ब्रेकिंग न्यूज़

BETTIAH: दो युवकों को पेड़ से बांधकर पीटा गया, बैटरी चोरी का आरोप, वीडियो वायरल Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा दिल्ली दंगों का आरोपी शरजील इमाम, कोर्ट से मांगी अंतरिम जमानत Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा दिल्ली दंगों का आरोपी शरजील इमाम, कोर्ट से मांगी अंतरिम जमानत इंटैक हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर और विद्या विहार के छात्रों ने रचा इतिहास, जीता पहला स्थान Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे इस सीट से लड़ेंगे बिहार विधानसभा का चुनाव, NR कटवाने के बाद खुद किया एलान Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे इस सीट से लड़ेंगे बिहार विधानसभा का चुनाव, NR कटवाने के बाद खुद किया एलान Bhojpur News: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने रचा नया इतिहास, 124 विद्यार्थियों का CHO के पद पर हुआ चयन Bhojpur News: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने रचा नया इतिहास, 124 विद्यार्थियों का CHO के पद पर हुआ चयन IRCTC घोटाले को लेकर रोहित सिंह ने लालू परिवार पर बोला बड़ा हमला, कहा– ‘तेजस्वी की हार राघोपुर से तय’ Bihar News: बिहार से दिल्ली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की AC बोगी में उठा धुआं, रेल यात्रियों में मचा हड़कंप; ऐसे टला बड़ा हादसा

50 हजार से कम से जीते तो हम रिजाइन कर देंगे, RJD का सिंबल मिलने के बाद डॉ. संजीव ने किया दावा

महागठबंधन में सीट बंटवारे से पहले ही लालू प्रसाद यादव ने राजद प्रत्याशियों को सिंबल देना शुरू कर दिया है। मटिहानी से बोगो सिंह, मनेर से भाई वीरेंद्र, परबत्ता से डॉ. संजीव समेत कई नेताओं को टिकट मिला।

बिहार

13-Oct-2025 09:36 PM

By First Bihar

PATNA: महागठबंधन में अभी सीटों का बंटवारा हुआ भी नहीं है और इधर राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव राजद नेताओं के बीच पार्टी का सिंबल बांट रहे हैं। दस सर्कुलर स्थित राबड़ी आवास पहुंचे राजद नेताओं को लालू ने टिकट दिया। परबत्ता से टिकट मिलने के बाद डॉ. संजीव ने कहा कि भूमिहार समाज को जहां सम्मान मिलेगा वहां भूमिहार समाज जाएगा। आज भूमिहार समाज के स्वाभिमान की बात है। बदलाव कीजिएगा तब अस्तित्व बचेगा वरना नाम लेने वाला कोई नहीं मिलेगा। 


लालू ने मटिहानी से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए बोगो सिंह को सिंबल दिया है। वही मनेर से भाई वीरेंद्र, दीपू सिंह, परबत्ता से डॉ. संजीव, संदेश से अरूण यादव को भी टिकट दिया गया। मसौढ़ी विधानसभा से रेखा पासवान को सिम्बल दिया गया। वही हिलसा से शक्ति यादव, मोरवा से रणविजय साहू, साहेबपुर कमाल से सत्यानंद उर्फ ललन यादव, महुआ से मुकेश रौशन, मनेर से भाई वीरेंद्र, मधेपुरा से चंद्रशेखर यादव, कांटी से इसराइल मंसूरी और शेखपुरा से विजय सम्राट को टिकट दिया गया। 


भाई वीरेंद्र ने कहा कि सिंबल तो हम कल ही ले गये। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे और बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। सबलोग तेजस्वी यादव पर आंख लगाकर बैठे हैं। मटिहानी से टिकट मिलने के बाद बोगो सिंह ने कहा कि सामाजिक न्याय के योद्धा आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी का आशीर्वाद बोगो को प्राप्त हुआ है। हमारे शरीर में जो सामर्थ है उस सामर्थ से तेजस्वी जी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाएंगे। राजद का सिंबल मिलने पर समर्थकों ने बोगो सिंह को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। 


संदेश से सिंबल मिलने के बाद अरूण यादव ने कहा कि भाजपा को भगायेंगे भाजपा को हराना है। परबत्ता से टिकट मिलने के बाद डॉ. संजीव ने कहा कि 50 हजार से कम से जीतेंगे तो हम रिजाइन करके उपचुनाव में ज्यादा से जीतेंगे। यह कॉन्फिडेंस है परबत्ता की जनता का विश्वास है। मैंने जो विकास कार्य किया हूं सभी सामाज को लेकर चला हूं। आदरणीय तेजस्वी और लालू यादव के नेतृत्व में एक नया बिहार बनेगा और बेरोजगारी की समस्या का समाधान करेंगे। इसे लेकर पूरे बिहार की जनता में बदलाव का माहौल है। भूमिहार समाज को मान सम्मान राजद में ही मिल सकता है। 


उन्होंने कहा कि जेडीयू में सुपर कॉल भू बैठे हुए है वो सिर्फ अपना देख रहे हैं उनको भूमिहार समाज से कोई मतलब नहीं है। देख लीजिएगा बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और तेजस्वी जी बिहार के सीएम बनेंगे। डॉ. संजीव को लालू प्रसाद यादव ने राजद का सिंबल दिया जिससे वो काफी खूश हैं। उन्होंने कहा कि 50 हजार से ज्यादा वोट से जीतकर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाएंगे। मुझे परबत्ता की जनता और आरजेडी पर विश्वास है। यह परिवर्तन की लहर है। हरेक समाज को साथ लेकर तेजस्वी यादव चल रहे हैं। 


उन्होंने आगे कहा कि सवर्ण समाज किसी का बंधूआ मजदूर नहीं है। बीजेपी और जेडीयू के साथ रहकर हम देख लिये। मैं एमबीबीएस डॉक्टर हूं और मेरे ऊपर किडनैपिंग का फर्जी केस किया गया। भूमिहार समाज को टारगेट करने का काम किया गया। इंजीनियर के घर करोडों रूपया मिलता है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है. बिहार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। एक दो आईएएस और एक दो मंत्री मिलकर सरकार चला रहे हैं।  नीतीश जी फीट रहते तो यह स्थिति नहीं होता जो आज हो रहा है। इस बार बिहार की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। भूमिहार समाज को जहां सम्मान मिलेगा वहां भूमिहार समाज जाएगा। आज भूमिहार समाज के स्वाभिमान की बात है। बदलाव कीजिएगा तब अस्तित्व बचेगा वरना नाम लेने वाला कोई नहीं मिलेगा।