ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Land Dispute : भूमाफिया की ताकत के सामने नतमस्तक थानाध्यक्ष, CO का भी FIR नहीं लिया; विजय सिन्हा बोलें - SP साहब जल्द लें एक्शन Bihar land reform : विजय सिन्हा के सामने जमीन पर बैठने लगे मुस्लिम फरियादी, डिप्टी सीएम बोले – कुर्सी पर आइए, आराम रहेगा 420 Action : 420 का काम करने वाले पर सीधे एक्शन लीजिए, विजय सिन्हा ने कहा - लटकाओ -भटकाओ वाला रवैया नहीं चलेगा Saharsa land reform : CO पर भड़क गए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव कहा - माइक पर जवाब दो, इस अधिकारी को भी सस्पेंड करने का आदेश Vijay Sinha : “पुलिस वाला गाली-गलौज कर रहा है, सर...” सुनते ही भड़क गए विजय सिन्हा, कहा, “यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा; जमीन के मामले में सीधे SHO एक्शन नहीं लें Vijay Sinha : विजय सिन्हा ने CM को लेटर लिखने वाले अधिकारियों को चेतावनी दी, कहा - गलत करने वाले हल्ला मचाते हैं, बेईमानों के पास नहीं होती खुशी Land Reform : विजय सिन्हा ने RO और CO को हड़काया, कहा - गलत करेंगे तो किसी को नहीं छोड़ेंगे; हर शनिवार को ब्लॉक ऑफिस में जनता दरबार Bihar borsi accident : बिहार गयाजी में बोरसी गैस से दम घुटने से नानी और 2 बच्चों की मौत, ठंड में अलाव से हुआ हादसा Bihar crime : दिनदहाड़े युवक की हत्या, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका; दहशत का माहौल Bihar accident news: दर्दनाक सड़क हादसा: पेड़ से टकराई तेज रफ़्तार बाइक, दो युवकों की मौके पर मौत; मातम का माहौल

Eid ul-Adha 2025: बकरीद को लेकर पटना प्रशासन अलर्ट, हर गतिविधि पर रहेगी नजर

Eid ul-Adha 2025: बकरीद 2025 के मद्देनज़र पटना जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिले के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि त्योहार को शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.

Patna News

07-Jun-2025 09:11 AM

By First Bihar

Eid ul-Adha 2025: बकरीद 2025 के मद्देनज़र पटना जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिले के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि त्योहार को शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जब मीडिया ने डीएम से बकरीद की तैयारियों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बताया, कि जिले के सभी संवेदनशील और सार्वजनिक स्थलों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। 


वहीं, आगे कहा कि प्रत्येक क्षेत्र की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। डीएम ने बताया कि सभी प्रमुख स्थलों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं और वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की गई है। निगरानी के लिए कंट्रोल रूम से सीधी फीड ली जा रही है, ताकि दिनभर सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि "शहर के अलग-अलग हिस्सों में तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी लगातार क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। उन्हें निर्देश दिया गया है कि किसी भी प्रकार की अफवाह, भीड़ या अव्यवस्था की स्थिति में तुरंत कार्रवाई करें।"


डीएम ने बताया कि बकरीद से पूर्व विभिन्न समुदायों के साथ शांति समिति की बैठकें की गई हैं, ताकि पारस्परिक संवाद और सौहार्द बना रहे। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को सतर्क रखा गया है, और किसी भी आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।


पटना नगर निगम को निर्देश दिए गए हैं कि कुर्बानी स्थलों पर सफाई व्यवस्था और कचरा प्रबंधन पर विशेष ध्यान दें। नगर आयुक्त को भी कहा गया है कि बकरीद के दिन फील्ड में मौजूद रहकर काम की निगरानी करें। पटना डीएम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे त्योहार को आपसी भाईचारे, संयम और शांति के साथ मनाएं, और प्रशासन को पूर्ण सहयोग दें। किसी भी आपात स्थिति या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने या कंट्रोल रूम को दें।


बकरीद को लेकर पटना प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। सुरक्षा, निगरानी, सफाई और सोशल मीडिया नियंत्रण की हर दिशा में प्रशासन ने योजना तैयार की है। सभी प्रयास इस बात को सुनिश्चित करने के लिए हैं कि यह पर्व शांति, प्रेम और इंसानियत के साथ मनाया जाए।