ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: ‘बिहार बन रहा उद्योगों का हब, 2030 तक एक करोड़ नौकरियों का लक्ष्य’, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘बिहार बन रहा उद्योगों का हब, 2030 तक एक करोड़ नौकरियों का लक्ष्य’, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा दावा Bihar Crime News: युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका Bihar Crime News: युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका Bihar News: दो सगे भाइयों की तालाब में डूबकर मौत, स्नान करने के दौरान हुआ हादसा बिजली वितरण में बिहार का जलवा: नॉर्थ और साउथ पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को ए ग्रेड, कई बड़े राज्यों को छोड़ा पीछे बिजली वितरण में बिहार का जलवा: नॉर्थ और साउथ पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को ए ग्रेड, कई बड़े राज्यों को छोड़ा पीछे 100 दिन से पहले ही तेजस्वी ने मीडिया के सामने खोला मुंह, मोदी-नीतीश पर साधा निशाना बिहार में सुनहरी ठगी: दो शातिर ठगों ने महिला के गहने उड़ा लिए, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात बिहार में सुनहरी ठगी: दो शातिर ठगों ने महिला के गहने उड़ा लिए, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Patna Traffic System on Republic Day: गणतंत्र दिवस पर बदली रहेगी पटना की यातायात व्यवस्था, ट्रैफिक एसपी ने जारी की एडवाइजरी

पटना में गणतंत्र दिवस पर यातायात व्यवस्था बदलेगी. ट्रैफिक एसपी ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है. गांधी मैदान और आसपास के मार्गों में वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा. आम जनता और व्यवसायिक वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं.

Patna Traffic System on Republic Day

24-Jan-2026 04:03 PM

By FIRST BIHAR

Patna Traffic System on Republic Day: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राजकीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर 26 जनवरी को पटना की ट्रैफिक व्यस्था बदली रहेगी। इसको लेकर पटना के ट्रैफिक एसपी ने एडवाइजरी जारी कर दी है। जिसमें यातायात व्यवस्था को लेकर तमाम तरह के निर्देश दिए गए हैं।


ट्रैफिक एसपी के तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया कि 26.01.2026 को गाँधी मैदान, पटना में गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर राजकीय समारोह का आयोजन किया जाना है। राज्यपाल द्वारा दिनांक 26.01.2026 को सुबह 09:00 बजे झण्डोतोलन किया जायेगा। समारोह में आमंत्रित अतिविशिष्ट और विशिष्ट अतिथिगण एवं अन्य नक्शा में दर्शाये गये स्थानों पर वाहन पार्क कर सुबह 08:30 बजे तक अपना स्थान ग्रहण करने का कष्ट करेंगे।


वाहन पार्किंग व्यवस्था समारोह में आमंत्रित महानुभावों को रंगीन कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा जिसे वे अपने वाहन के सामने शीशा पर चिपकायेंगे तथा कार्ड के रंग के अनुसार दर्शाये गये प्रवेश द्वार से समारोह स्थल में प्रवेश करेंगे। वाहन को निर्दिष्ट स्थलों पर पार्क किया जायेगा।


पटना शहर की यातायात व्यवस्था दिनांक- 26.01.2026 को प्रातः 7:00 बजे से समारोह की समाप्ति की अवधि के लिएः-

1. उक्त्त अवसर पर फ्रेजर रोड (मजहरूल हक पथ) में डाकबंगला चौराहा (कविगुरू रविन्द्र चौक) से गांधी मैदान (चिल्ड्रेन पार्क) तक के मार्ग में प्रातः 07:00 बजे से समारोह की समाप्ति तक की अवधि के लिए सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

2. न्यू डाकबंगला रोड से एस०पी० वर्मा रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

3. कोतवाली "टी" से पुलिस लाईन तक (बुद्ध मार्ग में) पूरब की ओर जाने वाले सभी रास्ते कार्यक्रम की समाप्ति तक आम यातायात के लिए बन्द रहेंगे। भोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग / बुद्धमार्ग होते हुए पुलिस लाईन तिराहा की ओर जा सकेंगे।

4. छज्जुबाग (SDO आवास) से टी०एन० बनर्जी रोड (जे०पी० गोलम्बर) की तरफ वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

5. बुद्ध मार्ग में छज्जुबाग मोड़ से SDO आवास के तरफ वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

6. जे०पी० गंगा पथ रैम (आयुक्त कार्यालय के सामने जे०पी० गंगा पथ नीचे स्थित गोलम्बर) से ए०एन० सिन्हा इंस्टीच्युट / गांधी मैदान की ओर आनेवाले फ्लैंक में मात्र पासधारक वाहनों को आने की अनुमति रहेगी। शेष वाहनो को आयुक्त कार्यालय के सामने से मरीन ड्राइव की ओर डायवर्ट कर दीया जाएगा।

