ब्रेकिंग न्यूज़

बेतिया में नहर में गिरकर 14 माह की मासूम बच्ची की मौत, गांव में शोक की लहर सहरसा में पशु तस्करी का खुलासा, पिकअप से दो मृत बछड़े बरामद जमीन की रजिस्ट्री पर ठंड का असर, 67 आवेदन में केवल 30 का हुआ निबंधन पटना में ठंड का कहर जारी: 2 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, DM त्यागराजन ने जारी किये आदेश बिहार की इस लुटेरी दुल्हन से सावधान: शादी करने के बाद उसी रात लाखों का चूना लगाकर हो जाती है फरार, अब तक रचा चुकी है दर्जनों ब्याह जिनकी शादी नहीं हो रही थी वही बने शिकार, बिहार में लुटेरी दुल्हन गैंग बेनकाब गोपालगंज में चोरी कांड का खुलासा, हथियार और लाखों के गहनो के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार सहरसा सदर अस्पताल चोरी कांड का खुलासा: पुलिस छापेमारी में 6 चोर गिरफ्तार, एसी का आउटडोर यूनिट भी बरामद JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी

'नाम बदल लेला से सोच थोड़े बदल जइतो रिचेल भौजी'..मांझी की बहू ने तेजस्वी की पत्नी को दिया जवाब

RSS का फोटो लगाते हुए तेजस्वी की पत्नी राजश्री यादव ने एक्स पर लिखा कि "कभी इन्हें भी सीमा पर जाने का मौका दो..ये लगातार 1925 से अभ्यासरत है, आखिर कब तक आपस में लड़ने का अभ्यास करते रहेंगे। दीपा मांझी ने जवाब देते हुए कहा कि तूं निश्चिंत रहूं..

bihar

11-May-2025 07:05 PM

By First Bihar

PATNA: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पूर्ण हालात बने हुए हैं। सीजफायर समझौते पर सहमति जताने के महज 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन कर दिया। जिसे लेकर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई। पाकिस्तान की इस हरकत का जवाब देने के लिए सेना को सख्त कदम उठाने के आदेश दे दिए गए हैं। इस तनावपूर्ण महौल के बीच सोशल मीडिया पर भी वाकयुद्ध छिड़ चुका है। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव जहां पाकिस्तान को आतंकिस्तान बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। 


तो वही उनकी पत्नी राजश्री यादव उर्फ रेचल सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) का फोटो पोस्ट करते हुए यह लिखीं हैं कि "कभी इन्हें भी सीमा पर जाने का मौका दो..ये लगातार 1925 से अभ्यासरत है, आखिर कब तक आपस में लड़ने का अभ्यास करते रहेंगे।  


तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की बहू और मंत्री संतोष कुमार सुमन की पत्नी दीपा संतोष मांझी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि "नाम बदल लेला से सोच थोड़े बदल जइतो @Rajshree_yadav_ रिचेल भौजी। जे सभे बापूत भ्रष्टाचार के महल में जात-पात औ नफरत के राजनीति करत रहलन, ओकर संगत में रह-रह के तोहरो सोच अब संकुचित हो गेलो। 


मंत्री संतोष कुमार सुमन की पत्नी दीपा संतोष मांझी आगे लिखती हैं कि "जेकरा पर तूं तंज कस रहलहूं, ओही अनुशासन औ संकल्प से निकलल हथवा आज देश के ना सिर्फ सुरक्षित रखले हइ, बलुक अपन पराक्रमी सैन्य शक्ति पर गौरवान्वित भी हथीन। तूं निश्चिंत रहूं..सीमा पर हिन्दुस्तानी फौज दुश्मन के छक्का छुड़ा रहले हइ। आउर भीतर के जे भ्रष्टाचारी, लुटेरा औ गद्दार हइन.. हुनका लेल ई देशभक्तन के टोली बहुत हइ। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी ने आगे कहा कि एक बेर अपन ससुर जी से पुछ ल..एही देशभक्तन के चलते, बीस साल से ऊपर से ऊ जेल के हवा खा रहल हथ।