साली की इज्जत से खिलवाड़ करने वालों को जीजा ने सिखाया सबक, आरोपी के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से किया हमला, दूसरे का पैर तोड़ डाला अपने होने वाले दामाद के साथ मां फरार, बेटी की शादी के 9 दिन पहले सारा गहना और कैश लेकर भागी बिहार के गांवों में स्मार्ट मीटर के लिए बिजली कंपनी का नया प्लान: पहले मुखिया और सरपंच के घर लगाए जाएंगे मीटर Success story :जर्मनी की मोटी सैलरी छोड़ गांव में शुरू किया कारोबार, आज सालाना कमा रहे हैं 1 करोड़ रुपये सुपौल में पूर्व मुखिया की दबंगई: रिटायर्ड फौजी के घर पर चलाया बुलडोजर बिहार में मठ-मंदिरों की जमीनों की अवैध बिक्री, 18 जिलों ने अभी तक नहीं दिया रिकॉर्ड सीतामढ़ी महिला थाने में कराई गई प्रेमी जोड़े की शादी, पुलिस वाले बने बाराती Nira Promotion Scheme : बिहार सरकार अब करेगी ताड़ के पेड़ों और लबनी की गिनती, पेड़ मालिकों का बनाया जाएगा डेटाबेस Bihar Teacher News: बिहार के 110 शिक्षकों पर गिरी गाज, शिक्षा विभाग ने ले लिया बड़ा एक्शन पटना में स्कॉर्पियो से 24.29 लाख नकद और शराब बरामद,एक बिल्डर गिरफ्तार, दो फरार
07-Apr-2025 02:22 PM
PATNA: कांग्रेस पार्टी के सिनीयर नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज सोमवार बिहार के दौरे पर हैं। दो महीने में राहुल गांधी का तीसरा बिहार दौरा है। इस दौरान पटना में उनका भव्य स्वागत किया गया। पटना से सीधे बेगूसराय पहुंचे राहुल गांधी ने कन्हैया कुमार के पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा में भाग लिया। करीब एक किलोमीटर पैदल चलने के बाद वो पटना के लिए रवाना हो गए। पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सामाजिक न्याय सम्मेलन में शामिल हुए। राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर युवा चेतना सुप्रीमो रोहित कुमार सिंह ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। कहा कि राहुल गांधी पहले आप अपने पलायन और रोजगार की चिंता करें फिर किसी और की चिंता कीजिएगा।
युवा चेतना सुप्रीमो रोहित कुमार सिंह ने राहुल गांधी कर हमला बोलते हुए कहा कि बहादुर शाह जफर के बाद राहुल गांधी सबसे बड़े पलायनवादी नेता है। वो कभी अमेठी कभी वायनाड तो कभी रायबरेली का पलायन करते हैं। राहुल गांधी ख़ुद बेरोजगार हैं इसलिए परेशान हैं। बिहार की जनता प्रभु राम को लाने वालों के साथ है। बिहार ने दुनिया को दिशा दिखाया है, हम विकास के साथ हैं। उन्होंने कहा कि बिहार का विनाश राष्ट्रीय जनता दल ने किया और कांग्रेस उनके साथ खड़ी रही। बिहार का हर नौजवान इंडी गठबंधन के ख़िलाफ़ पूरी ताक़त के साथ खड़ा है।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बिहार दौरे पर रोहित कुमार सिंह ने कहा कि राहुल जी पलायन रोको और रोजगार दो यात्रा का नेतृत्व करने बिहार पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल जी आपसे बड़ा बेरोजगार देश में और कौन है, आप तो स्वयं अपने लिए रोजगार डेवलप नहीं कर पा रहे हैं। राजनीति में लगातार आपके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी विपक्ष में आसीन हो रही है और आप देश के नौजवानों को दिगभ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं और रही बात पलायन की तो कभी अमेठी तो कभी वायनाड तो कभी रायबरली का चक्कर आप खुद लगा रहै है। सबसे बड़े पलायनवादी नेता बहादुर शाह जफर के बाद राहुल गांधी का नाम आता है।
बिहार का नौजवान देश और दुनिया का नेतृत्व कर रहा हैं और बिहार के लोग देश-दुनियां में जहां भी हैं जिस परिस्थिति में है राष्ट्र निर्माण की भूमिका में हैं इसलिए राहुल गांधी पहले खुद अपने पलायन और रोजगार की चिंता करें, बिहार के लोगों की चिंता मत कीजिए। आपने राजनीति को रोजगार का काम किया है। राजनीति सेवा का माध्मम है ना कि रोजगार है। आपने इससे अपने ही देश को लूटने का काम किया है। रोहित सिंह ने आगे कहा कि आप जिस गठबंधन के नेता हैं, उसे बिहार और देश की जनता ने रिजेक्ट कर दिया है। आरजेडी और कांग्रेस के रिश्ते आपस में अच्छे नहीं है। वहां कब आपको बाहर कर दिया जाएगा इसकी कोई गारंटी नहीं है।
लगातार 20 साल से बिहार की जनता एनडीए गठबंधन के साथ है। बिहार की जनता जानती है कि बिहार का विकास कौन कर सकता है। बिहार के विनाश के पीछे तीन लोगों का हाथ है। बिहार की जनता को यह बात मालूम है कि बिहार को यदि किसी दल ने बर्बाद किया है तो उसका नाम राष्ट्रीय जनता दल है। यह पार्टी लालू प्रसाद यादव की पार्टी है जिसका सहयोग जिस पार्टी ने दिया है उसका नाम कांग्रेस पार्टी है। आज भी कांग्रेस उन्हीं लोगों के साथ खड़ी है। इसलिए बिहार की जनता ने फाइनली इन पार्टियों को प्रणाम और नमस्कार करना तय कर लिया है। राहुल ने कहा कि राहुल जी बिहार की चिंता मत कीजिए।
बिहार विश्व का प्रथम लोकतंत्र है। बिहार में विश्व को दिशा का देने का काम किया है। बिहार ने देश की दशा को बदलने का काम किया है। पूरे बिहार के लोग उनके साथ खड़े हैं जिन्होंने भगवान राम को लाने का काम किया है। बिहार विधानसभा के चुनाव में बिहार का क्रांतिकारी नौजवान राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस पार्टी और इंडी गठबंधन को नमस्कार करने के लिए वोट देने जा रहा है। ऐसे दल को प्रणाम और नमस्कार करने जा रहा है।