जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
09-Oct-2025 12:43 PM
By First Bihar
BIHAR NEWS : बिहार के गयाजी में एक गंभीर अपराध ने सभी को हक्का-बक्का कर दिया है। भदवर थाना क्षेत्र के बिशनपुर-रामदोहर मुख्य मार्ग पर गुरुवार सुबह स्कूल बस ड्राइवर टनटन कुमार (30) पर बाइक सवार दो अपराधियों ने हमला कर दिया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह हमला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा होने की आशंका जताई जा रही है। घटना के समय बस में बच्चे सवार थे, जो पूरी घटना के दौरान काफी डर गए थे।
सूत्रों के मुताबिक, एक दिन पहले ही टनटन कुमार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। घटना के दिन अपराधियों ने बस को ओवरटेक कर रामदोहर ईंट भट्ठे के पास रोक लिया। इसके बाद उन्होंने ड्राइवर को गालियाँ देते हुए बस से नीचे उतारा और पीछे ले जाकर सीने में गोली मार दी। इस दौरान उनके पास कट्टा और खोखा भी था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि अपराधी पहले से ही पूरी वारदात की योजना बना कर आए थे। जब वे दूसरी गोली चलाने वाले थे, तब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिससे अपराधी हथियार फेंककर फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने घायल टनटन कुमार को तुरंत इमामगंज अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर कर दिया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल का परिवार और बच्चों के अभिभावक इस घटना से सकते में हैं।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके से गोली का खोखा बरामद किया। भदवर थाना प्रभारी और उनकी टीम पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगालकर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि अपराधियों ने बस से ड्राइवर की चाबी छीनकर उसे नीचे उतारा, जिससे उनकी नीयत काफी खतरनाक थी। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें तुरंत घर भेज दिया गया। स्थानीय लोगों ने घटना को देखा और अपनी तत्परता से एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया।
यह वारदात बिहार में बढ़ते अपराधों की चिंता को और बढ़ा देती है। प्रदेश में हर दिन हत्या, लूट और अन्य गंभीर अपराधों की खबरें सामने आ रही हैं। इस घटना ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि बच्चों की सुरक्षा और आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सरकार और पुलिस को सतर्क रहना कितना जरूरी है। पुलिस की जांच जारी है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।