रोहतास में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 4 युवकों की दर्दनाक मौत विजिलेंस का ताबड़तोड़ एक्शन: पटना में भ्रष्ट आपूर्ति पदाधिकारी गिरफ्तार, निगरानी ने 10 हजार रुपये घूस लेते दबोचा सहरसा में ट्रैक्टर चालक से दिनदहाड़े एक लाख की छिनतई, चाकू के बल पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम ट्रेनिंग के दौरान कैसे IAS-IPS अफसरों में हो जाता है प्यार, क्यों बढ़ रही है आपसी शादियों की संख्या अरवल में आंगनबाड़ी सहायिका की रेप के बाद पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी Bihar Sand Scam: पटना में जब्त बालू का बड़ा खेल...EOU की जांच के बाद बिक्रम थाने में लाईसेंसधारियों के खिलाफ केस दर्ज Bihar Ips Officer: बिहार के 5 IPS अफसरों को मिला नया जिम्मा...आने वाले कुछ दिनों तक प्रतिस्थानी के तौर पर करेंगे काम BIHAR: अब 24 घंटे में बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन मंत्री श्रवण कमार ने एजेंसी को दिये सख्त निर्देश सुपौल के लाल मोहम्मद इजहार ने रचा इतिहास, जिले का नाम किया रोशन, मुंबई इंडियंस ने 30 लाख में खरीदा वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार
10-May-2025 09:24 AM
By First Bihar
Exam Adjourned: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव, खासकर ऑपरेशन सिंदूर और 10 मई 2025 को दिल्ली पर नाकाम फतह-2 मिसाइल हमले के बाद, शैक्षणिक गतिविधियों पर गहरा असर पड़ा है। कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेजेज ऑफ कर्नाटक ने 10 मई को होने वाली COMEDK UGET 2025 और Uni-GAUGE E परीक्षाओं को गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के 14 जिलों में स्थगित कर दिया है। यह निर्णय भारत सरकार के शैक्षणिक संस्थानों को अस्थायी रूप से बंद करने के आदेश के बाद लिया गया।
प्रभावित जिले हैं जामनगर, अंबाला, श्रीनगर, जम्मू, लुधियाना, बठिंडा, जालंधर, मोहाली, पटियाला, अमृतसर, जोधपुर, बीकानेर और श्रीगंगानगर। COMEDK ने छात्रों को आश्वस्त किया है कि नई तारीख जल्द घोषित होगी और वे comedk.org पर अपडेट देखें। इन 14 जिलों में स्थगन के बावजूद, COMEDK UGET 2025 और Uni-GAUGE E परीक्षाएं भारत के अन्य सभी केंद्रों पर 10 मई 2025 को निर्धारित समय पर होंगी। यह परीक्षा कर्नाटक के निजी कॉलेजों में इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण है और तीन सत्रों में होगी: सुबह 8:30 से 11:30, दोपहर 1:00 से 4:00, और शाम 5:30 से 8:30।
इस साल 1,31,937 छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जो 28 राज्यों के 179 शहरों और 248 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। लेकिन तनाव के कारण छात्र चिंतित हैं। अप्रभावित क्षेत्रों के छात्रों को अपने स्लॉट का पालन करने की सलाह दी गई है। भारत-पाक तनाव ने कई अन्य परीक्षाओं को भी प्रभावित किया है। राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज ने 15 मई से होने वाली मेडिकल, पैरामेडिकल और नर्सिंग परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। इसी तरह, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने 9-14 मई की सीए फाइनल, इंटर और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स परीक्षाओं को स्थगित किया।
उधर जम्मू, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में स्कूल-कॉलेज बंद हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी और जम्मू यूनिवर्सिटी ने भी मई की शुरुआती परीक्षाएं टाल दी हैं। यह स्थिति पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों की आशंका के कारण है, जिसे भारत ने कई बार S-400 और राफेल जेट्स से नाकाम किया है।
बताते चलें कि COMEDK ने प्रभावित जिलों के छात्रों से शांत रहने की अपील की है। COMEDK के सचिव डॉ. एस. कुमार ने कहा, “हमने सभी छात्रों को व्यक्तिगत रूप से सूचित किया है और घबराने की जरूरत नहीं। परीक्षा नई तारीख पर होगी।” छात्र 080-46671060 या studenthelpdesk@comedk.org पर संपर्क कर सकते हैं। अप्रभावित केंद्रों के लिए एडमिट कार्ड 30 अप्रैल से 10 मई तक डाउनलोड किए जा सकते हैं। रक्षा मंत्रालय की लाइव कवरेज पर रोक और 15 मई तक 32 हवाई अड्डों के बंद होने से स्थिति जटिल है। छात्रों को सलाह है कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें और सोशल मीडिया की अफवाहों से बचें।