झारखंड में भीषण सड़क हादसा: सगाई समारोह में जा रही बस पलटी, हादसे में पांच लोगों की मौत; 25 से ज्यादा घायल झारखंड में भीषण सड़क हादसा: सगाई समारोह में जा रही बस पलटी, हादसे में पांच लोगों की मौत; 25 से ज्यादा घायल बिहार में रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात: ससुराल वालों ने दामाद पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाया, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती Bihar Bhumi: ‘बिहार में सक्रिय भू-माफिया का मार्च तक हो जाएगा हिसाब’, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तय की डेडलाइन Bihar Bhumi: ‘बिहार में सक्रिय भू-माफिया का मार्च तक हो जाएगा हिसाब’, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तय की डेडलाइन Samriddhi Yatra: 20 जनवरी को इस जिले में सीएम नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा, विकास योजनाओं की करेंगे समीक्षा Samriddhi Yatra: 20 जनवरी को इस जिले में सीएम नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा, विकास योजनाओं की करेंगे समीक्षा मुजफ्फरपुर में 4 मौतों का रहस्य बरकरार, अपहरण मामले में प्रेमी गिरफ्तार, पुलिस के रडार पर पति प्रेम-प्रसंग को लेकर आपस में भिड़ गये लड़का और लड़की वाले, जमकर की तोड़फोड़ और मारपीट Bihar Bhumi: ‘सरकारी भूमि के दाखिल-खारिज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं’, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए सख्त निर्देश
18-Jan-2026 12:36 PM
By First Bihar
PATNA: राहुल गांधी की पार्टी कांग्रेस के विधायक फूल सिंह बरैया ने बड़ा विवादित बयान दिया है। उनका कहना है कि दलित महिलाओं का रेप कीजिए यह ग्रंथ में लिखा हुआ है, इससे पुण्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने यह भी कहा कि खूबसूरत दिखने की वजह से महिलाओं का रेप होता है। कांग्रेस नेता के इस बयान पर जेडीयू नेता लवली आनंद ने जमकर हमला बोला है।
पटना में जब मीडिया ने उनसे इस बयान को लेकर प्रतिक्रिया लेनी चाही तो लवली आनंद पत्रकारों से पूछने लगे कि यह बात कौन बोला है? हम तो देखे नहीं हैं, ये तो बहुत गलत बात है। यह महिला जात का अपमान है। इससे ज्यादा घटिया बयान नहीं हो सकता है। ऐसे नेता पर कार्रवाई होनी चाहिए। वही पटना में नीट छात्रा की संदेहास्पद मौत पर कहा कि पहले कोई महिला इतनी सुरक्षित नहीं होती थी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रीजन में महिलाएं इतनी आगे बढ़ी है और आज बिहार में महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही है। पहले इतना सुरक्षित महसूस महिलाए नहीं करती थी।
बता दें कि मध्यप्रदेश में भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने जो विवादित बयान दिया है, उसे लेकर सियासत तेज हो गयी है। फूल सिंह ने कहा कि खूबसूरत दिखने की वजह से महिलाओं का रेप होता है। सुंदर स्त्रियों को देखकर किसी का दिमाग खराब हो सकता हैं। जब तक कोई महिला सहमत नहीं हो तब तक उसका कोई रेप कर ही नहीं सकता है। कांग्रेस विधायक का यह विवादित बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने महिलाओं को लेकर बेहद घृणित बयान दिया है, जिससे पार्टी की भी बदनामी हो रही है। इसके बावजूद राहुल गांधी विवादित नेता के साथ मंच साझा कर रहे हैं। इसे लेकर बीजेपी ने हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी के फूल सिंह बरैया के साथ मंच साझा करने का मतलब यही है कि महिलाओं के प्रति ऐसी घृणित सोच अकेले विधायक फूल सिंह बरैया की नहीं बल्कि राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस पार्टी की है।
गौरतलब है कि फूल सिंह बरैया मध्य प्रदेश के दतिया जिले में भांडेर से विधायक हैं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के वो करीबी बताये जा रहे हैं। फूल सिंह बरैया ने 'बलात्कार के सिद्धांत' की अपने तरह से व्याख्या करते हुए सार्वजनिक तौर पर कहा कि सुंदर स्त्रियों को देखकर तो किसी का मन डोल सकता है, लेकिन जो सुंदर नहीं हैं, उन स्त्रियों का रेप तो सिर्फ इसलिए किया जाता है ताकि 'तीर्थ जाने का फल' मिले। उन्होंने कहा कि मेरा कहने का मतलब है कि बलात्कार का सिद्धांत यह है कि आदमी रास्ते में जा रहा है और उसे अगर खूबसूरत लड़की दिखाई दी सुंदर, अति सुंदर तो उसका दिमाग विचलित हो सकता है। तो बलात्कार हो सकता है।' वीडियो में बरैया यह दावा करते नजर आ रहे हैं कि भारत में सबसे ज्यादा बलात्कार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की महिलाओं से होते हैं।
फिर वो पूछते हैं कि आदिवासियों, दलितों और ओबीसी में कौन सी अति सुंदर स्त्री है? उन्होंने कहा, 'क्यों होता है बलात्कार (इन वर्गों की महिलाओं के साथ)? क्योंकि उनके धर्म ग्रंथों में इस तरह के निर्देश दिए गए हैं।' पत्रकार ने पूछा कि यह किस धर्म ग्रंथ में लिखा गया है, इसके जवाब में उन्होंने कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया। उन्होंने संस्कृत के एक श्लोक की कथित तौर पर व्याख्या करते हुए कहा कि 'धर्म ग्रंथों' में यह उल्लेख है कि फलां जाति की महिला से संबंध बनाने पर इस 'तीर्थ का फल' मिलेगा। उन्होंने कहा, 'अब वह (तीर्थ) नहीं जा पाता तो घर में बैठे विकल्प क्या दिया गया? घर बैठे इनकी औरतों को पकड़कर संबंध बनाओ तो ये फल मिल जाएगा? ... तो क्या करेगा फिर? अंधेरे में वह किसी को पकड़ने की कोशिश करेगा।'
बरैया यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने यहां तक कह दिया कि जब तक कोई महिला सहमत नहीं हो तो उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए ही नहीं जा सकते। उन्होंने कहा, 'एक व्यक्ति एक महिला का कभी बलात्कार नहीं कर सकता। अगर वह सहमत नहीं है तो नहीं करेगा।' बरैया के मुताबिक, बलात्कार जैसी कोई चीज होती ही नहीं है। ऐसे हरेक केस में महिलाओं की सहभागिता होती ही है। यानी बरैया के मुताबिक, जितने भी रेप केस सामने आ रहे हैं, उन सब में महिलाएं सहमति से संबंध बनाती हैं और बाद में कहती हैं कि उनका रेप किया गया। पटना में जब मीडिया ने उनसे इस बयान को लेकर प्रतिक्रिया लेनी चाही तो लवली आनंद पत्रकारों से पूछने लगे कि यह बात कौन बोला है? हम तो देखे नहीं हैं, ये तो बहुत गलत बात है। यह महिला जात का अपमान है। जिसने ज्यादा घटिया बयान नहीं हो सकता है। ऐसे नेता पर कार्रवाई होनी चाहिए।
पटना से प्रेम राज की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का बयान बेहद शर्मनाक है: “खूबसूरत लड़की दिख जाए तो दिमाग विचलित हो सकता है, रेप हो सकता है।”#MadhyaPradesh #Congress #PoliticalStatement #ShamefulRemark #WomenSafety pic.twitter.com/I39jGunAEw
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) January 18, 2026