बिहार स्वास्थ्य विभाग में बड़ी प्रोन्नति: 1,222 डॉक्टरों को ACP–DACP लाभ, सूची वेबसाइट पर जारी गोपालगंज में बुलडोजर एक्शन: सड़कों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश BPSC 70वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, 5,401 अभ्यर्थी हुए सफल BIG BREAKING: नितिन नबीन के इस्तीफे के बाद दिलीप जायसवाल और विजय कुमार सिन्हा को मिली बड़ी जिम्मेदारी Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट
13-Oct-2025 09:36 PM
By First Bihar
PATNA: महागठबंधन में अभी सीटों का बंटवारा हुआ भी नहीं है और इधर राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव राजद नेताओं के बीच पार्टी का सिंबल बांट रहे हैं। दस सर्कुलर स्थित राबड़ी आवास पहुंचे राजद नेताओं को लालू ने टिकट दिया। परबत्ता से टिकट मिलने के बाद डॉ. संजीव ने कहा कि भूमिहार समाज को जहां सम्मान मिलेगा वहां भूमिहार समाज जाएगा। आज भूमिहार समाज के स्वाभिमान की बात है। बदलाव कीजिएगा तब अस्तित्व बचेगा वरना नाम लेने वाला कोई नहीं मिलेगा।
लालू ने मटिहानी से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए बोगो सिंह को सिंबल दिया है। वही मनेर से भाई वीरेंद्र, दीपू सिंह, परबत्ता से डॉ. संजीव, संदेश से अरूण यादव को भी टिकट दिया गया। मसौढ़ी विधानसभा से रेखा पासवान को सिम्बल दिया गया। वही हिलसा से शक्ति यादव, मोरवा से रणविजय साहू, साहेबपुर कमाल से सत्यानंद उर्फ ललन यादव, महुआ से मुकेश रौशन, मनेर से भाई वीरेंद्र, मधेपुरा से चंद्रशेखर यादव, कांटी से इसराइल मंसूरी और शेखपुरा से विजय सम्राट को टिकट दिया गया।
भाई वीरेंद्र ने कहा कि सिंबल तो हम कल ही ले गये। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे और बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। सबलोग तेजस्वी यादव पर आंख लगाकर बैठे हैं। मटिहानी से टिकट मिलने के बाद बोगो सिंह ने कहा कि सामाजिक न्याय के योद्धा आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी का आशीर्वाद बोगो को प्राप्त हुआ है। हमारे शरीर में जो सामर्थ है उस सामर्थ से तेजस्वी जी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाएंगे। राजद का सिंबल मिलने पर समर्थकों ने बोगो सिंह को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
संदेश से सिंबल मिलने के बाद अरूण यादव ने कहा कि भाजपा को भगायेंगे भाजपा को हराना है। परबत्ता से टिकट मिलने के बाद डॉ. संजीव ने कहा कि 50 हजार से कम से जीतेंगे तो हम रिजाइन करके उपचुनाव में ज्यादा से जीतेंगे। यह कॉन्फिडेंस है परबत्ता की जनता का विश्वास है। मैंने जो विकास कार्य किया हूं सभी सामाज को लेकर चला हूं। आदरणीय तेजस्वी और लालू यादव के नेतृत्व में एक नया बिहार बनेगा और बेरोजगारी की समस्या का समाधान करेंगे। इसे लेकर पूरे बिहार की जनता में बदलाव का माहौल है। भूमिहार समाज को मान सम्मान राजद में ही मिल सकता है।
उन्होंने कहा कि जेडीयू में सुपर कॉल भू बैठे हुए है वो सिर्फ अपना देख रहे हैं उनको भूमिहार समाज से कोई मतलब नहीं है। देख लीजिएगा बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और तेजस्वी जी बिहार के सीएम बनेंगे। डॉ. संजीव को लालू प्रसाद यादव ने राजद का सिंबल दिया जिससे वो काफी खूश हैं। उन्होंने कहा कि 50 हजार से ज्यादा वोट से जीतकर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाएंगे। मुझे परबत्ता की जनता और आरजेडी पर विश्वास है। यह परिवर्तन की लहर है। हरेक समाज को साथ लेकर तेजस्वी यादव चल रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि सवर्ण समाज किसी का बंधूआ मजदूर नहीं है। बीजेपी और जेडीयू के साथ रहकर हम देख लिये। मैं एमबीबीएस डॉक्टर हूं और मेरे ऊपर किडनैपिंग का फर्जी केस किया गया। भूमिहार समाज को टारगेट करने का काम किया गया। इंजीनियर के घर करोडों रूपया मिलता है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है. बिहार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। एक दो आईएएस और एक दो मंत्री मिलकर सरकार चला रहे हैं। नीतीश जी फीट रहते तो यह स्थिति नहीं होता जो आज हो रहा है। इस बार बिहार की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। भूमिहार समाज को जहां सम्मान मिलेगा वहां भूमिहार समाज जाएगा। आज भूमिहार समाज के स्वाभिमान की बात है। बदलाव कीजिएगा तब अस्तित्व बचेगा वरना नाम लेने वाला कोई नहीं मिलेगा। 