7. सामान्य वाहन (निजी वाहन) फ्रेजर रोड (मजहरूल हक पथ) में पटना जंक्शन से डाकबंगला चौराहा (कविगुरू रविन्द्र चौक) तथा डाकबंगला चौराहा (कविगुरू रविन्द्र चौक) से पूरब की ओर भट्टाचार्या चौक-पीरमुहानी होते हुए नाला रोड की ओर जा सकेंगे। यदि कोई वाहन एक्जीविशन रोड (ब्रज किशोर पथ) आ जाती है तो उसे स्मार्ट बिग बाजार के सामने कटिंग से पुनः वापस भटटाचार्या चौक की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा।

8. फ्रेजर रोड (मजहरूल हक पथ) में डाकबंगला चौक (कविगुरू रविन्द्र चौक से जठपाठ गालम्बर (मौर्या होटल मोड़) तक का मार्ग केवल महामहिम राज्यपाल, बिहार, माननीय मुख्यमंत्री, बिहार तथा माननीय उप मुख्यमंत्री, बिहार के कारकेड एवं इनके पारिवारिक वाहनों तथा रंगीन कार्डधारी अतिविशिष्ट / विशिष्ट अतिथियों के लिए आरक्षित रहेगा।

9. देशरत्न मार्ग में राजेन्द्र चौक से मंडल गोलम्बर, सर्कुलर रोड में मंडल गोलम्बर से ललीत भवन अण्डरपास, वेली रोड में ललित भवन अंडरपास से डाकबंगला चौराहा (कविगुरू रविन्द्र चौक) तक एवं फ्रेजर रोड (मजहरूल हक पथ) में डाकबंगला चौराहा (कविगुरू रविन्द्र चौक) से जे०पी० गोलम्बर (मौर्या होटल मोड़) से चिल्ड्रेन पार्क (शहीद पीर अली पार्क) होते हुए कारगिल चौक के

गार्ग पर सुबह 07:00 बजे से कार्यकम समाप्ति तक राभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग वर्जित रहेगी। इस मार्ग में पायें जाने वाले लावारिस वाहन को क्रेन के माध्यम संबंधित रेगुलेशन पदा० के द्वारा शीघ्र हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

10. आमंत्रित महानुभावों के वाहन चालक पार्किंग के उपरांत, सुरक्षा कारणों से वाहन छोड़कर अन्यन्त्र नहीं जायेंगे तथा वाहन या उनके समीप जांच के लिए अपनी उपस्थिति बनाये रखेंगे।


मालवाहक / व्यवसायिक वाहनों के परिचालन का वैकल्पिक मार्ग (दिनीक 26.0 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक) :-

1. चिरैयाटाड़ दुर्गा मंदिर के ऊपर नीचे से उत्तर, गोरिया टोली की तरफ मालवाहक वाहन का परिचालन नहीं होगा।

2. मीठापुर (जी०पी०ओ०) गोलम्बर ऊपर/ नीचे से मालवाहक वाहन का बुद्ध मार्ग में परिचालन नहीं होगा।

3. आर० ब्लॉक गोलम्बर ऊपर/ नीचे से मालवाहक वाहनों का आयकर गोलम्बर की ओर परिचालन नहीं होगा।

4. बेली रोड (जवाहर लाल नेहरू पथ) में डुमरा चौकी से भट्टाचार्या चौराहा तक सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

5. पुलिस लाईन तिराहा से कोई भी व्यवसायिक वाहन पूरब गांधी मैदान की ओर तथा दक्षिण युद्ध मार्ग में नहीं आयेगी, वहीं से पश्चिम अशोक राजपथ में डायभर्ट किया जाएगा।

6. पटना जंक्शन से गांधी मैदान आने वाले ऑटो पटना जंक्शन-डाकबंगला चौराहा (कविगुरू रविन्द्र चौक) से दाहिने पुरब मुड़कर न्यू डाकबंगला रोड-भट्टाचार्या से बायें उतर मुड़कर एक्जीविशन रोड (ब्रज किशोर पथ) में बिग बाजार से दक्षिण कटिंग तक आयेंगी एवं वहां से वापस भट्टाचार्या चौराहा बायें भट्टाचार्या मोड़ दाहिने सी०डी०ए० बिल्डिंग गोलम्बर-गोरियाटोली होते हुए पटना जंक्शन तक जायेंगी।

7. एक्जीविशन रोड (ब्रज किशोर पथ) में स्मार्ट बिग बाजार से उत्तर गांधी मैदान की तरफ एवं गोरीयाटोली उपर से गांधी मैदान की ओर व्यवसायिक वाहनो का प्रवेश वर्जित रहेगा।

