ब्रेकिंग न्यूज़

India Pakistan: शहबाज शरीफ ने खोली खुद की पोल, माना भारत की मिसाइलों ने कर दी थी पैंट गीली, बंकर में जा छिपा था उनका कायर जनरल Sukanya Samriddhi Yojana: 833 रुपये में बेटी के सपनों को पंख दें... जानिए Sukanya Samriddhi Yojana कैसे बना सकती है आपके परिवारों का भविष्य? Bihar News: 470 करोड़ खर्च यहाँ बनाया जाएगा रेलवे का विशेष पुल, अब ट्रेन के ऊपर से फर्राटे मारेगी दूसरी ट्रेन Crime News: शिक्षिकाओं की पिटाई से मासूम की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ बर्बरता का खुलासा Shocking love story: 60 साल का वकील डॉक्टर की पत्नी को लेकर हुआ फरार , बोला- बचपन का प्यार है! India Pakistan: खौफ में जी रही पाकिस्तानी सेना, आर्मी हेडक्वार्टर को अब रावलपिंडी से हटाने की तैयारी 1st Bihar का फिर बजा डंका...ठेकेदार से मिलकर करोड़ों के भ्रष्टाचार में RCD के 'अधीक्षण-कार्यपालक अभियंता' सस्पेंड, हमने 25 दिसंबर को ही बड़े खेल का किया था खुलासा Bihar News: लापरवाही या मनमानी? करोड़ों की लागत से बनी सदर अस्पताल बिल्डिंग हो रही बर्बाद, विभाग बिल्कुल मौन Patna Pink Bus: महिलाओं के लिए पटना में शुरू हुई VIP बस सेवा! इतना सस्ता किराया कि यकीन नहीं होगा! Bihar Jharkhand Trains Cancelled: बिहार-झारखंड रुट की ये ट्रेनें 12 दिनों तक बंद, जानें वजह...

भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा, बोले पीएम मोदी..अब हम अपने तरीके से जवाब देंगे

पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए भारत ने आतंक के हेडक्वार्टर को उजाड़ दिया। भारत के इस हमले में 100 से अधिक खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया।

PM Modi Address to Nation:

12-May-2025 09:15 PM

By First Bihar

PM Modi Address to Nation: सोमवार की देर शाम देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के तरफ से गुहार लगाई गई। पाकिस्तान की तरफ से जब यह कहा गया कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और कार्रवाई नहीं की जाएगी। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है। ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है। एक नया पैमाना तय कर दिया है। भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। अब हम अपने तरीके से जवाब देंगे। हर उस जगह जाकर कठोर कार्रवाई करेंगे जहां से आतंकी निकलते हैं। 


22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने बेकसूर 26 सैनानियों को एके-47 से भून डाला था। परिवार के सामने इस वारदात को आतंकियों ने अंजाम दिया था। इस घटना के खिलाफ भारत और पाकिस्तान के बीच 7 मई से 10 मई सैन्य गतिविधियां चली। आखिरकार भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया। 4 दिनों तक सैन्य गतिविधियों के बाद युद्ध विराम हुआ। सीजफायर के दो दिन बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने सबसे पहले भारतीय सेना को सलामी दी। कहा कि भारत की पराक्रमी सेना, अर्द्धसैनिक बल और वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की तरफ से सेल्यूट करता हूं।  


पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार करने की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया। भारतीय सेना ने मिसाइल से पाकिस्तान पर हमला कर दिया। जिससे पाकिस्तानी वायु सेवा के एयरवेज को भारी नुकसान पहुंचा। इस एयरवेज पर पाकिस्तान को बहुत घमंड था। भारत ने पहले तीन दिनों में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया जिसका अंदाजा भी नहीं था। भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने का रास्ता खोजने लगा। पाकिस्तान दुनियाभर में तनाव कम करने के लिए गुहार लगा रहा था और बुरी तरह पीटने के बाद इसी मजबूरी में 10 मई की दोपहर को पाकिस्तान ने हमारे DGAO से संपर्क किया लेकिन जब तक आतंकवाद के इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर हम तबाह कर चुके थे। आतंकियों को मौत के घाट उतार चुके थे। पाकिस्तान के सीने में बसाए गए आतंक के अड्डो को हमने खंडहर बना दिया था।


पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का वह घिनौना सच देखा है। जब मारे गए आतंकी को विदाई देने पाकिस्तानी सेना के बड़े-बड़े ऑफिसर्स मौजूद रहे। हम भारत और अपने नागरिकों को किसी भी खतरे से बचने के लिए लगातार निर्णायक कदम उठाते रहे हैं। युद्ध के मैदान पर हमने हर बार पाकिस्तान को धूल चटाई है। इस बार ऑपरेशन सिंदूर ने नया आयाम जोड़ा है। हमने पाकिस्तान में अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया। इस ऑपरेशन के दौरान हमारे मेड इन इंडिया हथियारों के ऊपर मान्यता सिद्ध हमारी एकता हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। यह युग युद्ध का नहीं है लेकिन यह युग आतंकवाद का भी नहीं है। यह एक बेहतर दुनिया की गारंटी है।


पाकिस्तानी फौज पाकिस्तान की सरकार जिस तरह आतंकवाद को शरण दे रहे हैं, वह एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा। पाकिस्तान को अगर बचाना है तो आतंकवाद का सफाई करना होगा। इसके अलावा शांति का कोई रास्ता नहीं है। खुन और पानी एक साथ नहीं बह सकता। अब यदि पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर ही बात होगी। अब पीओके पर बात होगी। आज बुद्ध पूर्णिमा है भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया है। शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है । हर भारतीय शांति से जी सके, विकसित भारत के सपने को पूरा कर सके, इसलिए भारत का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है। पिछले कुछ दिनों में भारत ने यही किया है। मैं भारतीय सेना को सैल्यूट करता हूं..भारत माता की जय 


उन्होंने कहा कि हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया। मैं उनकी वीरता, उनके साहस और उनके पराक्रम को आज समर्पित करता हूं। हमारे देश की हर माता, हर बहनों, देश के हर व्यक्ति को इसे समर्पित करता हूं। हमने आतंकवादियों के कायराना हरकतों का जवाब दिया। आतंकियों की करतूत ने देश को झकझोर दिया था। छुट्टियां मनाने पहलगाम गये मासूम निर्दोष नागरिकों को धर्म पुछकर उनके परिवार के सामने और उनके बच्चों के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। 


देश के सद्भाव को तोड़ने की कोशिश आतंकियों ने की थी। पीएम मोदी ने कहा कि मेरे लिये यह व्यक्तिगत रूप से बहुत बड़ी पीड़ा थी। इस आतंकी हमले के बाद सारा राष्ट्र, हर नागरिक, हर समाज, हर राजनीतिक दल एक स्वर में आतंकियों के खिलाफ कड़ी करवाई की मांग कर रहा था। हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारतीय सेना को पूरी छूट दे दी और आज हर आतंकी आतंक का हर संगठन यह जान चुका है कि हमारी बहनों, बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है?


PM मोदी ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' सिर्फ नाम नहीं, यह देश के कोटि-कोटि लोगों के भावनाओं का प्रतिबिंब है। 6 मई की देर रात और 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर उनके ट्रेंनिंग सेंटर्स पर सटीक प्रहार किया। आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है। लेकिन जब देश एकजुट होता है, नेशन फर्स्ट की भावना से भरा होता है, राष्ट्र सर्वोपरि होता है, तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं और परिणाम लाकर दिखाया जाता है। तब पाकिस्तान में आतंकी अड्डे पर भारत ने हमला बोला।


पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए भारत ने आतंक के हेडक्वार्टर को उजाड़ दिया। भारत के इस हमले में 100 से अधिक खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया। आतंक के बहुत सारे आका बीते 3 दशकों से खुलेआम पाकिस्तान में घूम रहे थे, जो भारत के खिलाफ साजिश किया करते थे, उन्हें भारत में एक झटके में खत्म कर दिया। भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान घोर हताशा और निराशा में घिर गया है, पाकिस्तान बौखला गया था, इसी बौखलाहट में पाकिस्तान ने एक और दुस्साहन किया। आतंक पर भारत की कार्रवाई का साथ देने के बजाय पाकिस्तान ने भारत पर ही उल्टा हमला करना शुरू कर दिया।


पाकिस्तान ने हमारे स्कूलों, कॉलेजों, गुरुद्वारा, मंदिरों और नागरिकों के घरों को निशाना बनाया लेकिन वो खुद बेनकाब हो गया। दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल भारत में भेजा लेकिन वो भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गया। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने खुले आसमान में ही पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल को नष्ट कर दिया।