Bihar Politics: प्रशांत किशोर पर दर्ज हुआ FIR, पटना पुलिस ने लगाया यह आरोप Bihar News: बिहार में कैसे होगी 125 यूनिट फ्री बिजली की गणना, कंपनी ने समझा दिया पूरा गणित दशकों से फोन चलाने वालों को भी नहीं मालूम Airplane Mode की 5 अनोखी खूबियां, जानकर हो जाएंगे हैरान Bihar Weather: आज इन जिलों में बारिश दिलाएगी उमस से राहत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar News: स्वतंत्रता सेनानी रामधारी सिंह उर्फ जगमोहन सिंह का निधन, देश की आजादी में निभाई थी अहम भूमिका Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी
05-Jun-2025 09:43 PM
By First Bihar
PATNA: पटना का एक नोजल मैन अचानक चर्चा में बना हुआ है। उसने ऐसा काम ही किया है कि चर्चा हो रही है। बाढ़ अनुमंडल स्थित लखनपुरा पेट्रोल पंप पर वह काम करता है। उसकी ईमानदारी ने लोगों का दिल जीत लिया है। इस नोजल मैन का नाम इन्दल कुमार है, जिसने 5 लाख 1 हजार रुपये से भरे एक बैग को न सिर्फ सुरक्षित रखा, बल्कि उसे पूरी ईमानदारी से पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि ज्यादातर केस में ऐसा नहीं दिखाई देता है। इंदल के इमानदारी के चर्चा इलाके में खूब हो रही है। उसे लोग इमानदार नोजल मैन के रूप में जानने लगे हैं।
मामला 3 जून की रात करीब 9:40 बजे की है। इन्दल हमेशा की तरह अपने काम में व्यस्त था। तभी एक बाइक सवार कस्टमर पेट्रोल भरवाने आया और पेट्रोल लेने के बाद वहां से चला गया। लेकिन वहां से जाते वक्त उसका बैग वही गिर गया। जब बाइक सवार पेट्रोल पंप से चला गया तब दूसरा कस्टमर पेट्रोल भरवाने पहुंच गया। इंदल उसे तेल दे ही रहा था कि तभी उसकी नजर जमीन पर पड़े एक थैले पर चली गई। कस्टमर को पेट्रोल देने के बाद जमीन पर गिरे बैग को वो उठाने चला गया। बैग उठाने के बाद उनसे उस थैले को ऑफिस में सुरक्षित रख दिया। सोचा कि जिस किसी का बैग होगा आकर ले जाएगा। लेकिन चौबीस घंटे बाद भी जब कोई उस थैले को लेकर नहीं आया तो उसने पेट्रोल पंप के मालिक नागेन्द्र प्रसाद सिंह को इसकी सूचना दी।
मौेके पर पहुंचे नागेंद्र प्रसाद सिंह ने जब उस थैले को खोलकर देखा तो देखते ही रह गये। वही वहां पर मौजूद पेट्रोल पंप कर्मी भी हैरान रह गये। दरअसल उस बैग में 5 लाख 1 हजार रुपये थे। पेट्रोल पंप के मालिक ने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर जब बख्तियारपुर थाने की पुलिस पहुंची तब पेट्रोल पंप के मालिक ने सारा पैसा उनके हवाले कर दिया। इतनी बड़ी रकम देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। लेकिन एक बात सभी सोचने को मजबूर हो गये की इतनी बड़ी रकम देखने के बाद भी पेट्रोल पंप का कर्मचारी और मालिक की नीयत नहीं डगमगाई।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बाइक सवार की पहचान करने में जुटी है। बता दें कि पिछले दिनों इस इलाके में एक पेट्रोल पंप के मैनेजर से नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर 5.75 लाख रुपये लूट लिए थे। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कही यह पैसा लूटकांड का तो नहीं है। फिलहाल पुलिस सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है। वही पूरे इलाके में नोजल मैन इंदल की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। जहां आमतौर पर इतनी बड़ी राशि मिलने के बाद लोगों के अंदर लालच भर जाती है. वहीं इन्दल ने ईमानदारी और नैतिकता की मिसाल पेश कर लोगों को यह बताया है कि इमानदारी आज भी जिंदा है।
दशकों से फोन चलाने वालों को भी नहीं मालूम Airplane Mode की 5 अनोखी खूबियां, जानकर हो जाएंगे हैरान...
Bihar Politics: तन और मन में तालमेल नहीं बिठा पा रहे कांग्रेसी MLA, कपड़े खोल रहे विधायकों की पोल...