BiG BREAKING: जमुई में स्वर्ण व्यवसाई से 50 लाख की लूट, विरोध करने पर मारी गोली, थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर घटना बेंगलुरु में गैस रिसाव से लगी आग, बिहार के 5 युवक झुलसे, 2 की हालत गंभीर रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना: मामा ने भांजे का किया अपहरण, बेचने के इरादे से भेजा दिल्ली बिहार में 21 जनवरी तक चलेगा एग्री स्टैक महाअभियान: यूनिक किसान ID से PM किसान सहित सभी योजनाओं का मिलेगा सीधा लाभ खगड़िया समाहरणालय हंगामा मामले में 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 82 नामजद पर केस दर्ज, राजद नेता समेत 14 गिरफ्तार हर खेत तक पहुंचेगा सिंचाई का पानी: 4 साल में 1305 योजनाएं पूरी, 2280 योजनाओं से बदलेगी खेती की तस्वीर Patna Science City: जहां बच्चे खुद वैज्ञानिक बन जाते हैं, रॉकेट उड़ाते हैं और विज्ञान मुस्कुराता है बिहार में प्लग एंड प्ले मॉडल से औद्योगिक क्रांति: 20 नई फैक्ट्रियों से 1187 रोजगार, नीतीश कुमार के इंडस्ट्रियल हब का सपना साकार पटना के ISKCON मंदिर से अगवा युवक बरामद, सचिवालय में नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी का खुलासा Bihar Dsp Transfer: बिहार पुलिस सेवा के कई SP-DSP का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें...
08-Jan-2026 02:59 PM
By Vikramjeet
VAISHALI: किसी ने सही कहा है कि प्यार अंधा और बहरा दोनों होता है, जब किसी से प्यार हो जाता है कि तो उसे ना तो कुछ दिखाई देता है और ना ही सुनाई देता है, कभी-कभी तो उसे रिश्ते की अहमियत ही भूल जाता है। ऐसा ही प्यार वैशाली में रहने वाली 3 बच्चों की मां रानी कुमारी को जन्दाहा निवासी गोबिंद कुमार से हो गयी। फिर क्या था 3 बच्चों की मां रानी अपने पति कुंदन को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने की जिद्द पर अड़ गयी।
अपने तीनों बच्चों को छोड़कर उसने प्रेमी गोबिंद से कोर्ट मैरिज कर ली। हैरानी की बात है कि जिस लड़के से उसने दूसरी शादी की वो रिश्ते में फुफेरा भाई लगता है और रानी ममेरी बहन लगती है। यह कैसा प्यार है जो रिश्तों को भुलाकर किया गया। इस शादी की चर्चा इलाके में खूब हो रही है। लोग भी इस शादी से हैरान हैं। रानी के पहले पति कुंदन ने खुशी-खुशी अपनी पत्नी को विदा किया।
रानी कुमारी जंदाहा की रहने वाली हैं। जिसकी शादी 2011 में कुंदन कुमार से कोर्ट मैरिज के जरिए हुई थी। कुंदन जंदाहा के अहिरपुर के रहने वाले हैं और घर पर ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) चलाते हैं। शादी के बाद उनके तीन बेटे हुए। जो अब कुंदन के साथ रहेंगे। ऐसी नौबत इसलिए आई कि उनकी पत्नी रानी को अपने फुफेरे भाई से इंस्टाग्राम पर प्यार हो गया। फिर क्या था दोनों उसके बाद फोन पर प्यार की बातें करने लगे। प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खा ली। फिर पति पर टॉर्चर और प्रताड़ित करने का आरोप लगा पत्नी ने अलग होने का फैसला ले लिया।
तीन बच्चों को भी छोड़ने का मन बना लिया। वह पति और तीन बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कर ली। बताया जाता है कि रानी का पिछले पांच साल से अपने फुफेरे भाई गोबिंद कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस रिश्ते के कारण रानी पहले भी कई बार अपने पति और बच्चों को छोड़कर जा चुकी थीं। वह दो-तीन साल पहले भी भागी थीं। गोबिंद के जम्मू में रहने के दौरान भी कई बार वहां चली जाती थीं। डेढ़ महीने पहले ही कुंदन उसे जम्मू से वापस लाया था।
