एक हाथ में पेट्रोल तो दूसरे हाथ में फाइल लेकर एसपी से मिलने पहुंच गया पीड़ित, आत्मदाह का किया प्रयास, फिर क्या हुआ जानिये.. बिहार में पोस्टिंग से गुस्साईं शिक्षिका ने अभद्र भाषा का किया प्रयोग, बोलीं..मेरे से बह### क्या दुश्मनी थी? Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पूर्व 5 मार्च को पटना में युवा राजद का चौपाल, कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मुजफ्फरपुर से रथ रवाना धर्मात्मा आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच की मांग, बोले मुकेश सहनी..दोषियों को मिले सजा राजद में चापलूसी करने की लगी है होड़, BJP बोली- तेजस्वी को झूठी प्रशंसा सुनने की आदत Success Story : अच्छी नौकरी छोड़ बिहारी लड़के ने शुरू किया यह काम, मेहनत के बल पर खड़ी कर दी करोड़ों का कंपनी Success Story : अच्छी नौकरी छोड़ बिहारी लड़के ने शुरू किया यह काम, मेहनत के बल पर खड़ी कर दी करोड़ों का कंपनी Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट ने बोर्ड-निगम के 'अध्यक्ष-उपाध्यक्ष व अन्य' की सुविधा को लेकर लिया यह फैसला, जानें... Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, प्रिंसिपल के 2857 पदों के सृजन की स्वीकृति, अफसरों को किया गया बर्खास्त, और जानें... Success Story: बिहार के इस लड़के में गजब था जुनून, 10 बार फेल होने पर भी नहीं मानी हार और बन गए IAS अफसर
25-Feb-2025 03:48 PM
आज, सेंसेक्स 147.71 अंकों की बढ़त के साथ 74,602.12 पर बंद हुआ, जो कि 0.20 प्रतिशत की तेजी दर्शाता है। लेकिन, इसके साथ ही निफ्टी ने निराश किया है। निफ्टी में आज मामूली गिरावट आई और यह 5.80 अंकों यानी 0.03 प्रतिशत की कमी के साथ 22,547.55 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में आज भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सनफार्मा के शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट आई और यह 1.62 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। वहीं, दूसरी ओर भारती एयरटेल और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई। सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में से 14 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि 16 कंपनियों के शेयरों ने बढ़त हासिल की।
निफ्टी के आंकड़े भी दिलचस्प रहे। आज, 100 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा, वहीं 86 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट देखा गया। बीएसई पर भी इसी प्रकार का कारोबार रहा, जहां 188 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट और 237 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा। इससे साफ है कि बाजार में असमंजस की स्थिति बनी हुई है, जहां कुछ शेयरों में जबरदस्त उछाल आ रहा है, तो अन्य शेयरों में गिरावट जारी है।
आज के सुधार का मुख्य कारण महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, और बजाज फाइनेंस जैसी बड़ी कंपनियों में निवेशकों का विश्वास था। इनमें 1.42 प्रतिशत से लेकर 3.15 प्रतिशत तक की तेजी आई। इस समय बाजार में अडानी एंटरप्राइजेज और नेस्ले जैसे दिग्गज भी तेजी से बढ़ रहे थे, जो सेंसेक्स के सुधार में सहायक बने। हालांकि, निफ्टी के बड़े गिरने वाले शेयरों में हिन्डाल्को, डॉक्टर रेड्डी, सन फारमा और टीसीएस जैसी कंपनियों के नाम शामिल थे, जो बाजार को कमजोर बना रहे थे।
आज के दिन निफ्टी में 27 शेयरों ने गिरावट का सामना किया, जबकि 23 शेयरों में तेजी रही। हालांकि, निफ्टी में 100 स्टॉक्स ने अपर सर्किट लगाया, यह भी दर्शाता है कि बाजार के अंदर अभी भी उलझन बनी हुई है। निवेशकों के लिए यह एक मिश्रित संकेत है, जहां कुछ सेक्टरों में विकास हो रहा है, वहीं अन्य में चुनौतियां बनी हुई हैं।