ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में थिनर के गोदाम में लगी भीषण आग, रोहतास में नल-जल योजना का प्लास्टिक पाइप जलकर राख, लाखों का नुकसान महापौर विभा कुमारी ने सरहुल पूजा पर पूर्णियावासी को हाईमास्ट और तिरंगा लाइट का दिया तोहफा, बोलीं..नगर निगम मेरा परिवार 50 साल के जीजा से नाबालिग ने शादी नहीं किया तो कर दी हत्या, चाचा ने 10 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया प्रसव के दौरान नवजात की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा, नर्स पर लापरवाही का आरोप अररिया के सांसद प्रदीप सिंह ने शकील सैफी से भेंटकर ईद की दी बधाई, अररिया में निवेश को दिया न्योता Bihar politics: अमित शाह के ‘बाढ़ मुक्त बिहार’ के दावे पर लालू का पलटवार बिहार की राजनीति की मुख्य धारा से आउट हुए प्रशांत किशोर, PU छात्र संघ इलेक्शन के रिजल्ट से फिर वोटकटवा ही साबित हुए थाने में घुसकर किन्नरों ने किया हंगामा, गिरफ्तार दो साथियों को जबरन छुड़ाया Chaiti Chhath Puja 2025: सीएम नीतीश ने प्रदेशवासियों को चैती छठ की दी बधाई, नहाय-खाय के साथ कल से महापर्व की होगी शुरुआत Bihar News: बखोरापुर में भोजपुरी कलाकारों ने बांधा समां, हिंदू नववर्ष के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: नवरात्रि मेला के अवसर पर मैहर स्टेशन पर 05 जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव

नवरात्रि मेला पर मैहर स्टेशन पर 5 जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव किया गया है। इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी है।

BIHAR

26-Mar-2025 05:39 PM

TRAIN NEWS: नवरात्रि मेला के अवसर पर रेलवे प्रशासन द्वारा श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित गाड़ियों का 05 मिनट का अस्थाई ठहराव मैहर स्टेशन पर प्रदान किया गया है। इन ट्रेनों की लिस्ट नीचे दी गयी है एक बार देख लें.. 


1.    वलसाड से 29 मार्च से 05 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.05 बजे पहुॅच कर 15.10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

2.    मुजफ्फरपुर से 31 मार्च से 07 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.40 बजे पहुॅच कर 11.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। 

3.    छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर से 04 से 11 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली वाली 11045 छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 17.20 बजे पहुॅच कर 17.25 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

4.    धनबाद से 31 मार्च से 07 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 11046 धनबाद-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 22.25 बजे पहुॅच कर 22.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। 


5.    लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 31 मार्च से 07 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 10.40 बजे पहुॅच कर 10.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। 

6.    रक्सौल से 29 मार्च से 05 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.25 बजे पहुॅच कर 11.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।



7.    पूर्णा जं. से 03 से 10 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 17610 पूर्णा जं.-पटना एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 10.40 बजे पहुॅच कर 10.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

8.    पटना से 05 से 12 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 17609 पटना-पूर्णा जं. एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 17.15 बजे पहुॅच कर 17.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

9.    बांद्रा टर्मिनस से 31 मार्च से 07 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 22971 बांद्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.05 बजे पहुॅच कर 15.10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

10.    पटना से 02 से 09 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 22972 पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 08.15 बजे पहुॅच कर 08.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।