कुंदन अपनी पत्नी के इस व्यवहार से तंग आ चुका था। रानी ने आखिरकार अपने प्रेमी गोबिंद कुमार के साथ रहने की सहमति जताई और अपने तीन बच्चों और पहले पति को छोड़ दिया। कुंदन ने रानी की खुशी को देखते हुए गोबिंद से उनकी शादी खुशी-खुशी करवा दी और इस विवाह के गवाह बने।
शादी के बाद गोबिंद कुमार ने विश्वास जताया कि रानी अब उन्हें छोड़कर पहले पति और बच्चों के पास नहीं जाएंगी। गोबिंद ने बताया कि फोन पर बातचीत के दौरान रानी से प्यार हो गया। अब वह तीन बच्चों की मां से कोर्ट मैरिज करने जा रहा है। गोबिंद वैशाली के जन्दाहा का रहने वाला है। उसका कहना है की मुझे अपनी प्रेमिका पर पूरा विश्वास है। फैमिली से मुझे कोई दिक्कत नहीं हैं, रानी को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करता हूं।
वहीं, रानी कुमारी ने बताया कि वह पहले पति के साथ नहीं रहना चाहती थीं और गोबिंद से शादी करना चाहती थीं। उन्होंने कहा कि कुंदन के साथ रहने में उन्हें तकलीफ होती थी। रानी ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके तीनों बच्चे कुंदन के साथ ही रहेंगे। उसने कहा कि कोर्ट में प्रेमी के साथ शादी कर रहे हैं। बच्चे को छोड़ रहे हैं, बच्चे अपने बाप के पास रहेगा। अपने पहले पति के पास हम कभी नहीं जाएंगे। बहुत तकलीफ देता है जो हम बता नहीं सकते।
जबकि कुंदन का कहना है कि रानी को अपने फुफेरे भाई से ही प्यार हो गया है और अब वह कहने लगी है कि वह उसके साथ ही रहेंगी। वह मेरे साथ रहना नहीं चाहती है। रानी को गोबिंद से इंस्टाग्राम पर प्यार हो गया। जिसके बाद ही उनका रिश्ता गहरा गया था। इसी कारण उन्होंने रानी को 'आज़ाद' कर दिया। मेरी पत्नी मेरे साथ रहना नहीं चाहती है। जून 2011 में शादी हुई थी। पत्नी अपने फुफेरे भाई से प्यार करती है। 5-6 साल से प्यार और गहरा हो गया। 3 बच्चों को मुझे रखना होगा। तीनों बच्चों में एक 12 साल दूसरा 9 साल और तीसरा बच्चा 6 साल का है। पत्नी की खुशी के कारण हम कागज पर साइन कर दिये हैं। कह दिये हैं कि जी लो अपनी जिन्दगी। पत्नी से अलग हो रहे हैं।
पत्नी ने मुझ पर टॉर्चर करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मेरा किसी के साथ अफेयर नहीं है। पत्नी का अपने फुफेरे भाई से अफेयर 5 साल से चल रहा था, वह अपने भाई के साथ ही रहना चाहती थी इसलिए हमने पत्नी को आजाद कर दिया। कुंदन ने कहा कि उसकी पत्नी चार पैर का जानवर तो नहीं है कि बांधकर रखेंगे, घर से निकल ही जाएगी, तब समाज को क्या जवाब देंगे। इससे पहले भी वह भाग चुकी है। कब तक रोककर रखेंगे। उसका मन यहां लगता नहीं है। वह अपने फुफेरे भाई के साथ ही पति पत्नी की तरह रहना चाहती है। तीनों बच्चों को भी छोड़ दिया है, मुझे भी त्याग दिया है। अभी बच्चे अपने दादा-दादी के पास है। तीनों बेटों की परवरिश अब हम करेंगे। हम पीएनबी का सीएचपी चलाते हैं। मेरा किसी के साथ अफेयर नहीं है। अब अपने तीनों बच्चों की परवरिश करना हमारी जिम्मेदारी है।
हाजीपुर :ममेरी बहन को फुफेरे भाई से इंस्टाग्राम पर हो गया प्यार। महिला ने पति और तीन बच्चों को छोड़कर प्रेमी से कोर्ट मैरिज कर ली। दूसरे पति ने कहा-मुझे विश्वास है, अब वह मुझे छोड़कर नहीं जाएगी।#LoveStory #InstagramLove #CourtMarriage #ViralNews pic.twitter.com/SRyYx2g0dM
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) January 8, 2026