ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Police News: बिहार पुलिस को मिले 1218 नए दारोगा, तीन ट्रांसजेंडर भी बने पुलिसवाले; पासिंग आउट परेड में शामिल हुए सीएम नीतीश Bihar Police News: बिहार पुलिस को मिले 1218 नए दारोगा, तीन ट्रांसजेंडर भी बने पुलिसवाले; पासिंग आउट परेड में शामिल हुए सीएम नीतीश Bihar Government Officer News : अरेराज की नई SDO बनीं अंजलि शर्मा, जानिए उनकी सफलता की कहानी; क्या है पूरा प्रोफाइल Expressway in Bihar: ये 5 एक्सप्रेस-वे बदलेंगे सूबे की सूरत...कब तक होंगे तैयार ? आपके जिले से होकर गुजर रहा या नहीं, जानें... कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में बवाल: मेसी के फैंस ने फेंकी कुर्सियां और बोतलें, क्यों फूटा दर्शकों का गुस्सा? कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में बवाल: मेसी के फैंस ने फेंकी कुर्सियां और बोतलें, क्यों फूटा दर्शकों का गुस्सा? Bihar Accident News: कोहरे से बिगड़े हालात, आरा-मोकामा में भीषण टक्कर, 7 गाड़ियां आपस में टकराईं; ट्रक काटकर ड्राइवर का किया गया रेस्क्यू सिर चढ़ा Reels का नशा: बिहार पुलिस के सिपाही ने ऑन-ड्यूटी बनाया जातिवादी रील, उठ रहे गंभीर सवाल; अपराध पर ऐसे लगेगा लगाम? Health System Bihar: 'देन पैशंट अभी…', डॉक्टर साहब की गजब “अंग्रेज़ी”, सवाल पूछने पर पत्रकारों से भी उलझे – वायरल वीडियो Bihar Crime News: बिहार पुलिस को खुली चुनौती, बदमाशों ने घर के बाहर युवक पर बरसाईं गोलियां; हत्या की वारदात से हड़कंप

सहरसा: मोबाइल चार्ज करने के विवाद में किशोर की हत्या, आरोपी बाप-बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सहरसा जिले में मोबाइल चार्ज करने को लेकर हुए विवाद में 16 वर्षीय किशोर की पीट-पीटकर हत्या। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को 12 घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेजा।

बिहार

24-Sep-2025 03:56 PM

By RITESH HUNNY

SAHARSA: सहरसा जिले के चिरैया थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोर की हत्याकांड मामले पुलिस ने महज कुछ घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हत्याकांड में दो आरोपी पिता और पुत्र शामिल हैं। इस बाबत साईबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बेलाही गांव निवासी हरिराम चौधरी के 16 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार का गांव के ही महेश सादा के पुत्र भूषण सादा के बीच विवाद हुआ था।


  जिसमें नीतीश गंभीर रूप से घायल हो गया। साईबर डीएसपी ने कहा कि गांव में बीते 24 घंटे से बारिश की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। जिसके बाद नीतीश अपने पड़ोस में रहने वाले कृष्णा चौधरी के घर गया और वहां जनरेटर का लाइन देखकर वहां अपने मोबाईल को चार्ज में लगा दिया। तभी भूषण सादा वहां आ पहुंचा और नीतीश के मोबाईल को चार्जर से निकालकर फेंक दिया और उसमें अपना मोबाईल चार्ज करने के लिए लगा दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान नीतीश गंभीर रूप से घायल हो गया। 


जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे खगड़िया सदर अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। इधर, मृतक के पिता ने चिरैया थाने में आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। साईबर डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच और कार्रवाई के लिए सहरसा पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया गया। 


गठित टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर इस कांड में शामिल दो अभियुक्तों को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया। डीएसपी ने कहा कि मोबाईल चार्ज करने को लेकर ही यह घटना हुई है। जिसमें भूषण सादा और उनके पिता महेश सादा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। जांच टीम में सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, चिरैया थानाध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार सहनी एवं चिरैया थाने की पुलिस टीम शामिल रहे।