Bihar Silver Rate: लगन से पहले बिहार में चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, आगे और राहत की उम्मीद Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग का नया फरमान, अब क्लास टीचर को हर दिन करना होगा यह काम तभी मिलेगी छुट्टी Bihar News: बिहार के इस जिले में खुलेंगे 22 स्वास्थ्य केंद्र, 30 लाख से अधिक लोगों को फायदा, अब नहीं लगाने होंगे शहर के चक्कर Bihar Traffic Police: वाह जी वाह ट्रैफिक पुलिस का गजब कारनामा ! DTO साहब का कट गया चालान, जीरो किमी प्रति घंटा वाले ड्राइवर को लगा ओवर स्पीड का जुर्माना IPL 2025: "भारी मिस्टेक हो गया..", सिराज का प्रदर्शन देख अब रो रहे RCB फैंस, हर मैच में आग उगल रहे DSP सर Rahul Gandhi: कांग्रेस की खोई ताकत को वापस करवाएंगे राहुल ? दो महीने में 3 दफे हो चुका है बिहार आगमन, आज सडकों पर उतर बेरोजगारों से करेंगे बातचीत Bihar News: PMCH से भागे रेप के आरोपी ने खुद किया सरेंडर, बिहार पुलिस की असफलता में जुड़ा एक और अध्याय Patna Crime News: बेऊर जेल में मौज काट रहा कुख्यात ! बेड पर मिले चार स्मार्ट फोन; सवालों के घेरे में जेल प्रसाशन की टीम Bihar Rain Alert: इन जिलों में बारिश देगी गर्मी से राहत, आंधी और ओले की भी संभावना, येलो अलर्ट जारी Patna News: चोर ने पूर्व डिप्टी सीएम के मोबाइल फ़ोन पर किया हाथ साफ़, मंदिर में पूजा करने पहुंची थी बिहार सरकार की मंत्री
05-Apr-2025 08:24 PM
PATNA: पटना के होटल मौर्या में इवेंटजिक मीडिया (EVENTGIC MEDIA) ने बिहार शिक्षा रत्न सम्मान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सुनील कुमार, अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधान परिषद सदस्य अनामिका पटेल, पटना मेयर सीता साहू, शिशिर कुमार, सत्यदेव सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल से डॉ कुमार राजेश रंजन, डॉ अमृता सिन्हा, स्कॉलर अबोड स्कूल के प्रबंध निदेशक राणा राहुल सिंह एवं शैक्षणिक निदेशक स्मृति रावत जी ,किरण ऑटो मोबाइल के निदेशक नितिन कुमार, हॉबी वाल्स आइसक्रीम के निदेशक शत्रुघ्न चौरसिया, एलिट इंस्टीट्यूट के निदेशक अमरदीप झा गौतम, जी नोट यूनिवर्सिटी के सहयोगी सहित कार्यक्रम के आयोजक चंदन राज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया।
इस मौके पर मंत्री प्रेम कुमार ने कहा बिहार देवों की भूमि है, और शिक्षा के अलख जगाने का काम सबसे पहले बिहार ने ही किया है। बिहार हमेशा से लोगों को रास्ता दिखाने का काम किया है। यहां के ऋषि मुनि और महापुरुषों ने पूरे देश दुनियां को सत्य का रास्ता दिखाया है। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा बिहार की भूमि ऊर्जावान रही है। यहां के लोग देश दुनियां का नेतृत्व कर रहे हैं, बिहार हमेशा देश दुनिया को सत्य और अहिंसा के पथ पर अग्रसर करती रही है। आज की युवाओं को भी चाहिए अपनी सभ्यता एंव संस्कृति का ज्ञान रखें, और हमेशा अपनी प्रगति के लिए सतत काम करते रहे।
वहीं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद बिहार विधान परिषद की सदस्य अनामिका पटेल ने कहा कि महिलाओं को शिक्षित होना बहुत जरूरी है। आज बिहार की महिला भी शिक्षा के प्रति जागरूक हो चुकी है। केंद्र राज्य सरकार मिलकर महिलाओं के शिक्षा के लिए अच्छा काम कर रही है। जब एक महिला शिक्षित होती है तो पूरा परिवार शिक्षित होता है। वही पटना की मेयर सीता साहू ने सभी को शुभकामनाएं दी। वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम के आयोजक चंदन राज ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्धेश्य शिक्षा जगत में जो अच्छा काम कर रहे हैं उनको एक बेहतर मंच देना और उनको सम्मानित कर उनको प्रोत्साहित करना है। जिससे कि वो समाज और अपने राज्य के लिए अच्छा काम कर सके। वही इस कार्यक्रम के उद्घाटन कर्ता और मुख्य अतिथि के द्वारा बिहार शिक्षा रत्न सम्मान से कुछ लोगों को सम्मानित किया गया।
डॉक्टर कुमार, राजेश रंजन, डॉ विनीत कुमार, राणा राहुल सिंह, किशन कुमार मिश्रा, अमृता सिन्हा, स्मृति रावत, भीम प्रसाद यादव, समीर परिमल, अमरदीप झा गौतम, आचार्य रूपेश पाठक, डॉ राजेश कुमार,कुंडल कृष्ण, प्रीति बाला, अनुभूति बर्मा, निकिता पांडे,अनुराग राज, धीरज कुमार,सुशील कुमार, राकेश शांडिल ,अरविंद ठाकुर, एल बी मिश्रा, अमित कुमार, विकास कुमार सहित कई लोगों को सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम के प्रायोजक के रूप में स्कॉलर अवार्ड स्कूल, सत्यदेव सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, GONIT यूनिवर्सिटी, विल्सन, हॉबी बेल्स आइसक्रीम, बीएमडी ग्रुप, किरण ऑटोमोबाइल्स, जगमोहन ज्वेलर्स, सहित कई सह प्रयोजक इस कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में रहे, इस कार्यक्रम में देश और प्रदेश के कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।