ब्रेकिंग न्यूज़

शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील मोदी और पंकज उधास को पद्म भूषण अवार्ड, मरणोपरांत मिला सम्मान Sanjeev Mukhiya: EOU के सामने संजीव मुखिया कई राज उगले, कहा..पटना-रांची-दरभंगा-धनबाद के कई डॉक्टर सॉल्वर गैंग में थे शामिल बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Manoj Bajpayee: खुद को 'सस्ता मजदूर' क्यों मानते हैं मनोज बाजपेयी? कारण जान आप भी कहेंगे ‘ये तो सरासर नाइंसाफी है’ दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट..

कटहल से लदे पिकअप वैन से 50 लाख का गांजा बरामद, ओडिशा से सासाराम लाई गई थी खेप

गांजे की खेप के साथ पकड़ा गया सत्यम राय उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के जमानिया का रहने वाला है, जबकि सनोज कुमार रोहतास के कोचस का निवासी है। ये दोनों तस्कार उड़ीसा से गांजा का खेप लेकर सासाराम जा रहे थे, तभी पुलिस को हत्थे चढ़ गये।

bihar

28-Apr-2025 06:09 PM

By RANJAN

ROHTAS: बिहार के रोहतास जिले के डेहरी अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कटहल के लदे पिकअप वैन से पुलिस ने 50 लाख रुपये का गांजा बरामद किया है। डेहरी के पाली रोड के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने कटहल समेत पिकअप वैन को जब्त कर लिया। पिकअप वैन में लदे कटहल के बीच बारीकी के साथ 2 क्विंटल 75 किलो गांजा छिपाकर रखा गया था। 


50 लाख रूपये का गांजा बरामद

गांजा की यह भारी खेप 11 अलग-अलग बोरियों में पैक कर पिकअप वैन में कटहलों के नीचे छिपा कर लाई जा रही थी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) के अनुसार, जब्त किए गए गांजा की अनुमानित बाजार कीमत 50 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। यह खेप ओडिशा से बिहार के सासाराम लाई जा रही थी, जिसे पुलिस ने समय रहते गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ लिया।


गुप्त सूचना के आधार कार्रवाई 

रोहतास पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि नशे की एक बड़ी खेप पिकअप वैन के जरिए लाई जा रही है। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस ने पाली रोड के पास हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान कटहल लदी एक संदिग्ध पिकअप वैन को रोका गया और तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें छिपी गांजा की भारी खेप मिली।


दो तस्कर गिरफ्तार, एक उत्तर प्रदेश का निवासी

इस कार्रवाई में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक का नाम सनोज कुमार सिंह है, जो बिहार के कोचस (रोहतास) का रहने वाला है, जबकि दूसरा आरोपी सत्यम राय, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के जमानिया का निवासी है। दोनों तस्कर उड़ीसा से गांजा लेकर सासाराम जा रहे थे।


पुलिस के लिए बड़ी सफलता

इस जब्ती और गिरफ्तारी को रोहतास पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है। एसपी ने बताया कि इस कार्रवाई से मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने में बड़ी मदद मिलेगी और आगे भी इस तरह की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।


अभी जारी है पूछताछ

फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, और यह गांजा किसे डिलीवर किया जाना था। पुलिस इस मामले की तह तक जाने के लिए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।