8. इंजीनियरिंग कॉलेज से चलने वाली नगर बस सेवा/सिटी राईड सर्विस की बसें गांधी चौराहा-मछुआटोली-दरियापुर तिराहा से नाला रोड-पीरमुहानी-सी०डी०ए० बिल्डिंग गोलम्बर-गोरियाटोली होते हुए पटना जंक्शन जायेंगी एवं इसी मार्ग से वापस होगी।

9. पटना सिटी की ओर से आने वाली व्यवसायिक वाहन (ऑटो / ई-रिक्शा) मुसल्लहपुर हाट होते हुए बारी पथ में खजांची रोड दक्षिणी तक आयेंगी तथा वापसी में खजांची रोड दक्षिण से खजांची रोड उत्तरी होते हुए अशोक राजपथ में आकर वापस गायघाट की ओर जायेगी।

नोटः- उपरोक्त व्यवस्था एम्बुलेंस / अग्निशमन सेवा पर लागू नहीं होगा।

Patna Traffic System on Republic Day: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राजकीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर 26 जनवरी को पटना की ट्रैफिक व्यस्था बदली रहेगी। इसको लेकर पटना के ट्रैफिक एसपी ने एडवाइजरी जारी कर दी है। जिसमें यातायात व्यवस्था को लेकर तमाम तरह के निर्देश दिए गए हैं।


ट्रैफिक एसपी के तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया कि 26.01.2026 को गाँधी मैदान, पटना में गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर राजकीय समारोह का आयोजन किया जाना है। राज्यपाल द्वारा दिनांक 26.01.2026 को सुबह 09:00 बजे झण्डोतोलन किया जायेगा। समारोह में आमंत्रित अतिविशिष्ट और विशिष्ट अतिथिगण एवं अन्य नक्शा में दर्शाये गये स्थानों पर वाहन पार्क कर सुबह 08:30 बजे तक अपना स्थान ग्रहण करने का कष्ट करेंगे।


वाहन पार्किंग व्यवस्था समारोह में आमंत्रित महानुभावों को रंगीन कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा जिसे वे अपने वाहन के सामने शीशा पर चिपकायेंगे तथा कार्ड के रंग के अनुसार दर्शाये गये प्रवेश द्वार से समारोह स्थल में प्रवेश करेंगे। वाहन को निर्दिष्ट स्थलों पर पार्क किया जायेगा।


पटना शहर की यातायात व्यवस्था दिनांक- 26.01.2026 को प्रातः 7:00 बजे से समारोह की समाप्ति की अवधि के लिएः-

1. उक्त्त अवसर पर फ्रेजर रोड (मजहरूल हक पथ) में डाकबंगला चौराहा (कविगुरू रविन्द्र चौक) से गांधी मैदान (चिल्ड्रेन पार्क) तक के मार्ग में प्रातः 07:00 बजे से समारोह की समाप्ति तक की अवधि के लिए सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

2. न्यू डाकबंगला रोड से एस०पी० वर्मा रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

3. कोतवाली "टी" से पुलिस लाईन तक (बुद्ध मार्ग में) पूरब की ओर जाने वाले सभी रास्ते कार्यक्रम की समाप्ति तक आम यातायात के लिए बन्द रहेंगे। भोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग / बुद्धमार्ग होते हुए पुलिस लाईन तिराहा की ओर जा सकेंगे।

4. छज्जुबाग (SDO आवास) से टी०एन० बनर्जी रोड (जे०पी० गोलम्बर) की तरफ वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

5. बुद्ध मार्ग में छज्जुबाग मोड़ से SDO आवास के तरफ वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

6. जे०पी० गंगा पथ रैम (आयुक्त कार्यालय के सामने जे०पी० गंगा पथ नीचे स्थित गोलम्बर) से ए०एन० सिन्हा इंस्टीच्युट / गांधी मैदान की ओर आनेवाले फ्लैंक में मात्र पासधारक वाहनों को आने की अनुमति रहेगी। शेष वाहनो को आयुक्त कार्यालय के सामने से मरीन ड्राइव की ओर डायवर्ट कर दीया जाएगा।

7. सामान्य वाहन (निजी वाहन) फ्रेजर रोड (मजहरूल हक पथ) में पटना जंक्शन से डाकबंगला चौराहा (कविगुरू रविन्द्र चौक) तथा डाकबंगला चौराहा (कविगुरू रविन्द्र चौक) से पूरब की ओर भट्टाचार्या चौक-पीरमुहानी होते हुए नाला रोड की ओर जा सकेंगे। यदि कोई वाहन एक्जीविशन रोड (ब्रज किशोर पथ) आ जाती है तो उसे स्मार्ट बिग बाजार के सामने कटिंग से पुनः वापस भटटाचार्या चौक की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा।

