Tejashwi Yadav : तेजस्वी यादव को 25 जनवरी को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, राजद में हो सकता है बड़ा संगठनात्मक बदलाव Bihar crime : बिहार में 6 नए फॉरेंसिक लैब, अपराधियों की उल्टी गिनती शुरू; पढ़िए किन चीजों में मिलेगी बड़ी मदद Nitin Nabin: नितिन नबीन के बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पटना में जश्न, बिहार प्रदेश कार्यालय में आतिशबाजी Nitin Nabin: नितिन नबीन के बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पटना में जश्न, बिहार प्रदेश कार्यालय में आतिशबाजी Vande Bharat Sleeper Express : देश की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का परिचालन का डेट तय, बिहार होकर गुजरेगी लेकिन ठहराव नहीं Bihar News: बिहार के इस इलाके में प्रस्तावित पुल का निर्माण रद्द होने पर उबाल, सैकड़ों लोग सड़क पर उतरे बिहार में अपराधियों का तांडव: 20 घंटे के भीतर बैक टू बैक हत्या की तीन वारदात से हड़कंप, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल Bihar murder news : ग्रामीण डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, घर के पास बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम viral video DGP : वर्दी में बेशर्मी! कानून के रखवाले DGP का अश्लील वीडियो वायरल, पूरा महकमा शर्मसार Patna hostel murder : पटना के होस्टल्स में खौफ ? 15 वर्षीय छात्रा की हत्या, परफैक्ट गर्ल्स पीजी में हुआ बड़ा कांड; परिजनों ने बताया पूरा सच
25-Nov-2025 09:38 AM
By First Bihar
Success Story: प्यार का खुमार अगर किसी पर चढ़ जाए तो लोग असंभव को भी संभव कर देते हैं। सूरत के मशहूर कपल मोहित कलुभाई गढ़िया और प्रिया गढ़िया की कहानी इसी बात का जीता-जागता उदाहरण है। इनकी कहानी शार्क टैंक इंडिया से फेमस हो गई और भारत की फैशन इंडस्ट्री में उनकी पहचान बन गई। यह कपल “राजा रानी कुतूर एंड कोचिंग सेंटर” का संचालन करता है और छोटी शुरुआत से आज बड़ी उपलब्धियों तक पहुँच चुका है।
कैसे शुरू हुई मोहित और प्रिया की प्रेम कहानी?
साल 2014 में मोहित की भाभी ने उन्हें किराए के कपड़े का बिजनेस जॉइन करने की सलाह दी। मोहित ने हां कर दी और भाभी के साथ बुटीक चलाने लगे। शुरुआती दौर में कपड़ों की बारीकियों की जानकारी न होने के कारण मोहित ने टेलरिंग इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया। वहां 70 लड़कियों के बीच अकेले लड़के के रूप में मोहित की मुलाकात प्रिया से हुई और दोनों का प्यार धीरे-धीरे शादी में बदल गया। बाद में दोनों ने सूरत के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन में पढ़ाई की। यहां उन्हें महसूस हुआ कि बड़े इंस्टिट्यूट सिर्फ ड्रॉइंग सिखाते हैं और छोटे इंस्टिट्यूट तकनीकी ट्रेनिंग नहीं दे पाते। यही विचार उन्हें अपना कोचिंग सेंटर खोलने के लिए प्रेरित किया।
राजा रानी कुतूर एंड कोचिंग सेंटर की शुरुआत
साल 2021 में मोहित और प्रिया ने राजा रानी कुतूर एंड कोचिंग सेंटर शुरू किया। उनका उद्देश्य केवल सिलाई-कटाई सिखाना नहीं था, बल्कि हर स्टूडेंट के अंदर क्रिएटिविटी और नई सोच पैदा करना था। वे चाहते थे कि किसी भी बैकग्राउंड का व्यक्ति फैशन इंडस्ट्री में अपना करियर बना सके। कोचिंग सेंटर में 4 महीने का पूरा कोर्स 37,500 रुपये में उपलब्ध है, जबकि उनकी सबसे पॉपुलर ट्रायल ब्लाउज क्लास महज 4,000 रुपये में सिखाई जाती है। यह सेंटर ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से क्लासेस देता है, जिससे गुजरात के बाहर भी हजारों स्टूडेंट्स जुड़ चुके हैं।
सोशल मीडिया और ब्रांड वैल्यू
मोहित और प्रिया ने सोशल मीडिया का भी बेहतरीन उपयोग किया है। उनके इंस्टाग्राम पर 16 लाख फॉलोअर्स, यूट्यूब पर 3.3 लाख सब्सक्राइबर्स और फेसबुक पर 42 हजार फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपने ब्रांड की पहुँच को व्यापक बनाया और फैशन ट्रेनिंग में नए स्टैंडर्ड स्थापित किए।
कमाई और व्यवसाय में वृद्धि
मोहित और प्रिया की मेहनत का परिणाम भी साफ दिख रहा है। साल 2022-23 में इनकी कमाई 78 लाख रुपये थी, जबकि साल 2023-24 में बिक्री बढ़कर 2 करोड़ रुपये हो गई। अब ये कपल अगले प्रोजेक्ट के लिए तैयारी कर रहा है, जिसमें 70 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स जुड़ने का लक्ष्य है और टारगेट 6 करोड़ रुपये की कमाई का रखा गया है।
मोहित और प्रिया की कहानी हर उस इंसान के लिए प्रेरणादायक है जो अपना बिजनेस शुरू करना चाहता है। यह कहानी सिखाती है कि हिम्मत, प्यार, हार न मानने की आदत और सपने की दृढ़ता से कोई भी मुश्किल रास्ता आसान हो सकता है। उनके बिजनेस मॉडल, सोशल मीडिया मार्केटिंग और व्यक्तिगत लगन की वजह से उनका नाम फैशन इंडस्ट्री और स्टार्टअप दुनिया में चमक रहा है।