ब्रेकिंग न्यूज़

साली की इज्जत से खिलवाड़ करने वालों को जीजा ने सिखाया सबक, आरोपी के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से किया हमला, दूसरे का पैर तोड़ डाला अपने होने वाले दामाद के साथ मां फरार, बेटी की शादी के 9 दिन पहले सारा गहना और कैश लेकर भागी बिहार के गांवों में स्मार्ट मीटर के लिए बिजली कंपनी का नया प्लान: पहले मुखिया और सरपंच के घर लगाए जाएंगे मीटर Success story :जर्मनी की मोटी सैलरी छोड़ गांव में शुरू किया कारोबार, आज सालाना कमा रहे हैं 1 करोड़ रुपये सुपौल में पूर्व मुखिया की दबंगई: रिटायर्ड फौजी के घर पर चलाया बुलडोजर बिहार में मठ-मंदिरों की जमीनों की अवैध बिक्री, 18 जिलों ने अभी तक नहीं दिया रिकॉर्ड सीतामढ़ी महिला थाने में कराई गई प्रेमी जोड़े की शादी, पुलिस वाले बने बाराती Nira Promotion Scheme : बिहार सरकार अब करेगी ताड़ के पेड़ों और लबनी की गिनती, पेड़ मालिकों का बनाया जाएगा डेटाबेस Bihar Teacher News: बिहार के 110 शिक्षकों पर गिरी गाज, शिक्षा विभाग ने ले लिया बड़ा एक्शन पटना में स्कॉर्पियो से 24.29 लाख नकद और शराब बरामद,एक बिल्डर गिरफ्तार, दो फरार

Bihar News: संविधान हाथ में...भ्रष्टाचार जेब में ! बिहार आकर राहुल गांधी ने तेजस्वी-लालू की 'खटिया खड़ी कर दी, नित्यानंद राय का तीखा हमला

नित्यानंद राय ने राहुल गांधी के बिहार दौरे पर किया करारा प्रहार। कहा– राहुल जहां जाते हैं, अपनी पार्टी और सहयोगियों की खटिया खड़ी कर देते हैं। लालू-तेजस्वी और कांग्रेस पर भी जमकर बरसे, कहा– अब बिहार भ्रष्टाचार नहीं, विकास चाहता है।

Bihar News: संविधान हाथ में...भ्रष्टाचार जेब में ! बिहार आकर राहुल गांधी ने तेजस्वी-लालू की 'खटिया खड़ी कर दी, नित्यानंद राय का तीखा हमला

07-Apr-2025 06:40 PM

By Viveka Nand

Bihar News: राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर आये थे. इसके बाद सत्ता पक्ष ने राहुल पर करारा प्रहार किया है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बिहार दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी बिहार आए लेकिन उनकी  खासियत यह है कि वह जहां पर भी जाते हैं वहा अपने सहयोगी दल और अपनी पार्टी का खटिया खड़ा कर देते हैं। 

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि राहुल गांधी दरअसल बिहार दौरे में अपने सहयोगी दल के नेता तेजस्वी यादव और लालू यादव का खटिया खड़ा करने के लिए ही बिहार आए थे। राहुल गांधी के पटना में संविधान बचाव प्रोग्राम पर बोलते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि राहुल गांधी दरअसल भ्रम फैलाने में महारत हासिल कर चुके हैं, लेकिन संविधान के सच्चे पुजारी और संविधान के मूल भावनाएं , सबका साथ, सबका विकास, गरीबों का कल्याण, युवाओं को रोजगार, देश की उन्नति और सबको सम्मान देने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ही किया जा रहा है। 

नित्यानंद राय ने राहुल गांधी के द्वारा जेब में संविधान की कॉपी लेकर घूमने पर कहा कि संविधान को हाथ में लेकर दिखावटी ,बनावटी और देश को लूटने वाले लोग जिनके सरकार ने 12 लाख करोड़ का घोटाला किया. उस कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी की पहचान सिर्फ परिवारवादी है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय यही नहीं रुके उन्होंने लालू परिवार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार में विभिन्न प्रकार के घोटाला जैसे चारा घोटाला ,अलकतरा घोटाला ,दूध घोटाला,  वर्दी घोटाला जैसे दर्ज़नो घोटालो के सूत्रधार राजद की सरकार रही है और इस पार्टी  के सर्वेसर्वा लालू जी ने बिहार में जंगलराज स्थापित करने का काम किया। बिहार की जनता ने भ्रष्ट लोगों को नकार दिया है। अब बिहार के लोग सिर्फ और सिर्फ विकास चाहते हैं। डबल इंजन की सरकार बिहार में तेजी के साथ विकसित बिहार के संकल्प को पूरा करने में जुटी हुई है।