ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग Patna Crime News: पटना में घर में घुसकर महिला की हत्या, कमरे में खून से सना शव मिलने से हड़कंप Patna Crime News: पटना में घर में घुसकर महिला की हत्या, कमरे में खून से सना शव मिलने से हड़कंप Bihar News: बिहार की आराध्या सिंह ने कर दिया कमाल, हनुमान चालीसा को 234 भाषाओं में किया ट्रांसलेट Bihar News: बिहार की आराध्या सिंह ने कर दिया कमाल, हनुमान चालीसा को 234 भाषाओं में किया ट्रांसलेट नालंदा के गोइठवा नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में महिला की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने कार को लगाई आग कटिहार के समेली में 26 जुलाई को आएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, साहित्य रत्न अनूपलाल मंडल की प्रतिमा का करेंगे अनावरण Bihar Teacher News: बिहार में एक ऐसा भी शिक्षक, जिसके तबादले पर स्कूली बच्चों के साथ-साथ रो दिया पूरा गांव

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: पुणे से दानापुर, आनंद विहार से जोगबनी एवं नई दिल्ली-खोरधा रोड जंक्शन के मध्य 01-01 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू के रास्ते कटिहार से मुंबई सेंट्रल के लिए चलायी जा रही गाड़ी सं. 09189/ 09190 मुंबई सेंट्रल-कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल का परिचालन विस्तार किया जा रहा है..

bihar

27-May-2025 08:16 PM

By First Bihar

HAJIPUR: ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में और 03 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है तथा 01 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन विस्तार किया गया है। इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी है।


जिन समर स्टेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा उसके विवरण इस प्रकार है।

1.  गाड़ी संख्या 01417/01418 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर के रास्ते): गाड़ी संख्या 01417 पुणे-दानापुर स्पेशल 28 मई एवं 01 जून, 2025 को पुणे से 19.55 बजे खुलकर तीसरे दिन 03.10 बजे डीडीयू, 04.15 बजे बक्सर, 05.13 बजे आरा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 07.30 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 01418 पुणे-दानापुर स्पेशल 30 मई एवं 03 जून को दानापुर से 08.30 बजे खुलकर 09.00 बजे आरा, 09.50 बजे बक्सर, एवं 11.15 बजे डीडीयू रूकते हुए अगले दिन 17.35 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । 


2. गाड़ी संख्या 04074/04073 आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल (पूर्णिया-कटिहार-बरौनी- हाजीपुर-छपरा-बलिया-वाराणसी-लखनऊ के रास्ते): गाड़ी संख्या 04074 आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल 11 जूलाई, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को आनंद विहार से 23.55 बजे खुलकर शनिवार को 21.25 बजे हाजीपुर, 22.18 बजे शाहपुर पटोरी, रविवार को 00.05 बजे बरौनी, 00.33 बजे बेगुसराय, 01.20 बजे खगड़िया, 02.20 बजे नौगछिया, 04.10 बजे कटिहार सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 07.30 बजे जोगबनी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 04073 जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल 13 जूलाई, 2025 तक प्रत्येक रविवार को जोगबनी से 09.30 बजे खुलकर 12.20 बजे कटिहार, 13.23 बजे नौगछिया, 14.28 बजे खगड़िया, 15.08 बजे बेगुसराय, 15.40 बजे बरौनी, 16.48 शाहपुर पटोरी, 17.50 बजे हाजीपुर रूकते हुए सोमवार को 16.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । 


3. गाड़ी संख्या 04060/04059 नई दिल्ली-खोरधा रोड-नई दिल्ली स्पेशल (डीडीयू-गया- कोडरमा-आद्रा-कटक-भुवनेश्वर के रास्ते): गाड़ी संख्या 04060 नई दिल्ली-खोरधा रोड स्पेशल 14 जून, 2025 तक प्रत्येक शनिवार को नई दिल्ली से 09.30 बजे खुलकर 22.55 बजे डीडीयू, 23.40 बजे सासाराम, रविवार को 02.20 बजे गया, 03.35 बजे कोडरमा, 04.53 बजे नेसुब गोमो सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 16.35 बजे भुवनेश्वर एवं 17.05 बजे खोरधा रोड जंक्शन पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 04059 खोरधा रोड-नई दिल्ली स्पेशल 15 जून, 2025 तक प्रत्येक रविवार को 18.30 बजे खोरधा रोड से खुलकर 18.55 बजे भुवनेश्वर, सोमवार को 06.18 बजे नेसुब गोमो, 07.23 बजे कोडरमा, 08.45 बजे गया, 10.13 बजे सासाराम एवं 11.30 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए मंगलवार को 00.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । 


इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू के रास्ते कटिहार से मुंबई सेंट्रल के लिए चलायी जा रही गाड़ी सं. 09189/ 09190 मुंबई सेंट्रल-कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल का परिचालन विस्तार किया जा रहा है -

1.    गाड़ी सं. 09189 मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल मुंबई सेंट्रल से 07 जून से 27 सितम्बर, 2025 तक प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी ।

2.    गाड़ी सं. 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल कटिहार से 10 जून से 30 सितम्बर, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जायेगी ।