ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR NEWS: हवाई यात्राओं के मामले में भी नई उड़ान भर रहा है बिहार, दो दशक में छह गुना बढ़ी विमानों की आवाजाही, 17 गुना बढ़े यात्री सीपीआई नेताओं पर थाने में प्राथमिकी दर्ज, बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन करने सहित कई गंभीर आरोप Bihar News: गरीबों की हाय से खत्म हो जाएगी लालू परिवार की राजनीति...नयी पीढ़ी को 2005 से पहले का बिहार के बारे में बताना जरूरी- BJP खाने में छिपकली गिरने से गर्ल्स हॉस्टल की 30 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, कस्तूरबा गांधी गर्ल्स हॉस्टल की घटना 16 वें वित्त आयोग से बिहार ने मांगी विशेष सहायता, केंद्रीय करों की शुद्ध आय का 50% राज्य सरकारों को आवंटित करने का आग्रह यात्रीगण कृपया ध्यान दें: इतने तारीख से पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस का परिचालन ICF की जगह LHB कोच से Bihar weather update: बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, दो दिनों तक बारिश, आंधी और वज्रपात का अलर्ट जारी आकाश इनविक्टस की लॉन्चिंग: IIT में टॉप रैंक पाने का सपना अब हो सकेगा सच, AI और उत्कृष्ट फैकल्टी के साथ JEE की तैयारी पाटलिपुत्र और झंझारपुर के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार, अब इतने तारीख तक चलेगी यह ट्रेन patna vaisali six lane bridge; पटना-वैशाली के पुल, दो राज्यों को जोड़ेगा और दूरी कम करेगा ,जानिए जानकारी

Bihar News: सांसद संजय झा ने राज्यसभा में मखाना किसानों के लिए MSP की उठाई मांग, JDU महासचिव ने बताया ऐतिहासिक कदम

Bihar News राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने बिहार के लाखों मखाना उत्पादक किसानों के लिए एमएसपी की मांग उठाई है. जनता दल(यू) ने ऐतिहासिक कदम बताया है.

Bihar News, MP Sanjay Jha, demand for MSP, Makhana farmers, JDU General Secretary RANJIT JHA, मखाना, दरभंगा, संजय झा

18-Mar-2025 06:50 PM

Bihar News: जद यू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने सोमवार को सदन में बिहार के लाखों मखाना उत्पादक किसानों के लिए एमएसपी की मांग उठाई थी. जद यू के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने कहा है कि राज्यसभा में मखाना उत्पादकों की आवाज उठाना एक ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने कहा कि यह मांग बिहार के मखाना उद्योग को नई मजबूती देगा और किसानों को उनके हक का सम्मान दिलाने में सहायक होगा । 

जेडीयू महासचिव रंजीत झा ने इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह सब उनकी दूरदर्शी सोच और किसानों के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता का परिणाम है तथा उनके प्रयासों की भी भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने मखाना उत्पादकों की समस्याओं को राज्यसभा में प्रभावी तरीके से उठाया, जिससे यह मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर गंभीरता से लिया गया। मखाना बोर्ड का गठन और मखाना उत्पादकों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की मांग उन्हीं की पहल से केंद्र सरकार के समक्ष प्रमुखता से प्रस्तुत की गई।

रंजीत झा ने कहा कि बिहार के मल्लाह, सहनी और अति पिछड़ा समाज के हजारों किसान मखाना उत्पादन पर निर्भर हैं, लेकिन अब तक उन्हें सरकार से वह संरक्षण नहीं मिल पाया था, जिसके वे हकदार थे। मखाना बोर्ड के गठन से इन किसानों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आएगा, क्योंकि इससे उनकी उपज को प्रोसेसिंग, मार्केटिंग और ब्रांडिंग के लिए सरकार से सीधा सहयोग मिलेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार का मखाना पूरी दुनिया में अपनी गुणवत्ता और पोषण के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन उचित समर्थन के अभाव में किसानों को अपनी उपज का सही दाम नहीं मिल पाता। मखाना बोर्ड के बनने से न केवल बिहार के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा, बल्कि यह रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा और बिहार की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा।स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में जदयू हमेशा किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहा है। कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए जदयू सरकार ने कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की हैं, और मखाना बोर्ड का गठन भी इसी कड़ी का एक और बड़ा कदम है।

उन्होंने मखाना उत्पादक किसानों से अपील की कि वे सरकार की इस पहल का पूरा लाभ उठाएं और संगठित होकर अपनी आवाज को और मजबूत बनाएं। जदयू किसानों की हर मांग को बुलंद करने के लिए उनके साथ है और आगे भी उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करता रहेगा।