ब्रेकिंग न्यूज़

Plane Crash: करीब 50 लोगों को लेकर जा रहा विमान क्रैश, सभी लोगों के मारे जाने की आशंका Plane Crash: करीब 50 लोगों को लेकर जा रहा विमान क्रैश, सभी लोगों के मारे जाने की आशंका Patna News: विधानसभा घेराव को निकले NSUI कार्यकर्ताओं का हंगामा, पुलिस से झड़प के बाद वाटर कैनन का इस्तेमाल Patna News: विधानसभा घेराव को निकले NSUI कार्यकर्ताओं का हंगामा, पुलिस से झड़प के बाद वाटर कैनन का इस्तेमाल ED Raid on Anil Ambani Group: अनिल अंबानी पर ED का शिकंजा, मुंबई से लेकर दिल्ली तक 50 ठिकानों पर छापेमारी से हड़कंप ED Raid on Anil Ambani Group: अनिल अंबानी पर ED का शिकंजा, मुंबई से लेकर दिल्ली तक 50 ठिकानों पर छापेमारी से हड़कंप Bihar News: डिलिवरी ब्वॉय की मौत पर परिवार को 4 लाख तक की मदद, बिहार सरकार का बड़ा फैसला Bihar Assembly Monsoon session: बिहार विधान परिषद के बाहर विपक्ष का जोरदार हंगामा, आज भी काली साड़ी में सदन पहुंची राबड़ी देवी Bihar Assembly Monsoon session: बिहार विधान परिषद के बाहर विपक्ष का जोरदार हंगामा, आज भी काली साड़ी में सदन पहुंची राबड़ी देवी Bihar Railway: राज्य में रेलवे विकास को मिली नई गति, 50 से अधिक परियोजनाओं पर खर्च किए जा रहे ₹86 हजार करोड़

Bihar Crime News: अंडा खाने के दौरान विवाद में दो लोगों की हत्या, एक गिरफ्तार

Bihar Crime News: भोजपुर के रतनाढ़ में अंडा दुकान पर चखना-सिगरेट के विवाद में चंदन यादव और सोनू की गोली मारकर हत्या। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया, जांच जारी।

Bihar Crime News

04-Jun-2025 11:12 AM

By First Bihar

Bihar Crime News: बिहार के भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के रतनाढ़ गांव में मंगलवार देर शाम अंडा खाने के मामूली विवाद में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतकों की पहचान मांझिल यादव उर्फ चंदन यादव (38) और मो. सोनू के रूप में हुई है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।


मंगलवार शाम करीब 7:35 बजे रतनाढ़ गांव में सतीश साह की अंडा दुकान के पास मो. सोनू अपने कुछ दोस्तों के साथ मोबाइल पर आईपीएल का फाइनल मैच देख रहा था। उसी समय चंदन यादव अपने दोस्तों के साथ दुकान पर पहुंचा और सोनू से चखना और सिगरेट लाने को कहा। सोनू के मना करने पर दोनों पक्षों में गाली-गलौज शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर चंदन और उसके दोस्तों ने सोनू को धक्का देकर उसके सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


इसके बाद सोनू के दोस्तों ने जवाबी कार्रवाई में कमर से पिस्टल निकाली और चंदन को पहले पेट में गोली मारी। जख्मी हालत में भाग रहे चंदन को दौड़ाकर दो और गोलियां मारी गईं, जिससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई। चंदन को एक गोली दाहिने सीने, एक दाहिने जांघ और एक पैर में लगी थी।


बताते चलें कि चंदन यादव बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में काम करता था और अपने बेटे के जन्मदिन के लिए आठ दिन पहले गांव आया था। जन्मदिन के अवसर पर घर में पूजा-पाठ और धूमधाम से उत्सव हुआ था। चंदन अपने पांच भाइयों और दो बहनों में चौथे स्थान पर था। उसकी पत्नी रीता देवी की छह महीने पहले डिलीवरी के दौरान मृत्यु हो गई थी। दूसरी ओर, सोनू ने हाल ही में इंटर की पढ़ाई पूरी की थी।


चंदन के छोटे भाई कुंदन यादव ने बताया, “भइया बेटे के जन्मदिन के लिए बेंगलुरु से आए थे। मंगलवार रात दोस्तों के साथ अंडा खाने गए थे। दुकान पर गाली-गलौज कर रहे लोगों को मना करने पर विवाद हुआ और कल्लू मियां, उनके दो बेटों और दोस्तों ने मिलकर भइया को तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी।”


सोनू के पिता कल्लू मियां ने बताया, “मेरा बेटा दुकान पर मैच देख रहा था। चंदन और उसके दोस्तों ने उससे चखना और सिगरेट लाने को कहा। सोनू के मना करने पर गाली-गलौज हुई। विरोध करने पर चंदन और उसके दोस्तों ने सोनू को गोली मार दी।” 


घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर एसपी राज, एएसपी परिचय कुमार, गड़हनी थानाध्यक्ष रणबीर कुमार और आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया। एएसपी परिचय कुमार ने बताया, “आपसी विवाद में दोनों पक्षों से गोलीबारी हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हुई है। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है और घटना में इस्तेमाल हथियार बरामद किया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है।” 


रिपोर्ट: राकेश कुमार, आरा