Future Jobs: AI से बढ़ा नौकरी का संकट! जानिए आने वाले समय में किन 25 जॉब्स की डिमांड होगी सबसे ज्यादा, जानें पूरी खबर Bihar Assembly Session : विधानसभा का सत्र एक से पांच दिसंबर तक, नवनिर्वाचित विधायकों का होगा शपथ ग्रहण Bihar Cabinet 2025: बिहार के युवाओं को नीतीश सरकार की बड़ी सौगात, जल्द शुरु होगा यह काम; कैबिनेट से मिली मंजूरी Bihar Cabinet Decisions : नीतीश कैबिनेट में 6 एजेंडों पर लगी मुहर, जानिए कैसे होगा आमलोगों को फायदा; अब आपको भी इस तरह सीधे मिलेगा रोजगार Bihar Cabinet 2025: बिहार में 25 जगहों पर चीनी मील, अगले कुछ महीनों बाद शुरू होगा काम; सरकार ने कर ली तैयारी... Bihar News: इन 11 शहरों में सेटेलाइट - ग्रीनफील्ड टाउनशिप, पहली कैबिनेट में नीतीश सरकार ने लिया फैसला, ये इलाके बनेंगे सुंदर.... Bihar Jobs : नीतीश सरकार का आदेश, जल्द मिलेगा इतने युवाओं को रोजगार; नई सरकार ने शुरू किया तेज काम Bihar Cabinet Meeting : बिहार कैबिनेट की पहली बैठक में लिया गया बड़ा फैसला, 6 एजेंडों पर लगी मुहर; खुलेंगे नई चीनी मिल East Central Railway project : पटना से मोकामा तक रेलवे पार्किंग में बड़ा बदलाव, 21,500 वाहनों की सुविधा वाला प्रस्ताव तैयार Vastu Tips: इन चीजों को दूसरों के साथ कभी नहीं करना चाहिए शेयर, वरना झेलनी पड़ सकती है ये परेशानियां
25-Nov-2025 09:38 AM
By First Bihar
Success Story: प्यार का खुमार अगर किसी पर चढ़ जाए तो लोग असंभव को भी संभव कर देते हैं। सूरत के मशहूर कपल मोहित कलुभाई गढ़िया और प्रिया गढ़िया की कहानी इसी बात का जीता-जागता उदाहरण है। इनकी कहानी शार्क टैंक इंडिया से फेमस हो गई और भारत की फैशन इंडस्ट्री में उनकी पहचान बन गई। यह कपल “राजा रानी कुतूर एंड कोचिंग सेंटर” का संचालन करता है और छोटी शुरुआत से आज बड़ी उपलब्धियों तक पहुँच चुका है।
कैसे शुरू हुई मोहित और प्रिया की प्रेम कहानी?
साल 2014 में मोहित की भाभी ने उन्हें किराए के कपड़े का बिजनेस जॉइन करने की सलाह दी। मोहित ने हां कर दी और भाभी के साथ बुटीक चलाने लगे। शुरुआती दौर में कपड़ों की बारीकियों की जानकारी न होने के कारण मोहित ने टेलरिंग इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया। वहां 70 लड़कियों के बीच अकेले लड़के के रूप में मोहित की मुलाकात प्रिया से हुई और दोनों का प्यार धीरे-धीरे शादी में बदल गया। बाद में दोनों ने सूरत के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन में पढ़ाई की। यहां उन्हें महसूस हुआ कि बड़े इंस्टिट्यूट सिर्फ ड्रॉइंग सिखाते हैं और छोटे इंस्टिट्यूट तकनीकी ट्रेनिंग नहीं दे पाते। यही विचार उन्हें अपना कोचिंग सेंटर खोलने के लिए प्रेरित किया।
राजा रानी कुतूर एंड कोचिंग सेंटर की शुरुआत
साल 2021 में मोहित और प्रिया ने राजा रानी कुतूर एंड कोचिंग सेंटर शुरू किया। उनका उद्देश्य केवल सिलाई-कटाई सिखाना नहीं था, बल्कि हर स्टूडेंट के अंदर क्रिएटिविटी और नई सोच पैदा करना था। वे चाहते थे कि किसी भी बैकग्राउंड का व्यक्ति फैशन इंडस्ट्री में अपना करियर बना सके। कोचिंग सेंटर में 4 महीने का पूरा कोर्स 37,500 रुपये में उपलब्ध है, जबकि उनकी सबसे पॉपुलर ट्रायल ब्लाउज क्लास महज 4,000 रुपये में सिखाई जाती है। यह सेंटर ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से क्लासेस देता है, जिससे गुजरात के बाहर भी हजारों स्टूडेंट्स जुड़ चुके हैं।
सोशल मीडिया और ब्रांड वैल्यू
मोहित और प्रिया ने सोशल मीडिया का भी बेहतरीन उपयोग किया है। उनके इंस्टाग्राम पर 16 लाख फॉलोअर्स, यूट्यूब पर 3.3 लाख सब्सक्राइबर्स और फेसबुक पर 42 हजार फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपने ब्रांड की पहुँच को व्यापक बनाया और फैशन ट्रेनिंग में नए स्टैंडर्ड स्थापित किए।
कमाई और व्यवसाय में वृद्धि
मोहित और प्रिया की मेहनत का परिणाम भी साफ दिख रहा है। साल 2022-23 में इनकी कमाई 78 लाख रुपये थी, जबकि साल 2023-24 में बिक्री बढ़कर 2 करोड़ रुपये हो गई। अब ये कपल अगले प्रोजेक्ट के लिए तैयारी कर रहा है, जिसमें 70 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स जुड़ने का लक्ष्य है और टारगेट 6 करोड़ रुपये की कमाई का रखा गया है।
मोहित और प्रिया की कहानी हर उस इंसान के लिए प्रेरणादायक है जो अपना बिजनेस शुरू करना चाहता है। यह कहानी सिखाती है कि हिम्मत, प्यार, हार न मानने की आदत और सपने की दृढ़ता से कोई भी मुश्किल रास्ता आसान हो सकता है। उनके बिजनेस मॉडल, सोशल मीडिया मार्केटिंग और व्यक्तिगत लगन की वजह से उनका नाम फैशन इंडस्ट्री और स्टार्टअप दुनिया में चमक रहा है।