ब्रेकिंग न्यूज़

सूखे नशे के खिलाफ सुपौल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ से अधिक का गांजा और नशीली दवाइयां बरामद SSB ट्रेनिंग सेंटर में तैनात सब इंस्पेक्टर की मौत, सोते समय आया हार्ट अटैक Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार उद्योगों के विकास से बिहार बनेगा समृद्ध, निवेशकों को सरकार कर रही है पूरा सहयोग: सम्राट चौधरी Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर क्यों खाया जाता है दही-चूड़ा? जानिए.. इसके हेल्थ बेनिफिट्स Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर क्यों खाया जाता है दही-चूड़ा? जानिए.. इसके हेल्थ बेनिफिट्स बिहार में रिश्तों का कत्ल: दूसरी पत्नी और बेटा निकले हत्यारा, बेरहमी से रेत दिया था फेंकन पासवान का गला Amrit Bharat Train: पांच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को इस दिन रवाना करेंगे पीएम मोदी, बिहार के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव Amrit Bharat Train: पांच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को इस दिन रवाना करेंगे पीएम मोदी, बिहार के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Bihar Constable Exam : बिहार में 25,847 पदों पर अटकी भर्ती को मिली रफ्तार, सिपाही से दारोगा तक सभी परीक्षाएं तेजी से पूरी होंगी; मिल गया निर्देश

बिहार में अटकी 25,847 पदों पर भर्ती प्रक्रिया फिर शुरू हो गई है। सिपाही, कक्षपाल, दारोगा, प्रवर्तन निरीक्षक और अन्य पदों से जुड़ी परीक्षाएं अंतिम चरण में हैं। पीईटी दिसंबर से होगी।

Bihar Constable Exam : बिहार में 25,847 पदों पर अटकी भर्ती को मिली रफ्तार, सिपाही से दारोगा तक सभी परीक्षाएं तेजी से पूरी होंगी; मिल गया निर्देश

18-Nov-2025 06:56 AM

By First Bihar

Bihar Constable Exam : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग और केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से लंबे समय से लंबित पड़ी बहाली जल्द पूरी होने जा रही है। चुनावी कार्यों के कारण रुकी 25,847 से अधिक पदों की भर्ती प्रक्रिया अब तेजी से आगे बढ़ रही है। इनमें सबसे अधिक 19,838 पद बिहार पुलिस सिपाही के हैं, जिनकी लिखित परीक्षा जुलाई-अगस्त 2025 में छह चरणों में ली गई थी। इसके अलावा कक्षपाल, मद्य निषेध सिपाही, चलंत दस्ता सिपाही, पुलिस दारोगा, प्रवर्तन अवर निरीक्षक, सहायक जेल अधीक्षक और रेंज ऑफिसर के पदों पर भी भर्ती जारी है।


सिपाही भर्ती में 16.73 लाख से अधिक आवेदन, अब पीईटी दिसंबर से

बिहार पुलिस में सिपाही के 19,838 पदों के लिए मार्च 2025 में रिक्तियां जारी की गई थीं, जिनके लिए 16.73 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। जुलाई-अगस्त में छह चरणों में आयोजित लिखित परीक्षा में 13.30 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए। इसके आधार पर 99,690 उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए किया गया है।


केंद्रीय चयन पर्षद ने जानकारी दी है कि पीईटी परीक्षा दिसंबर से आयोजित होगी। तिथि, समय और परीक्षा केंद्र की सूचना पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। पीईटी में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा और इसी दौरान दस्तावेज सत्यापन भी किया जाएगा। इसके लिए अलग से समय निर्धारित नहीं किया जाएगा।


कक्षपाल, परिवहन व मद्य निषेध सिपाही के 4128 पदों पर भी प्रक्रिया जारी

कक्षपाल, परिवहन विभाग के चलंत दस्ता सिपाही और मद्य निषेध सिपाही के कुल 4128 पदों के लिए छह अक्टूबर से पांच नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। आवेदन पत्रों की स्क्रूटिनी जारी है। इसके बाद लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।लिखित परीक्षा में 30% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों में से पदों की संख्या के पांच गुना उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसके बाद अंतिम मेधा सूची तैयार की जाएगी।


भूतपूर्व सैनिक और गृहरक्षक कोटा के तहत कक्षपाल के पदों पर चयन का आधार केवल लिखित परीक्षा होगी। वहीं, सीधी भर्ती वाले कक्षपाल, मद्य निषेध सिपाही और चलंत दस्ता सिपाही के लिए लिखित परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी और उसका उद्देश्य सिर्फ पीईटी एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए उम्मीदवारों का चयन करना रहेगा।


दारोगा भर्ती: 1799 पद, परीक्षा कार्यक्रम जल्द

पुलिस दारोगा के 1799 पदों के लिए 26 सितंबर से 26 अक्टूबर तक आवेदन लिए गए थे। अब आयोग जल्द ही प्रारंभिक और लिखित परीक्षा का कार्यक्रम जारी करेगा। इसके बाद योग्य अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा से गुजरना होगा।


वन क्षेत्र पदाधिकारी के लिए 19–21 नवंबर को साक्षात्कार

वनों के क्षेत्र पदाधिकारी (रेंज ऑफिसर) के 24 पदों के लिए 19 से 21 नवंबर के बीच साक्षात्कार आयोजित किए जा रहे हैं। चयनित अभ्यर्थियों के कॉल लेटर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। सहायक जेल अधीक्षक (भूतपूर्व सैनिक) की परीक्षा 7 दिसंबर को सुबह 11 बजे से एक बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा केंद्रों की सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। प्रवर्तन अवर निरीक्षक की परीक्षा 14 दिसंबर को दो पालियों में ली जाएगी। इसके लिए 19 नवंबर से ई-एडमिट कार्ड वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।


आगे की प्रक्रिया में तेजी, अभ्यर्थियों में उम्मीद

चुनावी व्यस्तताओं के बाद अब भर्ती संस्थाओं ने रोक का कारण हटने पर पुनः कार्य गति पकड़ ली है। लाखों अभ्यर्थी, जो पिछले कई महीनों से बहाली की अगली चरण की प्रतीक्षा कर रहे थे, अब परीक्षा तिथियां जारी होने और पीईटी कार्यक्रम की घोषणा से राहत महसूस कर रहे हैं। इन सभी भर्तियों की प्रक्रिया पूरा होते ही बिहार पुलिस बल और विभिन्न विभागों में हजारों रिक्तियां भरेंगी, जिससे प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।