ब्रेकिंग न्यूज़

कोलकाता के ट्रक ड्राइवर को जमुई की लड़की से हो गया प्यार, आधी रात मिलने पहुंचा तो लोगों ने कर दी पिटाई free smart phone distribution: 25 लाख स्मार्टफोन फ्री में बांटेगी सरकार, इसके लिए करना होगा यह काम Bihar Weather Update: बिहार के इन जिलों में कल कैसा रहेगा मौसम..? पछुआ हवा से बढ़ेगी कनकनी...रात में गिरेगा तापमान bihar crime news: सारण में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने की कार्रवाई लड़की का पीछा कर रहा था मौलवी, विरोध किया तो धारदार कुल्हाड़ी से कर दिया हमला Corrupt Officer Suspended : शिक्षा विभाग से सीख ले परिवहन विभाग, छापा खत्म नहीं हुआ और करप्शन के आरोपी डीईओ को किया सस्पेंड, परिवहन विभाग ने DA केस के आरोपियों को आज तक नहीं किया निलंबित Bihar News: 7 जिंदा बम मिलने से वैशाली में दहशत, पुलिस ने तेज की जांच-पड़ताल खतरनाक स्टंट करते युवक-युवती का वीडियो वायरल, हाथ में पिस्टल लेकर लड़की ने बनाया वीडियो BIHAR NEWS : सरकारी जमीन को करोड़ों में बेच रहे भू-माफिया, 1967 के बाद अब तक RCD के नाम नहीं हुआ म्यूटेशन Bihar News : डॉ. अजय सिंह गिरफ्तार, कमरे में मिले थे नीट के कई एडमिट कार्ड, OMR और जले नोट

Attack On Anant Singh : 'हमें छेड़ेंगे तो हम भी छोड़ेंगे नहीं...', बाहुबली अनंत सिंह को सोनू कि ललकार, कहा - भस्मासुर के लिए मोहनी अवतार तो लेना होगा

Attack On Anant Singh :

Attack On Anant Singh:

23-Jan-2025 10:39 AM

Attack On Anant Singh: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक आनंद सिंह पर गोलीबारी मामले के बाद अब सोनू सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। सोनू सिंह ने साफ तौर पर कह दिया है कि यदि हम हमें छेड़ेंगे तो हम भी छोड़ेंगे नहीं।दरअसल, नौरंगा जलालपुर के मुखिया उर्मिला सिंह के बेटे सोनू सिंह ने कहा कि अनंत सिंह आए ताला लगा हुआ था, उनका कहना है। लेकिन सवाल है कि कौन ताला लगाया था। कैसे ताला लगाया गया इसका रिजन क्या है ताला लगा या नहीं लगा यह भी जानकारी होनी चाहिए।


इसके आगे सोनू सिंह ने कहा कि मोकामा विधायक अनंत सिंह के बातचीत करने का तरीका है उसमें वह कहते हैं कि वह साधु हैं। लेकिन उनके बैकग्राउंड को देखा जाए कि वह कहां से चले और कहां तक गए हैं। इस दौरान इस दौरान उन्होंने क्या कुछ किया वह अपने पास्ट को एक बार जरूर देख लें। इससे उनको मालूम चल जाएगा कि वह साधु हैं संन्यासी हैं कि क्रिमिनल हैं। इसके आगे उन्होंने कहा की अनंत सिंह से हमारी कोई अदावत नहीं है हम शिष्य हैं विवेका पहलवान के उन्होंने पुत्र जैसा मेरा पालन पोषण किया हम गरीब आदमी हैं उन्होंने हर संभव मदद हमारे लिए किया है। लेकिन एक बात साफ है कि हमारे घर में प्रतिष्ठित और शिक्षित लोग मौजूद हैं। हमारे पिताजी हमारे भाई जी और हमारे घर में कई गैजेटेड ऑफीसर हैं।


इसके अलावा उन्होंने कहा कि ताला लगाने की बात कहा तक सत्य यह तो उसने जानते की बात है। सोनू दियारा में खेती कर रहा था और मोनू खुद यहां खड़ा था। वही लोग कम से कम 10 गाड़ी से अंदर आए होंगे और सभी लग्जरी गाड़ी से थे। वह पूरी प्लानिंग करके मेरे पास आए थे। सोनू ने कहा कि जब मोकामा के पूर्व विधायक आनंद सिंह हमारे पास आए तो उनके अगल-बगल में तो पुराने कुछ याद लोग मौजूद थे एक उसमें मनोज माणिक गिरोह थे और दूसरे टीटू धमाका थे। इन दोनों को अगल बगल में बैठा रखा था। इन दोनों के कारण ऐसा हुआ है।


इसके अलावा उन्होंने कहा कि जी मुकेश सिंह की बात आकर है वह हमारे चिमनी पर मुंशी था। उनको हमने बहुत कुछ दे रखा है। लेकिन उन्होंने मेरे साथ विश्वास घात किया। इतना ही नहीं इस मामले में मोकामा के विधायक प्रत्याशी ललन सिंह भी मदद करने आए थे। जतला लगाने की जो बात कही जा रही है वह झूठ है हम उसके घर पर ताला लगाए ही नहीं है। यह राजनीतिक साजिश हैं।


इसके आगे सोनू ने कहा कि हाल ही में  हमसे एक टेंडर के लिए कमीशन मांगा गया था। यह कमीशन कंजय सिंह, छोटन सिंह  के तरफ से मांगा गया था। हम तो हमने कहा कि हम कमीशन कैसे दें क्योंकि चुनाव के समय भी पैसे दें आपके समर्थकों को भोज भी खिलाइए तमाम तरह की काम भी करें। हमने तो अनंत सिंह का चरण वंदना किया। लेकिन वह भस्मासुर की तरह हमला करने लगे तो अब भस्मासुर के लिए मोहनी अवतार तो लेना होगा न।  कल ही उनके तरफ से ही सेमी और ऑटोमैटिक हथियार से हमला किया गया है।