ब्रेकिंग न्यूज़

मोतिहारी में साइबर ठग गिरोह का पाकिस्तान कनेक्शन उजागर, डिजिटल अरेस्ट कर करते थे ठगी National Teachers Award 2025: बिहार के तीन शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित; सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई National Teachers Award 2025: बिहार के तीन शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित; सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई JEHANABAD: एरिस्टो फार्मा ने बाढ़ राहत सामग्रियों का किया वितरण, 1000 बाढ़ प्रभावित परिवारों को मदद मुन्देश्वरी कॉलेज में बी.एड. सत्र 2025–27 के लिए दिक्षारंभ समारोह, शिक्षक और शिक्षा के महत्व पर डाला गया प्रकाश पूर्णिया में NDA का सम्मेलन: गिरिराज सिंह का तीखा हमला, बोले- सीमांचल से रोहिंग्या को निकालेंगे पूर्णिया में NDA का सम्मेलन: गिरिराज सिंह का तीखा हमला, बोले- सीमांचल से रोहिंग्या को निकालेंगे Purnea News: पूर्णिया में प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या, जेडीयू नेता की बेटी से प्यार पड़ा महंगा Purnea News: पूर्णिया में प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या, जेडीयू नेता की बेटी से प्यार पड़ा महंगा Bihar Politics: ‘बिहार के बच्चों के शरीर पर कपड़ा और पैरों में चप्पल नहीं, नेताओं को सिर्फ सत्ता की चिंता’ प्रशांत किशोर का हमला

BIHAR ELECTION : JDU के MLC के बिगड़े बोल,कहा - नीतीश कुमार नहीं यहां हम चलाते हैं सरकार, एसपी को लेकर कही यह बातें

BIHAR ELECTION : बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले जदयू के तमाम नेता जनता के बीच जाकर पार्टी की बात रख रहे हैं और जनता को अपने पक्ष में लाने को लेकर जुटे हुए हैं।

BIHAR  ELECTION

25-Aug-2025 10:49 AM

By First Bihar

BIHAR  ELECTION : बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले जदयू के तमाम नेता जनता के बीच जाकर पार्टी की बात रख रहे हैं और जनता को अपने पक्ष में लाने को लेकर जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में अब जदयू के विधान पार्षद का नया बयान आया है। जिसमें वह अपनी ही पार्टी और मुख्यमंत्री के खिलाफ ही बयान दिया है। 


दरअसल जदयू के विधान पार्षद दिनेश सिंह यह कहते हैं कि अगर पटना में शासन मुख्यमंत्री जी चलाते हैं तो यहां शासन हम चलाते हैं। यह बात सबको समझ लेना चाहिए और यही सच है। इसके बाद अब उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जसिमें हाथों में माइक थामे में वह यह बात कह रहे हैं। 




बताया जाता है कि.जदयू के विधान पार्षद किसी कार्यक्रम में पहचें थे और इस कार्यक्रम में कहीं से किसी ने यह बात कही की यहां के एसपी साहब जल्द फ़ोन नहीं उठाते हैं और मुलाकात भी काम करते हैं। इसके बाद उन्होंने बिना सोचे समझे यह कह डाला कि भले ही पटना में नीतीश कुमार सरकार चला रहे हो लेकिन यहां सरकार हम चालते हैं। यही सच है। इसके आगे वह कहते हैं मैं आज ही दोपहर में एसपी से बात करुंगा आखिर वो क्यों किसी से मिलता नहीं है।


इसके अलावा वह एसपी व बिजली विभाग के अधिकारियों को तय समय सीमा के अंदर काम करने की भी बात वीडियो में करते हैं। इस वायरल विडिओ के बाद जदयू विधान पार्षद दिनेश सिंह के खिलाफ गायघाट जदयू भी आ गयी जदयू नेता पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव के पुत्र प्रभात किरण ने कहा कि कोई अहंकारी भ्रष्टाचारी, माफिया,दलाल अगर स्वंय को मुख्यमंत्री प्रदर्शित करता है तो वह अपने अंहकार को प्रदर्शित करता है हमारा नेता तो एक है नीतीश कुमार। जदयू विधान पार्षद के बिगड़े बोल पर मुखर हो जदयू ने विरोध शुरू कर दी है। 


इधर विपक्षी नेताओं का कहना है कि हमलोग तो कब से कह रहें हैं कि सीएम नीतीश नहीं अब दूसरा शासन चलाते है ओ तो सिर्फ मुखौटा हैं। बिहार के अधिकारी किसी से मिलते नहीं। अब तो इस बात पर जदयू के ही विधान पार्षद ने मुहर लगा दी कि मुजफ्फरपुर एसपी किसी से मिलते नहीं ? जब विधान पार्षद से नहीं मिलते तो आम जनता से खाक मिलेंगे ? इस वायरल बयान के बाद जदयू में ही टकराव बढ़ गया है। लोग कहते है कि क्या बिहार के साथ ही जदयू में सब ठीक ठाक नहीं है क्या ? वायरल विडिओ जारंग में यदुवंशी सभा में विधान पार्षद का बताया जा रहा है जिसका फर्स्ट बिहार पुष्टी नहीं करता।