Bihar News: RCP की पैरवी कर रहे मुट्ठी भर JDU समर्थकों को मिला करारा जवाब, CM के खास व जाति के ही नेता ने कह दिया - चले थे नीतीश कुमार को 'फिनिश' करने.... JP Ganga Path: दो चरणों में होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, शेरपुर से कोईलवर तक बनेगी फोरलेन सड़क; कब से शुरू होगा काम? JP Ganga Path: दो चरणों में होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, शेरपुर से कोईलवर तक बनेगी फोरलेन सड़क; कब से शुरू होगा काम? Bihar Assembly Election : बिहार चुनाव में दुर्गति के बाद आरजेडी में सिर फुटौवल: पार्टी के बड़े नेता ने नेतृत्व के खिलाफ खोला मार्चा, टिकट बंटवारे में हुआ बड़ा खेल! Bihar High Alert: गणतंत्र दिवस से पहले हाई अलर्ट पर बिहार, भारत-नेपाल सीमा से सटे जिलों में सुरक्षा सख्त; बॉर्डर पर विशेष पेट्रोलिंग Bihar High Alert: गणतंत्र दिवस से पहले हाई अलर्ट पर बिहार, भारत-नेपाल सीमा से सटे जिलों में सुरक्षा सख्त; बॉर्डर पर विशेष पेट्रोलिंग Bihar Police Vacancy 2026: बिहार पुलिस में दरोगा की नई भर्ती, नोटिफिकेशन जारी; जानें कब और कहां करें अप्लाई Bihar News: गंगा जल बंटवारे में बिहार को पहली बार मिल सकती है हिस्सेदारी, 900 क्यूसेक पानी की अनुशंसा; जानिए.. क्या होगा असर? Bihar News: गंगा जल बंटवारे में बिहार को पहली बार मिल सकती है हिस्सेदारी, 900 क्यूसेक पानी की अनुशंसा; जानिए.. क्या होगा असर? Buxar road project : बक्सर को मिलेगा एक्सप्रेसवे कनेक्शन! पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने का नया प्लान, शहर को ट्रैफिक जाम से मिलेगी बड़ी राहत
24-Jan-2026 10:17 AM
By First Bihar
BPSC teacher news : बिहार के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। बीपीएससी टीआरई-1 (BPSC TRE-1) से चयनित शिक्षकों को लंबे समय से प्रतीक्षित वार्षिक वेतन वृद्धि (Annual Salary Increment) मिलने वाली है। जानकारी के अनुसार विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है और जनवरी माह के वेतन के साथ ही सभी शिक्षकों को बढ़ा हुआ वेतन (Revised Salary) मिल जाएगा।
बीते दो वर्षों से टीआरई-1 शिक्षक वार्षिक वेतन वृद्धि का इंतजार कर रहे थे। उनका दावा था कि उन्हें जुलाई 2024 से ही वेतन वृद्धि का लाभ मिलना था, लेकिन एचआरएमएस (HRMS) स्तर पर तकनीकी समस्याओं के कारण यह प्रक्रिया रुकी हुई थी। अब विभागीय आदेश के बाद यह समस्या दूर कर ली गई है और जल्द ही सभी शिक्षक वेतन वृद्धि का लाभ प्राप्त कर लेंगे।
जिला स्थापना शाखा में काम युद्धस्तर पर
जिला स्थापना शाखा में इस संबंध में कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है और इसे एक-दो दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। यह जानकारी डीपीओ स्थापना संजय कुमार यादव ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित शिक्षक वेतन मेला के दौरान दी। उन्होंने बताया कि वेतन मेले के दौरान 200 से अधिक शिक्षकों की समस्याओं को सुना गया।
शिक्षक वेतन मेले में उठीं मुख्य समस्याएं
वेतन मेले के दौरान शिक्षकों ने अपनी विभिन्न समस्याएं दर्ज कराईं। इनमें सबसे अधिक शिकायतें वार्षिक वेतन वृद्धि, लंबित एरियर भुगतान, कम वेतन निर्धारण, तकनीकी कारणों से कुछ दिनों का वेतन न मिलना और प्राण नंबर से संबंधित समस्याओं को लेकर थीं। डीपीओ ने प्रत्येक शिक्षक की समस्या को गंभीरता से सुना और संबंधित मामलों में आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
लंबित वेतन भुगतान सबसे बड़ी समस्या
शिकायतों में सबसे अधिक लंबित वेतन भुगतान को लेकर आईं। इसके अलावा शिक्षकों ने चिकित्सा अवकाश, पितृत्व अवकाश, अर्जित अवकाश और मातृत्व अवकाश के दौरान लंबित वेतन भुगतान से जुड़े आवेदन भी दिए। डीपीओ स्थापना ने स्पष्ट किया कि जिले में प्रोवेशन अवधि (Probation Period) वाले शिक्षकों को फिलहाल केवल मातृत्व अवकाश के दौरान वेतन देय है, जबकि अन्य अवकाशों को अवैतनिक अवकाश (Unpaid Leave) में परिवर्तित कर दिया जाता है।
अभी क्या होगा?
डीपीओ स्थापना ने कहा कि वेतन वृद्धि की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी और जनवरी के वेतन के साथ ही शिक्षक इसका लाभ उठाएंगे। साथ ही लंबित वेतन, एरियर भुगतान और अन्य तकनीकी समस्याओं का समाधान भी शीघ्र किया जाएगा।
शिक्षकों को राहत मिलने की उम्मीद
इस फैसले से जिले के सभी प्रकार के शिक्षकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। लंबे समय से अटकी हुई वेतन वृद्धि और एरियर भुगतान के बाद अब शिक्षकों को बेहतर वेतन के साथ आर्थिक सुरक्षा मिल सकेगी।बीपीएससी टीआरई-1 शिक्षकों के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। विभाग द्वारा तकनीकी बाधाओं को दूर कर वार्षिक वेतन वृद्धि लागू करने से शिक्षक वर्ग में उत्साह बढ़ा है। आने वाले जनवरी माह के वेतन में वेतन वृद्धि के साथ ही कई शिक्षकों की लंबित समस्याओं का समाधान भी हो जाएगा, जिससे शिक्षकों को आर्थिक रूप से बड़ी राहत मिलेगी।