Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, व्यक्ति के झोले से उड़ाए 1.40 लाख; बैंक से निकाले थे पैसे Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, व्यक्ति के झोले से उड़ाए 1.40 लाख; बैंक से निकाले थे पैसे Bihar News: झोली में दो कोबरा लेकर इलाज कराने पहुंचा स्नेक कैचर, सदर अस्पताल में मचा हड़कंप बनारस–सियालदह के बीच नई अमृत भारत ट्रेन शुरू, 23 जनवरी से नियमित परिचालन बिहार में बड़ा फर्जीवाड़ा: सरकारी खाते से 24.27 लाख का अवैध निकासी, फर्जी हस्ताक्षर कर लिपिक ने किया गबन बिहार में बड़ा फर्जीवाड़ा: सरकारी खाते से 24.27 लाख का अवैध निकासी, फर्जी हस्ताक्षर कर लिपिक ने किया गबन नीट छात्रा मौत मामला: प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉक्टर सतीश और स्टाफ से ASP कार्यालय में पूछताछ, दो अन्य को लाया गया कंकड़बाग थाना किशनगंज में भीषण सड़क हादसा, डंपर-ट्रक की टक्कर से लगी आग, 3 की जलकर मौत Bihar Crime News: चकमा देकर थाने से फरार हुआ किडनैपर, बिहार पुलिस की साख पर उठे सवाल Bihar Crime News: चकमा देकर थाने से फरार हुआ किडनैपर, बिहार पुलिस की साख पर उठे सवाल
19-Jan-2026 02:46 PM
By Viveka Nand
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस औंधे मुंह गिरी. देश की सबसे पुरानी पार्टी के सिर्फ 6 विधायक चुन कर आये. चुनाव से पहले बड़ी-बड़ी बातें करने वाले बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू की भद्द पिट गई. अपने प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को भी नहीं जीता सके. जबकि अल्लावरू के कंधों पर ही चुनाव प्रबंधन की कमान थी. चुुनाव से पहले, चुनाव के दौरान व चुनाव के बाद कृष्णा अल्लावरू विवादों में घिरे रहे. पार्टी को रसातल में पहुंचाने की ठिकरा बिहार प्रभारी पर ही फोड़ा गया. टिकट बेचने के भी आरोप लगे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सदाकत आश्रम से लेकर पटना हवाईअड्डा तक बिहार कांग्रेस प्रभारी का विरोधी किया. कांग्रेस को रसातल में पहुंचाने के लंबे समय बाद अल्लावरू सोमवार को पटना आए. एयरपोर्ट की तस्वीर देखकर ऐसा लगा कि या तो बिहार कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं में अपने प्रभारी को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं या फिर डर के मारे उन्होंने अपनी बिहार यात्रा को सार्वजनिक ही नहीं किया.
बिहार प्रभारी के साथ में सिर्फ अध्यक्ष
बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू आज पटना पहुंचे हैं. पटना एयरपोर्ट की तस्वीर देखकर हर कोई आश्चर्य में है. दल के नेता अल्लावरू को रिसीव करने एयरपोर्ट नहीं पहुंचे. सिर्फ प्रदेश अध्य़क्ष राजेश राम ही एयरपोर्ट पर दिखे. पटना पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष ने अपने प्रभारी का स्वागत किया. इस दौरान खोजने पर भी कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं दिखे. एयरपोर्ट से बाहर निकलने पर बिहार प्रभारी अल्लावरू ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान भी उनके अगल-बगल एक भी कांग्रेस कार्यकर्ता दिखाई नहीं पड़ा. सिर्फ राजेश राम ही साथ-साथ चल रहे थे.
कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता अल्लावरू से नाराज
बताया जाता है कि, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्मा अल्लावरू को लेकर आम कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है. कई वरिष्ठ नेता भी इनसे नाराज हैं. नाराजगी का आलम ऐसा कि कुछ समय पहले एयरपोर्ट पर ही अल्लावरू का भारी विरोध हुआ था. पार्टी के सूत्र बताते हैं कि कृष्णा अल्लावरू खौफ में जी रहे हैं. खौफ किसी दूसरे का नहीं, बल्कि दल के कार्यकर्ताओं-नेताओं का है. लिहाजा वे अपनी यात्रा को गोपनीय रखते हैं. पटना आने का कार्यक्रम तय हुआ तो प्रभारी ने सिर्फ अपने अध्यक्ष राजेश राम को इसकी सूचना दी. लिहाजा दल के कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर नहीं गए। पार्टी के एक नेता ने बताया कि वैसे भी प्रभारी को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में कोई दिलचस्पी नहीं है. वे पटना आएं या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
अल्लावरू के पटना आने का क्या है मकसद.....
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पटना में बिहार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की राजधानी में NEET की तैयारी कर रही एक छात्रा की मौत की जांच में लापरवाही बरती जा रही है।बिहार के AICC प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इनकम टैक्स क्रॉसिंग के पास जमा हुए। उन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पुलिस के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने मुख्यमंत्री का पुतला भी जलाया।