ब्रेकिंग न्यूज़

New Year 2026: नए साल के पहले दिन माता की शरण में लोग, ताराचंडी मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़ Bihar Police: एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात के पास से मिला हथियारों का जखीरा, PHQ ने बताया कितना खतरनाक था यह अपराधी Bihar Police: एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात के पास से मिला हथियारों का जखीरा, PHQ ने बताया कितना खतरनाक था यह अपराधी Pakistan drone: नए साल के पहले दिन पुंछ में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, भारतीय सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया Pakistan drone: नए साल के पहले दिन पुंछ में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, भारतीय सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया Bihar News: बिहार को 2026 में नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे की सौगात, छह-लेन सड़क और एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे का काम पूरा या शुरू? Bihar News: बिहार को 2026 में नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे की सौगात, छह-लेन सड़क और एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे का काम पूरा या शुरू? Rajyasabha Election 2026: इस साल राज्यसभा में NDA होगी और ताकतवर, कांग्रेस और सहयोगी दलों की मुश्किलें बढ़ेंगी; 73 सीटों पर सियासी रण Rajyasabha Election 2026: इस साल राज्यसभा में NDA होगी और ताकतवर, कांग्रेस और सहयोगी दलों की मुश्किलें बढ़ेंगी; 73 सीटों पर सियासी रण Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार की मां की पुण्यतिथि आज, कल्याण बिगहा रवाना हुए मुख्यमंत्री

BIHAR ELECTION : JDU के MLC के बिगड़े बोल,कहा - नीतीश कुमार नहीं यहां हम चलाते हैं सरकार, एसपी को लेकर कही यह बातें

BIHAR ELECTION : बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले जदयू के तमाम नेता जनता के बीच जाकर पार्टी की बात रख रहे हैं और जनता को अपने पक्ष में लाने को लेकर जुटे हुए हैं।

BIHAR  ELECTION

25-Aug-2025 10:49 AM

By First Bihar

BIHAR  ELECTION : बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले जदयू के तमाम नेता जनता के बीच जाकर पार्टी की बात रख रहे हैं और जनता को अपने पक्ष में लाने को लेकर जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में अब जदयू के विधान पार्षद का नया बयान आया है। जिसमें वह अपनी ही पार्टी और मुख्यमंत्री के खिलाफ ही बयान दिया है। 


दरअसल जदयू के विधान पार्षद दिनेश सिंह यह कहते हैं कि अगर पटना में शासन मुख्यमंत्री जी चलाते हैं तो यहां शासन हम चलाते हैं। यह बात सबको समझ लेना चाहिए और यही सच है। इसके बाद अब उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जसिमें हाथों में माइक थामे में वह यह बात कह रहे हैं। 




बताया जाता है कि.जदयू के विधान पार्षद किसी कार्यक्रम में पहचें थे और इस कार्यक्रम में कहीं से किसी ने यह बात कही की यहां के एसपी साहब जल्द फ़ोन नहीं उठाते हैं और मुलाकात भी काम करते हैं। इसके बाद उन्होंने बिना सोचे समझे यह कह डाला कि भले ही पटना में नीतीश कुमार सरकार चला रहे हो लेकिन यहां सरकार हम चालते हैं। यही सच है। इसके आगे वह कहते हैं मैं आज ही दोपहर में एसपी से बात करुंगा आखिर वो क्यों किसी से मिलता नहीं है।


इसके अलावा वह एसपी व बिजली विभाग के अधिकारियों को तय समय सीमा के अंदर काम करने की भी बात वीडियो में करते हैं। इस वायरल विडिओ के बाद जदयू विधान पार्षद दिनेश सिंह के खिलाफ गायघाट जदयू भी आ गयी जदयू नेता पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव के पुत्र प्रभात किरण ने कहा कि कोई अहंकारी भ्रष्टाचारी, माफिया,दलाल अगर स्वंय को मुख्यमंत्री प्रदर्शित करता है तो वह अपने अंहकार को प्रदर्शित करता है हमारा नेता तो एक है नीतीश कुमार। जदयू विधान पार्षद के बिगड़े बोल पर मुखर हो जदयू ने विरोध शुरू कर दी है। 


इधर विपक्षी नेताओं का कहना है कि हमलोग तो कब से कह रहें हैं कि सीएम नीतीश नहीं अब दूसरा शासन चलाते है ओ तो सिर्फ मुखौटा हैं। बिहार के अधिकारी किसी से मिलते नहीं। अब तो इस बात पर जदयू के ही विधान पार्षद ने मुहर लगा दी कि मुजफ्फरपुर एसपी किसी से मिलते नहीं ? जब विधान पार्षद से नहीं मिलते तो आम जनता से खाक मिलेंगे ? इस वायरल बयान के बाद जदयू में ही टकराव बढ़ गया है। लोग कहते है कि क्या बिहार के साथ ही जदयू में सब ठीक ठाक नहीं है क्या ? वायरल विडिओ जारंग में यदुवंशी सभा में विधान पार्षद का बताया जा रहा है जिसका फर्स्ट बिहार पुष्टी नहीं करता।