ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

पवन सिंह पर पत्नी ज्योति का सनसनीखेज आरोप, गर्भपात की दवा खिलाते थे, इतना टॉर्चर किए कि नींद की गोली खानी पड़ गई

भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच विवाद गहराता जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज्योति ने पवन पर जबरन गर्भपात की दवा खिलाने का सनसनीखेज आरोप लगाया और काराकाट से चुनाव लड़ने की घोषणा की।

बिहार

08-Oct-2025 10:33 PM

By First Bihar

DESK: भोजपुरी फिल्मों के पावरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुबह में पवन सिंह ने पत्नी ज्योति पर जो आरोप लगाये उसका जवाब देने के लिए शाम में ज्योति सिंह को मीडिया के सामने आना पड़ गया। ज्योति सिंह ने इस दौरान पवन सिंह के आरोपों पर पलटवार करते हुए एक एक सवालों का जवाब दिया। ज्योति ने इस दौरान पवन सिंह पर कई सनसनीखेज आरोप लगाये। उन्होंने पवन सिंह के उस बयान का खंडन किया, जिसमें पवन सिंह ने बच्चे के लिए तरसने की बात कही थी।


 ज्योति सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि पवन जी कहते हैं कि बच्चे के लिए तरस गए हैं। वो मुझे गर्भपात करने की दवा खिलाते थे। मैं विरोध करती थी कि मैं आपकी पत्नी हूं, क्यों दवा खाऊं। मेरे शरीर पर इसका गलत असर हो रहा है। इसके बावजूद वो गर्भपात की दवा मुझे खिलाते थे। जिसके कारण एक दिन मैंने नींद की गोलियां खा ली थी, तबीयत बिगड़ने के बाद मुझे अस्पातल में भर्ती कराना पड़ गया था। ज्योति सिंह ने आगे कहा कि पवन सिंह मुझे पत्नी के रूप में स्वीकार करते हैं तो मैं चुनाव नहीं लडूंगी। लेकिन यदि पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं करते हैं तब चुनाव जरूर लड़ूंगी। 


पवन सिंह में 15 साल से पार्टी में स्टार प्रचारक के रूप में काम किया लेकिन 15 साल में उन्होंने अपने लिए टिकट नहीं दिया तो मैं किस मुंह से कहूंगी कि आप मुझे टिकट भाजपा से दिलाई है। पहले वह अपने लिए तो टिकट ले लें, वह हमें क्या टिकट दिलाएंगे। और बात बच्चे की करें तो बच्चों के लिए जो इंसान तरसता है वह दवा नहीं खिलता अपनी पत्नी को पवन सिंह ने मुझे कई बार दवा खिलाया। इस बात को रखने के लिए पवन जी ने मुझे मजबूर कर दिया। मैं पवन जी को बदनाम नहीं कर रही हूं मैं सिर्फ अपना पक्ष रख रही हूं। पवन जी के द्वारा जब मुझे दवा खिलाया जाता था। तब मैं इसका विरोध करती थी उस वक्त मुझे इतना टॉर्चर किया गया कि मैंने नींद की गोली खा ली थी। इसके बाद मुझे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया पवन जी मुझे घर पर ही दवा खिलाते थे। 


अगर पवन जी मुझे पत्नी के रूप में स्वीकार करते हैं तो मैं चुनाव नहीं लडूंगी और यदि पवन की पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं करते हैं तो मजबूरन मुझे चुनाव लड़ना पड़ेगा। मैं समाज से पूछना चाहती हूं कि क्या मुझे जीने का हक नहीं है। पार्टी मुझे यदि टिकट देती है तो मैं काराकाट से चुनाव लडूंगी लेकिन पार्टी का नाम अभी बताना नहीं चाहती। मैंने काराकाट के लिए ही चुनाव लड़ने की मांग की है। पवन जी जब लोकसभा चुनाव में हार गये तब एक बार भी वहां नहीं गये। वहां के लोग लोगों के इमोशन के साथ पवन जी ने खिलवाड किया है। 


काराकाट की जनता का भी पवन सिंह नहीं हुए। मेरे तरफ से जनता एक सवाल पवन सिंह से करें कि जब वह लोकसभा चुनाव में मुझे बुलाए थे उस समय कोर्ट में मामला नहीं था क्या। दोबारा मेरे मांग में सिंदूर डाला गया उस समय कोर्ट में मामला नहीं था क्या। दोबारा पति-पत्नी की तरह मुझे रखा गया तब उस समय कोर्ट में मामला नहीं था क्या। लोकसभा चुनाव से पहले पवन जी जब मुझे अपने फ्लैट को लेकर जाए उस समय भी क्या कोर्ट में मामला नहीं था?