ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में शिक्षा और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में आएगा बड़ा बदलाव, तीन प्रमुख भवनों का उद्घाटन जल्द Patna news: बिहार के न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, पटना में ट्रैफिक चालान मामलों का निपटारा नहीं होने पर हंगामा Patna news: बिहार के न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, पटना में ट्रैफिक चालान मामलों का निपटारा नहीं होने पर हंगामा Nepali Students in India: नेपाल के छात्र भारत में क्या पढ़ते हैं? जानिए... उनके फेवरेट कोर्स Patna Crime News: पटना में प्लेटफार्म कोचिंग के संचालक अरेस्ट, करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में हरियाणा पुलिस ने दबोचा Patna Crime News: पटना में प्लेटफार्म कोचिंग के संचालक अरेस्ट, करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में हरियाणा पुलिस ने दबोचा BIHAR NEWS : करंट का कहर, 28 मवेशियों की दर्दनाक मौत, एनएच-31 जाम Dhirendra Shastri: गयाजी पहुंचे बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, पीएम मोदी को दे दी बड़ी नसीहत Dhirendra Shastri: गयाजी पहुंचे बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, पीएम मोदी को दे दी बड़ी नसीहत vehicle Number Plate: गाड़ी मालिकों के लिए जरूरी खबर! अब पुराने नंबर प्लेट पर नहीं चलेगा बल, जानें... क्या है मामला

Bihar News: बिहार में 4 महत्वपूर्ण ट्रेनों का आरा तक हुआ विस्तार, यात्रियों को बड़ी राहत..

Bihar News: दानापुर-जयनगर इंटरसिटी समेत चार ट्रेनें अब आरा तक जाएंगी। आइजोल राजधानी एक्सप्रेस पटना-भागलपुर होकर दिल्ली.. यात्रियों को बड़ी राहत..

Bihar News

13-Sep-2025 08:52 AM

By First Bihar

Bihar News: बिहार में रेल नेटवर्क का विस्तार अब तेज रफ्तार पकड़ चुका है और यात्रियों के लिए इससे जुड़ी एक के बाद एक लगातार अच्छी खबरें आ रही हैं। हाल ही में दानापुर मंडल से चलने वाली चार ट्रेनों का एक्सटेंशन आरा जंक्शन तक कर दिया गया है, जिससे उत्तर बिहार के यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अलावा, मिजोरम की राजधानी आइजोल से शुरू होने वाली नई राजधानी एक्सप्रेस अब पटना और भागलपुर होकर दिल्ली के आनंद विहार तक चलेगी। ये बदलाव यात्रा को आसान बनाएंगे और पूर्वोत्तर भारत और बिहार के बीच मजबूत रेल कड़ी भी जोड़ेंगे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ये सुविधाएं 12 सितंबर से लागू हो चुकी हैं और इससे फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की भीड़ को संभालना आसान हो जाएगा।


आरा जंक्शन अब बिहार का एक महत्वपूर्ण रेल हब बनने की राह पर है। दानापुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस (13225/13226) का विस्तार आरा तक हो गया है। जयनगर से चलकर यह ट्रेन अब सुबह 10:50 बजे रवाना होकर रात 9 बजे आरा पहुंचेगी। वहीं, आरा से सुबह 5:40 बजे खुलकर यह दोपहर 2:50 बजे जयनगर पहुंचेगी। इसी तरह, कामाख्या-आरा कैपिटल एक्सप्रेस (13247/13248) का भी एक्सटेंशन हुआ है। यह ट्रेन 12 सितंबर से कामाख्या से चलेगी और 14 सितंबर से आरा से अपनी यात्रा शुरू करेगी। आरा से रात 8:45 बजे रवाना होकर यह पटना होते हुए पूर्वोत्तर भारत तक पहुंचेगी। इन बदलावों से आरा के यात्रियों को लंबी दूरी की ट्रेनें सीधे मिलेंगी।


मिजोरम से दिल्ली के बीच सीधी राजधानी एक्सप्रेस की शुरुआत बिहार के लिए सबसे बड़ी सौगात है। सायरंग स्टेशन (आइजोल) से आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस (20507/20508) अब पटना और भागलपुर के रास्ते चलेगी। 19 सितंबर से यह हर शुक्रवार को सायरंग से रवाना होगी और शनिवार को भागलपुर-पटना पहुंचेगी। वापसी में रविवार को आनंद विहार से चलेगी, सोमवार को पटना-भागलपुर गुजरेगी और मंगलवार को सायरंग पहुंचेगी। ट्रेन में 20 कोच होंगे और यह गुवाहाटी, न्यू कूच बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन, भागलपुर, पटना, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और कानपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।


इसके अलावा, सुपौल, सहरसा, नरपतगंज और कोडरमा जैसे जिलों को भी नई ट्रेन सुविधाएं मिली हैं। पुणे-सुपौल एक्सप्रेस अब सीधे सुपौल तक जाएगी, जबकि अहमदाबाद-सहरसा एक्सप्रेस और नरपतगंज-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस का विस्तार हुआ है। आरा जंक्शन पर सांसद सुदामा प्रसाद ने इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। सांसद ने कहा कि ये बदलाव क्षेत्रीय विकास को गति देंगे और यात्रियों की लंबे समय की मांग पूरी करेंगे। रेलवे ने 18 बिहार-बाउंड ट्रेनों का एक्सटेंशन किया है।


ये नई सुविधाएं बिहार के यात्रियों के लिए वरदान साबित होंगी। यात्रा का समय कम होगा और कनेक्टिविटी मजबूत होने से व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। अगर आप इन ट्रेनों से सफर करने की योजना बना रहे हैं तो IRCTC ऐप या स्टेशन पर जाकर बुकिंग कर लें, क्योंकि फेस्टिवल सीजन में सीटें जल्दी भर जाती हैं। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि नवीनतम अपडेट के लिए हेल्पलाइन 139 पर संपर्क करें।