सहरसा में ट्रैक्टर चालक से दिनदहाड़े एक लाख की छिनतई, चाकू के बल पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम ट्रेनिंग के दौरान कैसे IAS-IPS अफसरों में हो जाता है प्यार, क्यों बढ़ रही है आपसी शादियों की संख्या अरवल में आंगनबाड़ी सहायिका की रेप के बाद पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी Bihar Sand Scam: पटना में जब्त बालू का बड़ा खेल...EOU की जांच के बाद बिक्रम थाने में लाईसेंसधारियों के खिलाफ केस दर्ज Bihar Ips Officer: बिहार के 5 IPS अफसरों को मिला नया जिम्मा...आने वाले कुछ दिनों तक प्रतिस्थानी के तौर पर करेंगे काम BIHAR: अब 24 घंटे में बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन मंत्री श्रवण कमार ने एजेंसी को दिये सख्त निर्देश सुपौल के लाल मोहम्मद इजहार ने रचा इतिहास, जिले का नाम किया रोशन, मुंबई इंडियंस ने 30 लाख में खरीदा वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार बिहार: शहीद जवान अमिताभ बच्चन की प्रतिमा का अनावरण, पत्नी को नियुक्ति पत्र और 43 लाख की अनुग्रह राशि बिहार का दूसरा 'टारजन' दिलबर खान: 1 किलो दाल, 5 लीटर दूध और 50 रोटियों की खुराक से कर रहा हैरान करने वाले स्टंट
25-Feb-2025 03:48 PM
By First Bihar
आज, सेंसेक्स 147.71 अंकों की बढ़त के साथ 74,602.12 पर बंद हुआ, जो कि 0.20 प्रतिशत की तेजी दर्शाता है। लेकिन, इसके साथ ही निफ्टी ने निराश किया है। निफ्टी में आज मामूली गिरावट आई और यह 5.80 अंकों यानी 0.03 प्रतिशत की कमी के साथ 22,547.55 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में आज भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सनफार्मा के शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट आई और यह 1.62 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। वहीं, दूसरी ओर भारती एयरटेल और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई। सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में से 14 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि 16 कंपनियों के शेयरों ने बढ़त हासिल की।
निफ्टी के आंकड़े भी दिलचस्प रहे। आज, 100 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा, वहीं 86 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट देखा गया। बीएसई पर भी इसी प्रकार का कारोबार रहा, जहां 188 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट और 237 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा। इससे साफ है कि बाजार में असमंजस की स्थिति बनी हुई है, जहां कुछ शेयरों में जबरदस्त उछाल आ रहा है, तो अन्य शेयरों में गिरावट जारी है।
आज के सुधार का मुख्य कारण महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, और बजाज फाइनेंस जैसी बड़ी कंपनियों में निवेशकों का विश्वास था। इनमें 1.42 प्रतिशत से लेकर 3.15 प्रतिशत तक की तेजी आई। इस समय बाजार में अडानी एंटरप्राइजेज और नेस्ले जैसे दिग्गज भी तेजी से बढ़ रहे थे, जो सेंसेक्स के सुधार में सहायक बने। हालांकि, निफ्टी के बड़े गिरने वाले शेयरों में हिन्डाल्को, डॉक्टर रेड्डी, सन फारमा और टीसीएस जैसी कंपनियों के नाम शामिल थे, जो बाजार को कमजोर बना रहे थे।
आज के दिन निफ्टी में 27 शेयरों ने गिरावट का सामना किया, जबकि 23 शेयरों में तेजी रही। हालांकि, निफ्टी में 100 स्टॉक्स ने अपर सर्किट लगाया, यह भी दर्शाता है कि बाजार के अंदर अभी भी उलझन बनी हुई है। निवेशकों के लिए यह एक मिश्रित संकेत है, जहां कुछ सेक्टरों में विकास हो रहा है, वहीं अन्य में चुनौतियां बनी हुई हैं।