ब्रेकिंग न्यूज़

10 साल तक JE पद पर काम, लेकिन डिग्री निकली फर्जी, खगड़िया नगर परिषद में बड़ा घोटाला उजागर बेगूसराय में करंट से चाचा-भतीजी की मौत, ई-रिक्शा चार्ज करते समय हुआ हादसा BIHAR: अवैध खनन के खिलाफ खान एवं भूतत्व विभाग की कार्रवाई, 7 दिन में 1000 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी पटना SSP की टीम में होंगे 'ऑपरेशन स्पेशलिस्ट' ! नक्सलियों-कुख्यातों पर काल बनकर किया है प्रहार...अब अपराधियों के लिए आफत बनेंगे ''अफसर हुसैन'' BIHAR: पागल कुत्ते ने 50 से अधिक लोगों को काटा, गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला Bihar News: स्टेट हाइवे में तब्दील होगी बिहार की यह सड़क, इन 3 जिलों के लोगों को होगा विशेष लाभ मुंगेर में बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन, शॉर्ट सर्किट से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा Bihar News: बिहार के इस जिले में लगने जा रही टेक्सटाइल इंडस्ट्री, खर्च होंगे ₹400 करोड़ कांग्रेस की दुर्गति: 'अल्लावरू' ऐसे औंधे मुंह गिरे, अब रैली कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे !....तो बक्सर में सुपर फ्लॉप रैली के नायक बन कर उभरे बिहार प्रभारी ? महिला डांसर को बंधक बनाकर सरेआम बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल, न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता

Biskoman Election : SSP गेट के सामने बिस्कोमान चुनाव को लेकर दो गुटों में भिड़ंत, सुनील सिंह और विशाल सिंह के समर्थकों के बीच हुई हाथापाई

Biskoman Election : बिस्कोमान निदेशक पर्षद पद के लिए सुबह आठ बजे से वोटिंग हो रही है. निदेशक पर्षद पद के लिए 33 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है.

Biskoman Election :

24-Jan-2025 11:50 AM

By First Bihar

Biskoman Election : बिस्कोमान बिहार-झारखंड के निदेशक पर्षद के लिए 24 जनवरी को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में वोटिंग जारी है। मतदान सुबह आठ बजे से अपराह्न दो बजे तक होगा। इसके बाद वहीं पर वोटों की गिनती शुरू होगी। इस बीच अब खबर यह है कि यहां मतदान के दौरान दो गुटों में भिड़ंत हो गई। इसके बाद वहां मौजूद लोगों में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल मौके पर मौजूद कुछ एनी  लोगों ने मामले को शांत करवा दिया है। 


जानकारी के मुताबिक, राजद के पूर्व विधान पार्षद सुनील सिंह की पत्नी वंदना सिंह के समर्थक और पूर्व सांसद मीणा सिंह के बेटे विशाल सिंह के समर्थकों के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई और देखते ही देखते मामला बढ़ गया और झड़प शुरू हो गई और इस दौरान थोड़ी बहुत हाथापाई भी हुई। हालांकि,मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने दोनों तरफ से लोगों को शांत करवाया और फिर जाकर यह मामला शांत हुआ। यह पूरा मामला पटना के SSP दफ्तर के बगल में ही हो रहा था,इसकी वजह यह भी है कि वोटिंग भी यहीं बगल के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में हो रहा है।


वहीं,इस चुनाव को लेकर दोनों गुट अपने-अपने तरीके से जीत का दावा कर रहे है।इसके लिए दोनों गुट की ओर से वोटरों को काम करने की उपलब्धि से अवगत करा रहे हैं। बिस्कोमान के निदेशक मंडल के चुनाव के लिए विशाल सिंह सहित सूची में 16 उम्मीदवार हैं इसमें सामान्य श्रेणी ग्रुप ‘ए’में विशाल सिंह, विनय कुमार शाही, महेश राय, दिनेश सिंह, नवेंद्र झा, मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार, धनंजय गुप्ता, अमानुल्लाह, अयोध्या प्रसाद चौधरी, सुरेश चंद्र सिंह व हरेंद्र नाथ सिंह चौधरी शामिल हैं।


वहीं बिस्कोमान के पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के गुट में खुद सुनील कुमार सिंह, वंदना सिंह, रमेश चंद्र चौबे, नेहा चौबे, विनय कुमार, रामकलेवर सिंह, रामविशुन सिंह, आदि शामिल हैं। वोटों की गिनती के लिए एक पोलिंग टीम रहेगी. मतगणना का काम उस दिन संपन्न हो जायेगा. वोटिंग के दौरान सुरक्षा को लेकर 10 मजिस्ट्रेट व 60 पुलिस जवान तैनात रहेंगे. वोट देने के बाद वोटरों को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल से बाहर निकल जाना है।