ब्रेकिंग न्यूज़

Smriddhi Yatra: सीएम नीतीश कुमार ने गोपालगंज को दी करोड़ों की सौगात, लालू-राबड़ी राज पर जमकर बरसे Smriddhi Yatra: सीएम नीतीश कुमार ने गोपालगंज को दी करोड़ों की सौगात, लालू-राबड़ी राज पर जमकर बरसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर नीतीश मिश्रा ने नितिन नबीन को दी बधाई, कहा..युवा नेतृत्व से बीजेपी को मिलेगी नई दिशा अश्लील वीडियो विवाद में कर्नाटक के DGP रामचंद्र राव सस्पेंड, जांच के बाद बर्खास्तगी के संकेत ‘ए आओ ना तुमको कोई दिक्कत नहीं होगा’, चकमा देकर नाले में छुपा कैदी, बाहर निकलने की मिन्नतें करते रहे पुलिसकर्मी; सामने आया दिलचस्प VIDEO ‘ए आओ ना तुमको कोई दिक्कत नहीं होगा’, चकमा देकर नाले में छुपा कैदी, बाहर निकलने की मिन्नतें करते रहे पुलिसकर्मी; सामने आया दिलचस्प VIDEO Road accident : हाइवा ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम और आगजनी Bihar Crime News: भूमि विवाद को लेकर बिहार में खूनी संघर्ष, दो सगे भाइयों की चाकूबाजी में मौत Bihar Crime News: भूमि विवाद को लेकर बिहार में खूनी संघर्ष, दो सगे भाइयों की चाकूबाजी में मौत Patna CNG stations : पटना में CNG नेटवर्क का अब तक का सबसे बड़ा विस्तार, साल के अंत तक 14 नये स्टेशन होंगे शुरू

Governor RN Ravi : गवर्नर आरएन रवि और DMK में टकराव, राष्ट्रगान विवाद के बीच गवर्नर ने भाषण दिए बिना छोड़ा सदन

Governor RN Ravi : तमिलनाडु विधानसभा के पहले सत्र के पहले दिन ही गवर्नर आरएन रवि और सत्ताधारी DMK के बीच टकराव हो गया। बैठक के शुरुआत में गवर्नर का भाषण होना था, लेकिन जैसे ही राष्ट्रगान बजा, सदन में हंगामा शुरू हो गया।

Governor RN Ravi : गवर्नर आरएन रवि और DMK में टकराव, राष्ट्रगान विवाद के बीच गवर्नर ने भाषण दिए बिना छोड़ा सदन

20-Jan-2026 01:20 PM

By First Bihar

Governor RN Ravi : तमिलनाडु विधानसभा के पहले सत्र के पहले दिन ही राज्य में राजनीतिक वातावरण गरमा गया। गवर्नर आर. एन. रवि और सत्ताधारी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के बीच टकराव इतना बढ़ गया कि गवर्नर सदन में अपना भाषण दिए बिना ही गुस्से में बाहर निकल गए। उन्होंने बाहर जाते हुए कहा कि राष्ट्रगान का अपमान हुआ है।


विधानसभा की बैठक सुबह 9:30 बजे शुरू हुई थी और प्रोटोकॉल के अनुसार गवर्नर को शुरुआती भाषण देना था। लेकिन जैसे ही तमिलनाडु का राष्ट्रगान बजना शुरू हुआ, सदन में हंगामा शुरू हो गया। इसी दौरान गवर्नर ने कहा कि उनका माइक्रोफोन बार-बार बंद कर दिया गया और उन्होंने सदन में अपना पारंपरिक भाषण भी नहीं दे पाए।


गवर्नर के बाहर जाने के तुरंत बाद, उनके कार्यालय ने एक बयान जारी किया और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। बयान में कहा गया कि सरकार ने उनके भाषण के दौरान लगातार व्यवधान किया और उनका माइक्रोफोन बंद कर दिया गया। इसके अलावा, गवर्नर के अनुसार विधानसभा में जो भाषण पढ़कर सुनाया गया वह राज्य सरकार द्वारा तैयार किया गया था, जो प्रोटोकॉल के खिलाफ था।


गवर्नर कार्यालय ने यह भी कहा कि भाषण में कई बिना सबूत वाले दावे और भ्रामक बयान शामिल थे। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि “लोगों को परेशान करने वाले जरूरी मुद्दों को नजरअंदाज किया गया” और भाषण में केवल 12 लाख करोड़ रुपये के निवेश और महिलाओं की सुरक्षा जैसे मुद्दों का जिक्र किया गया। गवर्नर ने कहा कि इसी वजह से उनका DMK से टकराव हुआ।


वहीं, मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने गवर्नर के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि गवर्नर ने सदन की 100 साल पुरानी परंपराओं का अनादर किया है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यों से सदन की गरिमा और परंपरा की अवमानना हुई है।


स्टालिन ने DMK के संस्थापक सी. एन. अन्नादुरई का मशहूर कथन भी याद दिलाया, जिसमें उन्होंने कहा था, “बकरी को दाढ़ी की क्या जरूरत है और राज्य को गवर्नर की क्या जरूरत है?” मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने गवर्नर या उनके कार्यालय का किसी भी तरह अपमान नहीं किया, बल्कि गवर्नर ने तमिल लोगों का सम्मान नहीं किया।


इस घटना ने तमिलनाडु में राजनीतिक तनाव बढ़ा दिया है। विधानसभा सत्र के पहले ही दिन गवर्नर और सरकार के बीच यह विवाद भविष्य में और बढ़ सकता है।गवर्नर आर. एन. रवि और DMK सरकार के बीच यह टकराव राजनीतिक परिदृश्य में नई चुनौतियां पैदा कर सकता है। गवर्नर का आरोप है कि उनके भाषण में व्यवधान हुआ और राष्ट्रगान का अपमान हुआ, जबकि सरकार इसे परंपरा के विरुद्ध और अपमानजनक कदम मान रही है।