ब्रेकिंग न्यूज़

Sarkari Naukri: 12वीं पास युवाओं को मिल रहा सरकारी नौकरी करने का अवसर, आवेदन की आज अंतिम तिथि रोजाना Coffee पीने वाले समय रहते हो जाएं सतर्क, इस तरह के लोगों को विशेष खतरा.. Bihar News: थावे मंदिर में हाई सिक्योरिटी के बावजूद माता का मुकुट चोरी, पुलिस जांच में जुटी School Closed News: बिहार से लेकर दिल्ली तक स्कूलों की छुट्टियां, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट India-South Africa T20: "3 बोरा गेहूं बेचकर आए थे, पैसा वापस करो" चौथा टी20 मैच रद्द होने पर फैंस ने मचाया बवाल Bihar News: पंचायत चुनाव में जनगणना के आधार पर मिलेगा कोटा, पहली बार मल्टी पोस्ट EVM से डाले जाएंगे वोट BSEB 10th & 12th Exam 2026: लड़कों से अधिक लड़कियां देंगी बिहार बोर्ड परीक्षा, इतने लाख से अधिक छात्र देंगे एग्जाम; शेड्यूल जारी Bihar News: आवारा कुत्तों से निपटने के लिए नीतीश सरकार ने कसी कमर, अब बिहार के हर जिले में होगा यह काम Bihar Panchayat Elections 2026: बिहार में पंचायत आम चुनाव दिसंबर 2026 से पहले, चुनाव आयोग ने किया ऐलान; जान लें पूरी डिटेल Sarkari Jobs: 10वीं पास युवाओं को मिल रहा सरकारी नौकरी पाने का मौका, न कोई परीक्षा होगी और न ही कोई साक्षात्कार

Manoj Dey YouTuber :गरीबी से उठकर करोड़पति बना यूट्यूबर...मनोज दे ने यूट्यूब से कमाए करोड़ों, अब पूरे देश में हैं मशहूर!

Manoj Dey YouTuber: झारखंड के धनबाद से ताल्लुक रखने वाले मनोज डे ने साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से कोई भी इंसान अपनी किस्मत बदल सकता है। एक समय था जब मनोज आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे, लेकिन आज वे करोड़ों की कमाई करने वाले एक सफल यूट्यूबर बन चुके हैं।

मनोज दे, यूट्यूबर सफलता कहानी, गरीबी से अमीरी, धनबाद झारखंड, मेर्सिडीज बेंज, यूट्यूब से कमाई, सोशल मीडिया स्टार, प्रेरणादायक कहानी, सफल यूट्यूबर, टेक यूट्यूबर, डिजिटल इंडिया, करोड़पति यूट्यूबर  Manoj

17-Apr-2025 03:44 PM

By First Bihar

Manoj Dey YouTuber : मनोज दे आज यूट्यूब की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम बन चुके हैं। उनके चैनल Manoj Dey पर वो टेक्नोलॉजी, गैजेट्स और मोटिवेशन से जुड़ी वीडियो बनाते हैं। करीब 70 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाले मनोज आज हर महीने लाखों की कमाई करते हैं, 


लेकिन उनकी राह इतनी आसान नहीं थी। झारखंड के छोटे से शहर धनबाद से निकलकर एक साधारण युवक ने असाधारण सफलता की कहानी लिखी है। जिन्होंने अपने जुनून और मेहनत से ना सिर्फ़ करोड़ों कमाए, बल्कि हाल ही में 90 लाख की लग्ज़री Mercedes Benz भी खरीद ली! सोशल मीडिया पर कार की तस्वीरें साझा करते हुए मनोज ने लिखा था "आख़िरकार सपना सच हुआ... हमारे परिवार में एक नया सदस्य जुड़ गया है Mercedes Benz!"लेकिन यह सफर इतना आसान नहीं था।


कभी गरीबी में पले-बढ़े मनोज ने 7 साल पहले एक छोटा-सा यूट्यूब चैनल शुरू किया था। आज उनके पास 70 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं और हर वीडियो मिलियन व्यूज़ बटोरता है। मनोज की पहली गाड़ी थी Toyota Fortuner, जिसकी कीमत करीब 40 लाख थी, लेकिन Mercedes लेना उनके लिए एक बड़ा सपना था ,जो अब सच हो चुका है। जब वो कार खरीदने पहुंचे, उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं , जो खुद एक यूट्यूबर हैं। मनोज कहते हैं, "मैं एक गरीब परिवार से हूं, लेकिन मेहनत और लगन से आज ये मुकाम हासिल किया है। सोशल मीडिया ने मेरी ज़िंदगी बदल दी।


झारखंड के धनबाद से ताल्लुक रखने वाले मनोज का शुरुआती जीवन संघर्षों से भरा रहा। हाई स्कूल के बाद उन्होंने आईटीआई से पढ़ाई की और फिर गुजरात की एक कंपनी में नौकरी शुरू की। लेकिन वहां मन नहीं लगने के कारण वो नौकरी छोड़ घर लौट आए। घर लौटने के बाद गरीबी और रोज़मर्रा की परेशानियों ने उन्हें घेर लिया। उनके पिता पंचर बनाने का काम करते थे और दिनभर में मुश्किल से 200-250 रुपये ही कमा पाते थे।


परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए मनोज ने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया और साथ ही एक साइबर कैफे में भी काम करने लगे। वहीं एक दिन उन्होंने एक वीडियो देखा |“यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं?” बस फिर क्या था, उन्होंने तय कर लिया कि यूट्यूब को आजमाना है| मनोज ने पहले सिंगिंग चैनल और फिर कॉमेडी वीडियो से शुरुआत की, लेकिन खास सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने टेक चैनल शुरू किया और मेहनत रंग लाने लगी। करीब 150 वीडियो अपलोड करने के बाद उन्हें पहली बार लगभग 80 डॉलर की कमाई हुई। लेकिन किस्मत ने फिर परीक्षा ली ,उनका एडसेंस अकाउंट तकनीकी कारणों से बंद हो गया जिससे वे डिप्रेशन में चले गए।


लेकिन मनोज ने हार नहीं मानी। उन्होंने नए जोश के साथ अपने नाम से नया चैनल शुरू किया और अपने पड़ोसी के घर से वीडियो बनाकर दोबारा शुरुआत की। जैसे-जैसे सब्सक्राइबर्स बढ़े, चैनल मोनेटाइज हुआ और कुछ ही महीनों में कमाई हज़ारों से लाखों तक पहुंच गई। उनके परिवार का पूरा जीवन अब बदल चुका है। उनकी कहानी बताती है कि अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई भी इंसान अपनी मेहनत से ज़िंदगी बदल सकता है। बता दे  मनोज ने धनबाद में एक शानदार घर भी बनवाया है और लाखों युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन चुके हैं |