यादा सुंदर लग रही थी।
फिर इसे पुनम ने दुर्घटना का रुप दे दिया। फिर नौल्था में एक शादी समारोह में जब पुनम गई थी तब वहां भी 6 साल की निधि को टब में डुबोकर मार डाला। किसी को भी यह शक नहीं हुआ कि पुनम ने इन बच्चों की हत्या की है। जब इस बात का खुलासा हुआ तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी पूनम को ऐसे बच्चों से जलन होती थी जो उसे अपने बच्चों से ज्यादा सुंदर लगते थे। गिरफ्तार पूनम को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। अब चारों बच्चों की हत्या की जांच फिर से की जा रही है। पुलिस फिलहल आगे की कार्रवाई में जुटी है।