India-Pakistan war: बिहार में हाई अलर्ट के बीच मुख्य सचिव ने बुलाई अहम बैठक, DGP समेत सभी रेंज के बड़े पुलिस अधिकारी होंगे शामिल India-Pakistan war: बिहार में हाई अलर्ट के बीच मुख्य सचिव ने बुलाई अहम बैठक, DGP समेत सभी रेंज के बड़े पुलिस अधिकारी होंगे शामिल JD Vance: भारत-पाकिस्तान तनाव पर अमेरिका का बड़ा बयान, सीधे शब्दों में कहा "हमें कोई लेना-देना नहीं" Bihar Crime News: बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, गिरफ्त में आए गैंग के 9 शातिर सदस्य Bihar News: रोजगार सृजन में बिहार ने देश के बड़े राज्यों को पछाड़ा, जानिए.. हासिल किया कौन सा रैंक? Bihar News: रोजगार सृजन में बिहार ने देश के बड़े राज्यों को पछाड़ा, जानिए.. हासिल किया कौन सा रैंक? Bihar News: पटना के आसपास बालू भंडारण में बड़ा खेल..! पटना हाईकोर्ट के वकील ने खान विभाग के प्रधान सचिव को भेजा पत्र, EOU से जांच की मांग Media Advisory: रक्षा मंत्रालय की मीडिया को सख्त चेतावनी, मत करें यह काम वरना भुगतना पड़ेगा अंजाम Bihar Co: महिला CO के खेल को DM ने पकड़ लिया, शिकायत के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने लिया यह एक्शन Bihar education department: , मौत के दो साल बाद भी नहीं मिली शांति! बिहार में शिक्षा विभाग ने मृतक से मांगा स्पष्टीकरण!
04-Jan-2025 05:57 PM
By First Bihar
Prashant Kishore: करोड़ों रूपये की वैनिटी वैन की तस्वीर सामने आने के बाद प्रशांत किशोर से अब सवाल पूछा जा रहा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों मिलकर प्रशांत किशोर पर हमलावर है। सोशल मीडिया में भी पीके की जमकर खिंचाई की जा रही है। भद्द पिटने के बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि यह वैनिटी वैन अनशन में बैठे लोगों के वॉशरूम के लिए है। अब जनता दल यूनाइटेड प्रशांत किशोर पर हमलावर हो गयी है। जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि माननीय प्रशांत किशोर जी कंबल वाले..कहा जाता है कि करोड़ों का वैनिटी वैन है लेकिन सवाल पूछना वैन है..
उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने आरोप लगा दिया कि पद बिकता है। आंगनबाड़ी सेविका बेटा उपकार कुमार 69 वीं बीपीएससी में टॉपर होकर डीएसपी बनता है तब पेट में मलाल हो रहा है। प्रतिभा का अपमान कर रहे हैं इसलिए सवाल लाजिमी है। उन्होंने कहा कि यदि हिम्मत है तो करोड़ों की वैन के इस्तेमाल को लेकर जो कुतर्क दे रहे हैं। वैसी ही नाम बताए कि कौन है वो सौदागर जो पद को खरीदने और बेचने का बात करता है? नाम बताओं वह जेल के सलाखों के पीछे रहेगा। JDU नेता नीरज ने कहा कि प्रशांत किशोर पूरी तरह से राजनीति में एक्सपोज हो गये हैं। अब तो मीडिया के सवाल पूछने पर चिड़चिड़ाते हैं। वो सवाल पूछना भी बैन करना चाहते हैं लेकिन बैन कितना कीजिएगा जनता ने आपको पोलिटिकल रूप से हैंग कर दिया है।
बता दें कि प्रशांत किशोर 02 जनवरी गुरुवार की शाम से ही पटना में गांधी मूर्ति के पास आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. वो नीतीश सरकार से बीपीएससी PT परीक्षा को रद्द कर पूरी परीक्षा को फिर से आयोजित करने की मांग कर रहे हैं। आमरण अनशन शुरू करने के कुछ देर बाद ही गांधी मैदान में वैनिटी वैन उन्होंने खड़ी कर दी गई। जिसमें फाइव स्टार होटल जैसा बेड-बाथ रूम व अन्य सुख-सुविधाए है।
जनसुराज पार्टी की तरफ से कहा गया है कि, वैनिटी वैन यहां अनशन में बैठे लोगों के वॉशरूम के लिए है। विपक्ष की ये ओछी राजनीति छात्रों के असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है। मुद्दा वैनिटी का नहीं छात्रों के पेपर लीक का है। सरकार बच्चों को लाठी से पिटवा रही है और विपक्ष के राजकुमार इस कड़ाके की ठंड में घर पर आराम कर रहे हैं। हम विपक्ष के नेताओं खासकर तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार और BJP के बड़े नेताओं को खुली चुनौती देते हैं कि अगर हिम्मत है तो एक रात इस कड़ाके की ठंड में गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे बिताकर दिखा दें. प्रशांत किशोर 24 घंटे मीडिया के कैमरे के सामने बैठे हैं। विपक्ष को छात्रों के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है, इसलिए इस तरह के अनावश्यक मुद्दों को उठा रहे हैं।
वही JDU प्रवक्ता अरविंद निषाद ने भी पीके पर जमकर प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर फाइव स्टार कल्चर के नेता हैं। PK नेता से लीडर बनने के लिए अनेक तरह के हथकंडे अपना रहें हैं। PK पत्रकारों के सवाल पर भड़के, PK का शोर, समाज को करों शराबों से सराबोर, महात्मा गांधी जी को अपमानित कर कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक जीवन में सफल नहीं हो सकता है। अरविंद सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर पैसा बोलता है. 4 करोड़ का वैनिटी वैन आप मंगवाएं हैं. हर दिन 25 लाख रुपये किराया आप देते हैं. कहां से इतना पैसा आ रहा है? जो आदमी 4 करोड़ की वैनिटी वैन में फ्रेश होता है वह चला है BPSC अभ्यर्थियों के लिए आंदोलन करने. गरीबों के बच्चों के लिए धरने पर बैठे प्रशांत किशोर आपको शर्म आनी चाहिए.