Ration Card : 1 नवंबर से राशन कार्ड में बड़ा बदलाव: डिजिटल DBT, पौष्टिक राशन और 8 प्रमुख लाभ New Rules From 1st November: आज से बदल गया यह नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर; जानिए पूरी डिटेल Bihar Board : बिहार बोर्ड ने घोषित की इंटर और मैट्रिक सेंट-अप परीक्षा 2026 की तिथियां, मुख्य परीक्षा के लिए अनिवार्य होगी 75% उपस्थिति Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन PM मोदी के बिहार आगमन से कितना बदल सकता है समीकरण; इस इलाके में गूंजेगी आवाज तो किसे होगा फायदा? Mokama Murder Case : 'हथियार जमा कराए...', मोकामा हत्याकांड के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, कहा - लॉ एंड ऑडर पर सख्ती बरतें Bihar election update : दुलारचंद यादव हत्याकांड का बाढ़ और मोकामा चुनाव पर असर, अनंत सिंह पर एफआईआर; RO ने जारी किया नया फरमान Justice Suryakant: जस्टिस सूर्यकांत बने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश, इस दिन लेंगे शपथ Bihar News: अब बिहार से भी निकलेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जलवा दिखाने वाले धावक, इस शहर में तैयार हुआ विशेष ट्रैक Dularchand Yadav case : मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड में चौथा FIR दर्ज ! अनंत सिंह और जन सुराज के पीयूष नामजद; पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब बदलेगा माहौल Bihar Election 2025: "NDA ही कर सकता है बिहार का विकास...", चुनाव से पहले CM नीतीश का दिखा नया अंदाज, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर किया वोट अपील
02-Mar-2025 03:49 PM
By First Bihar
Patna High Court Group C Vacancy 2025 : पटना हाई कोर्ट ने ग्रुप C की बहाली निकाली है। इसे लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गयी है। भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 171 नियमित मजदूर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पटना हाई कोर्ट द्वारा यह भर्ती बिहार सरकार के वेतन मैट्रिक्स के अनुसार लेवल -1 (₹14,800/- से ₹40,300/- तक) के वेतनमान पर की जा रही है। इसमें निर्धारित वेतन के अतिरिक्त सरकारी भत्ते भी दिए जाएंगे। यह एक सुनहरा अवसर उन उम्मीदवारों के लिए जो कोर्ट में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं।
हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल बिहार के मूल निवासियों को ही मिलेगा। अन्य राज्यों के सभी वर्गों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में ही आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च 2025 है।
मजदूर ग्रुप-सी के कुल पद 171 है जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 74 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 31, अनुसूचित जाति के लिए 27, अनुसूचित जनजाति के लिए 2 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 20 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 17 पद पर बहाली की जाएगी।
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास या 12वीं पास निर्धारित है। साइकिल चलाने आती हो।
वेतनमान : 14800-40300
आयु सीमा : न्यूनतम आयु 18 वर्ष। अधिकतम वर्गानुसार 37/40/ 42/47 वर्ष निर्धारित।
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा, साइकिलिंग टेस्ट, कौशल परीक्षण और साक्षात्कार के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण और साक्षात्कार में सफलता प्राप्त करनी होगी।
इन जिलों में परीक्षा केंद्र : मुजफ्फरपुर, नालन्दा, नवादा, पटना, पूर्णिया, सारण,औरंगाबाद, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गया,वैशाली, जहानाबाद
आवेदन करने की प्रक्रिया
पटना उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट (https://patnahighcourt.gov.in) को ओपेन करें। होमपेज पर नोटिस का विकल्प दिखाई देगा। इसके अंदर 'Advertisement regarding Regular Mazdoor Recruitment Examination, 2025' नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिखाई देगा। नोटिफिकेशन पर क्लिक कर इसका PDF डाउनलोड कर लें। आवेदन करने से पहले इसे अच्छी तरह पढ़कर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें।
नोटिफिकेशन में दिए गए लिंक (https://phc-recr uitment.com) पर जाएं। नए पेज पर रजिस्ट्रेशन से संबंधित मांगी गई जानकारियां दर्ज करें और अंत में ‘सेव एंड रजिस्टर’ पर क्लिक कर दें। रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर अभ्यर्थियों को यूजर आईडी प्राप्त हो जाएगी। आवेदन पत्र भरने के लिए फिर से होमपेज पर आएं। ‘लॉग इन/ अप्लाई’ के विकल्प पर क्लिक करें। या नोटिफिकेशन के सामने दिए गए ‘अप्लाई’ के लिंक पर क्लिक करें।
नए पेज पर रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त यूजर आईडी दर्ज करें और अपनी रजिस्टर्ड ईमेल-आईडी दर्ज कर ‘लॉगइन’ पर क्लिक करें। आवेदन पत्र खुल जाएगा। जिसमें मांगी जा रही जानकारी को दर्ज करें। शुल्क का भुगतान करने के बाद अंत में कैप्चा देने के बाद आवेदन को सब्मिट करें। पटना हाई कोर्ट के ग्रुप सी परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, भाषा ज्ञान और अन्य विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों को व्यावहारिक परीक्षा देनी होगी, जिसमें उनके कौशल का परीक्षण किया जाएगा। अंतिम चरण में अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जाएगा, जिसमें उनकी योग्यता और ज्ञान को परखा जाएगा। पूरी जानकारी के लिए नीचे लींक लिखे पटना हाई कोर्ट में ग्रुप सी की बहाली पर क्लीक करें।