Vande Bharat Sleeper Train: नए साल के पहले दिन देश को मिली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात, किराया और रूट तय; जानिए.. Vande Bharat Sleeper Train: नए साल के पहले दिन देश को मिली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात, किराया और रूट तय; जानिए.. मां को जन्मदिन की बधाई: राबड़ी देवी के जन्मदिन पर तेज प्रताप ने किया भावुक पोस्ट, कहा..जब बुरा वक्त था तब भी आप मेरे साथ खड़ी थीं Bihar Crime News: नए साल के जश्न के बीच बिहार में गला रेतकर युवक की हत्या, भूमि विवाद में मर्डर की आशंका Bihar Crime News: नए साल के जश्न के बीच बिहार में गला रेतकर युवक की हत्या, भूमि विवाद में मर्डर की आशंका बड़ा खुलासा: संयोग है या कुछ और...? मंत्री मंगल पांडेय की सभी 'प्रॉपर्टी' के दाम गिरे ! पटना वाले फ्लैट का 1 साल में मार्केट वैल्यू 4.33 लाख हुआ कम, सिवान-दिल्ली में भी भारी नुकसान नए साल में बिहार में जॉब की बहार: इतने लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, लाखों लोगों को रोजगार नए साल में बिहार में जॉब की बहार: इतने लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, लाखों लोगों को रोजगार Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट से दिल्ली की उड़ानें रद्द, नए साल में इंडिगो का बड़ा झटका Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट से दिल्ली की उड़ानें रद्द, नए साल में इंडिगो का बड़ा झटका
04-Sep-2025 08:59 PM
By MANOJ KUMAR
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर के एमआईटी कॉलेज मैदान में गुरुवार को आयोजित नव संकल्प महासभा में केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान ने जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में चिराग पासवान ने राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला.. उन्होंने कहा कि इन दलों के नेताओं में महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव नहीं है.. उन्होंने आरोप लगाया कि पहले उनकी मां का अपमान किया गया और अब पीएम नरेंद्र मोदी की मां का भी अपमान किया गया..
चिराग ने कहा कि यह चुनाव बिहार के भविष्य का चुनाव है और यह तय करेगा कि राज्य किस दिशा में जाएगा..ये चुनाव निर्धारित करेगा कि हम लोगो का पांच साल का भविष्य कैसा होगा..ये हमारी जिम्मेदारी है कि इस चुनाव की गंभीरता को समझे कही गलती से हमसे चूक न हो..चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस और राजद जिम्मेदार हैं.. उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही कांग्रेस और राजद के नेता जनता के बीच आते हैं और बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन सवाल यह है कि इतने लंबे समय तक सत्ता में रहने के बावजूद बिहार का विकास क्यों नहीं हुआ..
चुनाव के समय राजनेता आएंगे तो जाती धर्म के नाम पर बाटेंगे.. चिराग ने कहा कि पूरे 90 का दशक कांग्रेस और राजद के पास था, फिर भी बिहार पिछड़ा रह गया..राजद जैसी एम वाई समीकरण पर घमंड करती है.चिराग पासवान का एम वाई समीकरण है जिसमे एम मतलब महिलाएं और वाई मतलब युवा है.. चिराग पासवान सभा के बीच पहुंचते गरज उठे । राजद और कांग्रेस को आडे हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इन दलों के नेताओं में महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले उनकी मां का अपमान किया गया और हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी की मां का भी अपमान किया गया।
मुजफ्फरपुर के एमआईटी कॉलेज मैदान में गुरुवार को आयोजित नव संकल्प महासभा में केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मैदान में भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने उत्साहपूर्वक उनका स्वागत किया। सभा में मंच पर खगड़िया सांसद राजेश वर्मा, समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी, वैशाली सांसद वीणा देवी और जमुई सांसद अरुण भारती भी मौजूद रहे। सारी व्यवस्था युवा नेता अमित रानू ने सुनिश्चित की थी । अमित रानू के समर्थक लगातार रानू भैया जिंदाबाद के नारे लगाते रहे । "बिहार का सीएम कैसा हो चिराग पासवान जैसा हो " जैसे नारे से गुलजार रहा MIT परिसर .
अपने संबोधन में चिराग पासवान ने राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इन दलों के नेताओं में महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले उनकी मां का अपमान किया गया और हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी की मां का भी अपमान किया गया। चिराग ने कहा कि “यह चुनाव बिहार के भविष्य का चुनाव है और यह तय करेगा कि राज्य किस दिशा में जाएगा।
बिहार में लंबे समय तक सत्ता कांग्रेस और राजद के पास था, फिर भी बिहार पिछड़ा रह गया । चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस और राजद जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही कांग्रेस और राजद के नेता जनता के बीच आते हैं और बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन सवाल यह है कि इतने लंबे समय तक सत्ता में रहने के बावजूद बिहार का विकास क्यों नहीं हुआ। चिराग ने कहा कि पूरे 90 का दशक कांग्रेस और राजद के पास था, फिर भी बिहार पिछड़ा रह गया। उस दौर को याद कर आज भी लोग सिहर उठते हैं और डरते हैं। बिहार के लोगों को ‘दूसरे बिहारी’ कहकर अपमानित किया गया। मुझे बिहारी होने पर गर्व है और हर बिहारी को इस पर गर्व होना चाहिए।
चिराग पासवान ने कहा कि विपक्षी दल उन्हें तोड़ने और खत्म करने के लिए लगातार षड्यंत्र रचते हैं, लेकिन वह कभी टूटे नहीं और न टूटेंगे। उन्होंने कहा कि कितने बड़े-बड़े षड्यंत्र किए गए, लेकिन मैं डटा रहा। मैंने विकसित बिहार बनाने का संकल्प लिया है और जब तक बिहार को विकसित राज्य नहीं बना दूंगा, तब तक लड़ता रहूंगा। चिराग पासवान न कभी टूटा है और न टूटेगा।