ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: हिंदू स्वाभिमान संगठन के कार्यकर्ताओं ने NDA उम्मीदवार को खदेड़ा, दिखाया काला झंडा CBSE Board Exam 2026: CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की फाइनल डेटशीट जारी, दो बार होगी दसवीं की परीक्षा CBSE Board Exam 2026: CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की फाइनल डेटशीट जारी, दो बार होगी दसवीं की परीक्षा Bihar Politics: ‘14 नवंबर को बिहार की जनता देगी जवाब’, युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘14 नवंबर को बिहार की जनता देगी जवाब’, युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला Bihar Election 2025: गौराबौराम से VIP के संतोष सहनी महागठबंधन के उम्मीदवार घोषित, तेजस्वी यादव ने दिया जीत का आशीर्वाद Bihar Election 2025: गौराबौराम से VIP के संतोष सहनी महागठबंधन के उम्मीदवार घोषित, तेजस्वी यादव ने दिया जीत का आशीर्वाद Bihar Election 2025: बिहार में राजनीतिक रंजिश को लेकर मारपीट, ‘हाथी’ बनाम ‘लालटेन’ के विवाद को लेकर बवाल Test Cricket : टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा बड़ा बदलाव, लंच और टी ब्रेक का क्रम बदला जाएगा; जानिए क्या है वजह Bihar Voter Service : चुनावी सहायता अब आसान, बीएलओ के साथ करें कॉल बुक, इस टोल फ्री नंबर पर हल होंगी सभी दुविधाएं

Railway News: 2.4 करोड़ फर्जी अकाउंट IRCTC ने किये बंद, अगला नंबर कही आपका तो नहीं? जल्द कर लें यह जरूरी काम

भारतीय रेलवे ने AI तकनीक से फर्जी टिकट बुकिंग रोकने के लिए 6 महीने में 2.4 करोड़ IRCTC अकाउंट बंद कर दिए हैं। यदि आपका अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, तो अभी कर लें यह काम, वरना अगला नंबर आपका हो सकता है।

bihar

08-Jun-2025 06:41 PM

By First Bihar

Railway News:  यदि आप IRCTC के माध्यम से ट्रेन का टिकट बुक करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। भारतीय रेलवे ने फर्जी टिकट बुकिंग पर लगाम कसने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। पिछले 6 महीनों में रेलवे ने AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक की मदद से करीब 2.4 करोड़ अकाउंट्स को बंद कर दिया है। यह कदम उन लोगों के खिलाफ उठाया गया है जो बॉट्स और ऑटोमेटिक टूल्स के जरिए तत्काल टिकट बुक कर रहे थे, जिससे आम यात्रियों को टिकट मिलने में दिक्कत हो रही थी।


क्यों बंद हो रहे IRCTC अकाउंट्स?

Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) ने जांच के दौरान यह पाया कि हजारों यूजर्स ऐसे टूल्स का इस्तेमाल कर रहे थे जो टिकट बुकिंग को ऑटोमैटिक बना देते हैं। खासकर तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग में ये बॉट्स मिनटों में सीटें भर देते हैं, जिससे आम यूजर्स को टिकट नहीं मिल पाता था। इस समस्या के समाधान निकालते हुए रेलवे ने एक खास AI मॉनिटरिंग सिस्टम डेवलप किया है, जो बिना आधार वेरिफिकेशन वाले अकाउंट्स को स्कैन करता है और गड़बड़ी मिलने पर उन्हें ब्लॉक कर देता है।


बता दें कि कुल 13 करोड़ यूजर्स IRCTC में रजिस्टर्ड हैं। इनमें से केवल 1.2 करोड़ अकाउंट आधार से वेरिफाइड हैं। करीब 11.8 करोड़ IRCTC अकाउंट अब भी खतरे में हैं, जो किसी भी वक्त बंद किए जा सकते हैं। रेलवे ने अब तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में भी बड़ा बदलाव किया है। आधार से लिंक्ड अकाउंट्स को टिकट बुकिंग के दौरान 10 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम मिलता है। लेकिन इस दौरान ऑथराइज्ड एजेंट या बॉट्स टिकट नहीं बुक कर पाएंगे। लेकिन इससे आपकी सीट कंफर्म होने की संभावना बढ़ जाएगी, साथ ही अकाउंट फर्जी यूजर के रूप में ब्लॉक होने से बच जाएगा। 


अब IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना होगा नहीं तो आपका अकाउंट बंद हो जाएगा, यदि ऐसा हुआ तो आप रेलवे टिकट की बुकिंग ऑनलाइन नहीं कर पाएंगे। अपने अकाउंट को बंद होने से बचाने के लिए सबसे पहले आपको IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक इस तरह से करना होगा। सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट (https://www.irctc.co.in) को खोलना होगा। उसमें अपना यूज़रनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।


 ‘My Account’ सेक्शन में जाने के बाद ‘Link Your Aadhaar’ विकल्प पर क्लिक करना होगा। उसमें आपको अपना नाम और आधार नंबर दर्ज करना होगा। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करना होगा। अंत में ‘Update’ पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपका आधार सफलतापूर्वक लिंक हो जाएगा। जिसके बाद आपका IRCTC अकाउंट फिर से एक्टिव हो जाएगा। उसके बाद आप बेवसाइट पर जाकर अपना टिकट आसानी से बना सकेंगे।