ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: हिंदू स्वाभिमान संगठन के कार्यकर्ताओं ने NDA उम्मीदवार को खदेड़ा, दिखाया काला झंडा CBSE Board Exam 2026: CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की फाइनल डेटशीट जारी, दो बार होगी दसवीं की परीक्षा CBSE Board Exam 2026: CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की फाइनल डेटशीट जारी, दो बार होगी दसवीं की परीक्षा Bihar Politics: ‘14 नवंबर को बिहार की जनता देगी जवाब’, युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘14 नवंबर को बिहार की जनता देगी जवाब’, युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला Bihar Election 2025: गौराबौराम से VIP के संतोष सहनी महागठबंधन के उम्मीदवार घोषित, तेजस्वी यादव ने दिया जीत का आशीर्वाद Bihar Election 2025: गौराबौराम से VIP के संतोष सहनी महागठबंधन के उम्मीदवार घोषित, तेजस्वी यादव ने दिया जीत का आशीर्वाद Bihar Election 2025: बिहार में राजनीतिक रंजिश को लेकर मारपीट, ‘हाथी’ बनाम ‘लालटेन’ के विवाद को लेकर बवाल Test Cricket : टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा बड़ा बदलाव, लंच और टी ब्रेक का क्रम बदला जाएगा; जानिए क्या है वजह Bihar Voter Service : चुनावी सहायता अब आसान, बीएलओ के साथ करें कॉल बुक, इस टोल फ्री नंबर पर हल होंगी सभी दुविधाएं

BJP ने सबूत जारी कर 'तेजस्वी' से पूछा- आपने PMCH के प्रभारी उपाधीक्षक से सिर्फ शो-कॉज पूछा था, लेन देन कर मामला सेट कर लिए थे क्या ?

रेप पीड़िता नाबालिग की मौत के बाद बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठे हैं। PMCH प्रभारी को हटाने पर तेजस्वी यादव और भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार आमने-सामने हैं। दोनों ने एक-दूसरे के दावों पर कागज़ जारी किए हैं।

Bihar PMCH controversy, रेप पीड़िता मौत बिहार, तेजस्वी यादव बनाम नीरज कुमार, बिहार स्वास्थ्य विभाग विवाद, PMCH प्रभारी उपाधीक्षक हटाया, अमंगल पांडे विवाद, बिहार राजनीति 2025

06-Jun-2025 03:42 PM

By Viveka Nand

Bihar News: रेप पीड़िता नाबालिग बच्ची की मौत के बाद सुशासन की सरकार कटघरे में है. भद्द पिटने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पीएमसीएच के प्रभारी उपाधीक्षक को पद से हटा दिया है. वहीं मुजफ्परपुर के उपाधीक्षक को सस्पेंड किया गया है. पीएससीएच के प्रभारी उपाधीक्षक को हटाये जाने के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष ने बड़ा दावा किया था. उन्होंने कागजात जारी कर बताया था कि मेरे स्वास्थ्य मंत्री रहते 6 सितंबर 2022 को ड्यूटी में लापरवाही के कारण जिस “प्रभारी उपाधीक्षक” को पद से हटा कर, प्रपत्र ‘क’ गठित कर स्पष्टीकरण मांगा था, हमारी सरकार जाते ही अमंगल पांडे ने उसी व्यक्ति को 𝐏𝐌𝐂𝐇 में दुबारा “उपाधीक्षक” पद पर बहाल कर दिया. इस पर भाजपा ने भी कागजात जारी कर जवाब दिया है. भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि तेजस्वी यादव मीडिया के सामने बार-बार झूठ बोल रहे हैं. 

प्रभारी उपाधीक्षक को बर्खास्त क्यों नहीं किया, लेन देन कर सेट कर लिए थे क्या ?

भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक्स पर तेजस्वी यादव को जवाब दिया है, लिखा है...तेजस्वी यादव जी आज कल घूम-घूम कर मीडिया के सामने लगातार झूठ बोल रहे हैं कि मैने पीएसीएच के डॉ अभिजीत की सस्पेंड कर दिया था, वर्तमान सरकार ने उन्हें एक्सटेंशन दिया. यह सरासर झूठ है कि आपने सस्पेंड किया था, आपने सिर्फ कारण बताओ नोटिस जारी किया था, 6 अक्टूबर 2022 को. मेरा आपसे प्रश्न है तेजस्वी यादव जी. आप 6 अक्टूबर 2022 के बाद 28 जनवरी 2024 तक स्वास्थ्य मंत्री के पद पर रहे.आपने क्या कार्यवाही की ? आपने इनको बर्खास्त क्यों नहीं किया ?  लेन देन कर मामला सेट कर लिए थे क्या ?  इस कारण बताओ नोटिस में आप अपने आप को मुख्यमंत्री बता रहे हैं. इस त्रुटि के लिए आपने सचिव से कोई सवाल जवाब किया ? कोई कार्यवाही की ?  भ्रम फैलाना ,झूठ की राजनीति करना बंद करिए . बिहार अब आपके झांसे में नहीं आने वाला।  

तेजस्वी यादव ने क्या आरोप लगाए थे....

तेजस्वी यादव ने कहा था...बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को 𝐈𝐂𝐔 में भेजने के दोषी स्वास्थ्य मंत्री अमंगल पांडे व 𝐂𝐌 नीतीश कुमार हैं। मैंने स्वास्थ्य मंत्री रहते 𝟎𝟔/𝟎𝟗/𝟐𝟐 को 𝐏𝐌𝐂𝐇 के औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में लापरवाही के कारण जिसे “प्रभारी उपाधीक्षक” के पद से हटा कर, प्रपत्र ‘क’ गठित कर स्पष्टीकरण मांगा था. हमारी सरकार जाते ही अमंगल पांडे ने उसी व्यक्ति को 𝐏𝐌𝐂𝐇 में दुबारा “उपाधीक्षक” पद पर बहाल कर दिया।  अब फिर 𝐃𝐊 𝐓𝐚𝐱 गैंग उन्हें हटाने की नौटंकी कर रही है। बिहार में असीमित भ्रष्टाचार का यह जीता-जागता उदाहरण है। हमने जिसे हटाया वह दुबारा चढ़ावा चढ़ा कर वहीं बैठ गया। सबूत सामने है.