एयरफोर्स के ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, खेत में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग एयरफोर्स के ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, खेत में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग Bihar News: एसएसपी ने SP-SDPO और सभी SHO के साथ की बड़ी बैठक, क्राइम कंट्रोल को लेकर दिए अहम निर्देश Bihar News: चुनाव बाद नीतीश सरकार हुई एक्टिव, 1367 करोड़ की लागत से चालू योजना को अगले 28 दिनों में पूर्ण करने का आदेश Bihar News: चुनाव बाद नीतीश सरकार हुई एक्टिव, 1367 करोड़ की लागत से चालू योजना को अगले 28 दिनों में पूर्ण करने का आदेश राबड़ी आवास पर राजद कार्यकर्ताओं ने काटा बवाल, हंगामे के बीच विशेष रथ से लालू निकले मरीन ड्राइव Rohini Acharya: रोहिणी आचार्य मामले में महिला आयोग की एंट्री, पूरे घटनाक्रम पर रखी जा रही पैनी नजर Rohini Acharya: रोहिणी आचार्य मामले में महिला आयोग की एंट्री, पूरे घटनाक्रम पर रखी जा रही पैनी नजर शराबबंदी वाले बिहार में 60 लाख का गांजा बरामद, एक तस्कर भी गिरफ्तार Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू, लोगों तक आसानी से पहुंच सकेंगी सभी ऑनलाइन सेवाएं
17-Nov-2025 02:33 PM
By First Bihar
PATNA: नगर पुलिस अधीक्षक (पटना पश्चिमी) के नेतृत्व में 3 स्पेशल ऑपरेशन चलाया गया। पटना के पश्चिमी इलाके में ऑपरेशन जाखीरा, ऑपरेशन सोन और ऑपरेशन जुआरी चलाया गया। जिसका मुख्य उद्धेश्य अवैध हथियार, मादक पदार्थ और जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करना था। 17 जून 2025 से अब तक इन अभियानों में बड़ी मात्रा में हथियार, कारतूस, शराब और मादक पदार्थ बरामद किया गया है। विगत डेढ़ माह में एक हजार 703 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। चुनाव के दौरान 330 अपराधियों ने सरेंडर किया था।
पुलिस ने ऑपरेशन जाखीरा के दौरान विभिन्न प्रकार के कुल 185 हथियार बरामद किया है। जिसमें ए.के-47 राइफल – 1, सेमी ऑटो राइफल – 2, राइफल – 34, पेन पिस्टल – 1, पिस्टल – 10, रिवॉल्वर – 2, देसी पिस्टल – 40, देसी कट्टा – 95, मैगजीन, जिंदा कारतूस और खोखा, कुल मैगजीन – 59, जिंदा कारतूस – 2329, खोखा – 167 बरामद किया गया। यह बरामदगी दर्शाती है कि क्षेत्र में सक्रिय अवैध हथियार नेटवर्क पर पुलिस ने गहरी चोट की है। वही एनडीपीएस एक्ट के तहत मादक पदार्थ भी बरामद किया गया है।
इस दौरान गांजा – 17,788.11 ग्राम और स्मैक – 1,959.818 ग्राम बरामद किया गया। पुलिस की यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी और सप्लाई चेन पर एक बड़ा प्रहार मानी जा रही है। शराब बरामदगी (एक्साइज एक्ट के तहत) ऑपरेशन के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद किया गया है। बरामद नशे के सामान में देशी शराब – 16,310.14 लीटर, विदेशी शराब – 23,937.31 लीटर, कुल बरामद शराब – 40,247.45 लीटर है।
यह कार्रवाई शराब माफियाओं की कमर तोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। ऑपरेशन जुआरी के तहत भी कार्रवाई की गयी। ऑपरेशन जुआरी के तहत क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर जुआ खेलने में संलिप्त लोगों को पकड़ा गया। इनके पास से बड़ी मात्रा में कैश, कार्ड, मोबाइल और अन्य जुआ का सामान बरामद किया गया है। पुलिस इसे बड़ी कार्रवाई मान रही है।
SSP पटना ने बतायाकि ढेर महीनों में आचार संहिता के दौरान ऐतिहासिक 1703 गिरफ्तारी हुई है, 303 अपराधियों ने सरेंडर किया है, विभिन्न थाना क्षेत्रों में त्वरित एवं सामूहिक कार्रवाई के दौरान कुल 1703 अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी की गई। साथ ही पुलिस की बढ़ी हुई दबिश और रणनीतिक निगरानी के कारण 330 अपराधकर्मियों ने स्वयं न्यायालय या पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। पुलिस पर हमला, हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती तथा SC/ST अत्याचार जैसे गंभीर मामलों में भी त्वरित कार्रवाई करते हुए महत्वपूर्ण गिरफ्तारियाँ दर्ज की गईं, जो पुलिस की तेज़ी और समन्वय का प्रमाण हैं।
अवैध हथियार और नशीले पदार्थों पर बड़ी कार्रवाई
विशेष अभियानों के दौरान पुलिस को अवैध हथियारों व मादक पदार्थों की रोकथाम में उल्लेखनीय सफलता मिली। इस अवधि में बरामद किए गए हथियार व सामग्रियाँ इस प्रकार हैं—
22 राइफल
07 पिस्टल
10 देशी पिस्टल
40 देशी कट्टा
13 मैगजीन
654 जिंदा कारतूस
31 खोखा
1217.34 ग्राम स्मैक
9.624 किलोग्राम गांजा
ये आँकड़े दर्शाते हैं कि पश्चिमी पटना में अवैध हथियार और नशीले पदार्थों के नेटवर्क पर पुलिस ने सख्त नकेल कस दी है।
अपराध दर में भारी गिरावट
2024 की इसी अवधि की तुलना में 2025 में नगर पश्चिमी क्षेत्र में कई प्रमुख अपराधों में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई—
हत्या में 40% कमी
लूट में 80% कमी
गृहभेदन में 18% कमी
चोरी में 46% कमी
वाहन चोरी में 40.85% कमी
डकैती की एक भी घटना दर्ज नहीं