8. फ्रेजर रोड (मजहरूल हक पथ) में डाकबंगला चौक (कविगुरू रविन्द्र चौक से जठपाठ गालम्बर (मौर्या होटल मोड़) तक का मार्ग केवल महामहिम राज्यपाल, बिहार, माननीय मुख्यमंत्री, बिहार तथा माननीय उप मुख्यमंत्री, बिहार के कारकेड एवं इनके पारिवारिक वाहनों तथा रंगीन कार्डधारी अतिविशिष्ट / विशिष्ट अतिथियों के लिए आरक्षित रहेगा।

9. देशरत्न मार्ग में राजेन्द्र चौक से मंडल गोलम्बर, सर्कुलर रोड में मंडल गोलम्बर से ललीत भवन अण्डरपास, वेली रोड में ललित भवन अंडरपास से डाकबंगला चौराहा (कविगुरू रविन्द्र चौक) तक एवं फ्रेजर रोड (मजहरूल हक पथ) में डाकबंगला चौराहा (कविगुरू रविन्द्र चौक) से जे०पी० गोलम्बर (मौर्या होटल मोड़) से चिल्ड्रेन पार्क (शहीद पीर अली पार्क) होते हुए कारगिल चौक के

गार्ग पर सुबह 07:00 बजे से कार्यकम समाप्ति तक राभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग वर्जित रहेगी। इस मार्ग में पायें जाने वाले लावारिस वाहन को क्रेन के माध्यम संबंधित रेगुलेशन पदा० के द्वारा शीघ्र हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

10. आमंत्रित महानुभावों के वाहन चालक पार्किंग के उपरांत, सुरक्षा कारणों से वाहन छोड़कर अन्यन्त्र नहीं जायेंगे तथा वाहन या उनके समीप जांच के लिए अपनी उपस्थिति बनाये रखेंगे।


मालवाहक / व्यवसायिक वाहनों के परिचालन का वैकल्पिक मार्ग (दिनीक 26.0 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक) :-

1. चिरैयाटाड़ दुर्गा मंदिर के ऊपर नीचे से उत्तर, गोरिया टोली की तरफ मालवाहक वाहन का परिचालन नहीं होगा।

2. मीठापुर (जी०पी०ओ०) गोलम्बर ऊपर/ नीचे से मालवाहक वाहन का बुद्ध मार्ग में परिचालन नहीं होगा।

3. आर० ब्लॉक गोलम्बर ऊपर/ नीचे से मालवाहक वाहनों का आयकर गोलम्बर की ओर परिचालन नहीं होगा।

4. बेली रोड (जवाहर लाल नेहरू पथ) में डुमरा चौकी से भट्टाचार्या चौराहा तक सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

5. पुलिस लाईन तिराहा से कोई भी व्यवसायिक वाहन पूरब गांधी मैदान की ओर तथा दक्षिण युद्ध मार्ग में नहीं आयेगी, वहीं से पश्चिम अशोक राजपथ में डायभर्ट किया जाएगा।

6. पटना जंक्शन से गांधी मैदान आने वाले ऑटो पटना जंक्शन-डाकबंगला चौराहा (कविगुरू रविन्द्र चौक) से दाहिने पुरब मुड़कर न्यू डाकबंगला रोड-भट्टाचार्या से बायें उतर मुड़कर एक्जीविशन रोड (ब्रज किशोर पथ) में बिग बाजार से दक्षिण कटिंग तक आयेंगी एवं वहां से वापस भट्टाचार्या चौराहा बायें भट्टाचार्या मोड़ दाहिने सी०डी०ए० बिल्डिंग गोलम्बर-गोरियाटोली होते हुए पटना जंक्शन तक जायेंगी।

7. एक्जीविशन रोड (ब्रज किशोर पथ) में स्मार्ट बिग बाजार से उत्तर गांधी मैदान की तरफ एवं गोरीयाटोली उपर से गांधी मैदान की ओर व्यवसायिक वाहनो का प्रवेश वर्जित रहेगा।

8. इंजीनियरिंग कॉलेज से चलने वाली नगर बस सेवा/सिटी राईड सर्विस की बसें गांधी चौराहा-मछुआटोली-दरियापुर तिराहा से नाला रोड-पीरमुहानी-सी०डी०ए० बिल्डिंग गोलम्बर-गोरियाटोली होते हुए पटना जंक्शन जायेंगी एवं इसी मार्ग से वापस होगी।

9. पटना सिटी की ओर से आने वाली व्यवसायिक वाहन (ऑटो / ई-रिक्शा) मुसल्लहपुर हाट होते हुए बारी पथ में खजांची रोड दक्षिणी तक आयेंगी तथा वापसी में खजांची रोड दक्षिण से खजांची रोड उत्तरी होते हुए अशोक राजपथ में आकर वापस गायघाट की ओर जायेगी।

नोटः- उपरोक्त व्यवस्था एम्बुलेंस / अग्निशमन सेवा पर लागू नहीं होगा।