ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2025 में अपराध पर प्रहार, 1100 से अधिक आरोपी भेजे गए जेल पटना में 2025 में आधा हो गया क्राइम, पुलिस ने आंकड़े जारी कर किया दावा, 2024 में हुई घटनाओं की तुलना में इस साल बेहद कम वाकये हुए पूर्णिया में बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर ठगी: भाजपा नेता के दो अकाउंट से उड़ाये 85 हजार रुपये Bihar Cabinet: 'मंगल पांडेय' के पास पटना से लेकर दिल्ली तक फ्लैट, सिर्फ 1 अकाउंट में एक करोड़ से अधिक जमा, भंडार में किलो के भाव से सोना-चांदी हिजाब विवाद: डॉ. नुसरत प्रवीण ने आज भी नहीं की नौकरी ज्वाइन, लास्ट डेट खत्म Bihar Cabinet: सम्राट चौधरी के पास कितनी है संपत्ति..साल के अंतिम दिन खुद बताया, रायफल-पिस्टल और भी बहुत कुछ.... Bihar Cabinet: साल के अंतिम दिन CM नीतीश ने घोषित की अपनी संपत्ति, नकद और बैंक में कितना रू है,जानें.... Bihar Police: मोतिहारी नगर निगम का वार्ड पार्षद पति फरार..SP ने 10 हजार रू का इनाम घोषित किया Bihar Transport News: बिहार में गाड़ियों की 'मैन्युअली फिटनेस जांच' पर रोक...कल से लागू होगी नई व्यवस्था, परिवहन मंत्रालय ने भेजा गाईडलाइन 1 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी सरकार, बोले सम्राट चौधरी..बिहार के युवा मजदूरी करने नहीं, सम्मानजनक रोजगार पाने जाएं बाहर

तेजस्वी पर सवाल पूछते ही मीडिया पर भड़क गये साधु यादव, कहा..गंभीर सवाल कीजिए हमसे हल्का सवाल नहीं पूछिए

साधु यादव ने कहा कि RJD को कांग्रेस से अलग कर लेना चाहिए क्योंकि कांग्रेस का बिहार में कोई जनाधार नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस को छोड़ देने से आरजेडी पर कोई असर नहीं पड़ेगा, और जो वोट कांग्रेस को मिलता है वह आरजेडी के कारण ही है।

bihar

31-Dec-2025 04:59 PM

By First Bihar

PATNA: हिस्ट्रीशीटर के साथ तेजस्वी यादव के विदेश घूमने के सवाल पर उनके मामा साधु यादव गरम हो गये। भांजे का समर्थन लेते हुए साधु यादव कहने लगे कि कोई देखने नहीं गया है कि तेजस्वी यादव विदेश घूम रहे हैं। साधू यादव उल्टे मीडिया पर ही भड़क गये और कहने लगे कि आपलोग गंभीर बात कीजिए। हल्का बात नहीं करना चाहिए।


साधु यादव ने आगे कहा कि क्या कोई गायब हो जाएगा, बिहार छोड़ देगा। घूमने फिरने लोग जाता है ना जी..अभी तो कोई काम भी नहीं है, विधानसभा भी नहीं चल रहा है, जब एसेंबली चलता है तब बिजनेस भी होता है। आप लोग बिना मतलब का बात करते रहते हैं। आप लोग गंभीर सवाल कीजिए हमसे हल्का सवाल नहीं कीजिए। 


वही बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल की करारी हार पर लालू प्रसाद यादव के बड़े साले और पूर्व सांसद साधु यादव ने सीधे तौर पर कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की यदि यह दुर्गति हुई है तो उसका कारण सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस है। जिसके चलते राजद की यह दुर्गति हुई है। राष्ट्रीय जनता दल को कांग्रेस से अपने आप को अलग कर लेना चाहिए। आरजेडी के बल पर कांग्रेस है. कांग्रेस का बिहार में कोई आधार नहीं है। 


साधु यादव से यह पूछा गया कि कांग्रेस कह रही है कि वह राष्ट्रीय जनता दल को बिहार में छोड़ देगी। इस सवाल पर साधु यादव भड़क गये और कहने लगे की कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं है। कांग्रेस के नहीं रहने से राजद पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। हम तो बहुत पहले से यह बात कह रहे थे कि राष्ट्रीय जनता दल को कांग्रेस को छोड़ देना चाहिए क्योंकि कांग्रेस का कोई जनाधार बिहार में नहीं है। कांग्रेस को जो वोट मिलता है वह राजद के कारण ही मिलता है।  


वही बहन राबड़ी देवी का बंगला खाली किये जाने का नोटिस मिलने और पौधा और गमला बंगला से ले जाने पर जेडीयू नेता नीरज कुमार के सवाल उठाए जाने पर साधु यादव ने कहा कि नीरज कुमार को इस तरह की ओछी बात नहीं करनी चाहिए क्योंकि राबड़ी देवी लालू प्रसाद यादव बड़ी लीडर है। जो अपना पर्सनल पेड़ पौधा जो रहता है वो तो जईबे करेगा ना.. किसी को भी इस तरह की ओछापन बात नहीं करना चाहिए। 

पटना से प्रेम राज की रिपोर्ट