Bihar Election 2025: सीमांचल के लिए एक्टिव हुए PM मोदी, जनसभा कर ऐसे बढ़ाएंगे तेजस्वी और राहुल की टेंशन Dular Chand Yadav murder case : 16 घंटे रंगदारी सेल में बंद अनंत सिंह से पुलिस ने पूछे यह सवाल, जानिए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह ने क्यों कहा - ए सर... हमर चुनवा ठीक रहतय ने Bihar News: बिहार के इस जिले में 2 पक्षों के बीच जमकर मारपीट, एक युवक गंभीर रूप से घायल Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले भारत-नेपाल बॉर्डर पूरी तरह सील, इन चीजों पर होगी कड़ी निगरानी Bihar News: बिहार में RJD और BJP समर्थकों के बीच मारपीट, 5 घायल Mokama Election : "अनंत सिंह के अरेस्ट होने के बाद NDA के 'दिग्गजों' ने संभाली मोकामा की कमान, अब पिछड़ा वोट बैंक को साधने सम्राट करेंगे रोड शो; जानिए क्या पड़ेगा असर" Success Story: “मेरा सपना तो IAS बनना है”, टैक्स डिपार्टमेंट की नौकरी के साथ की पढ़ाई, UPSC पास कर बन गई अधिकारी Bihar News: बिहार में यहां लग्जरी कार और ट्रक की टक्कर में 3 की मौत; कई घायल Anant Singh Arrested : जानिए जेल में कैसे कटी अनंत सिंह की रात, बेउर क्या कुछ खाया और अब क्या है पुलिस की तैयारी Bihar News: दिल्ली में बिहार के 28 वर्षीय युवक की मौत, यह गलती पड़ गई भारी
04-Sep-2025 08:59 PM
By MANOJ KUMAR
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर के एमआईटी कॉलेज मैदान में गुरुवार को आयोजित नव संकल्प महासभा में केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान ने जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में चिराग पासवान ने राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला.. उन्होंने कहा कि इन दलों के नेताओं में महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव नहीं है.. उन्होंने आरोप लगाया कि पहले उनकी मां का अपमान किया गया और अब पीएम नरेंद्र मोदी की मां का भी अपमान किया गया..
चिराग ने कहा कि यह चुनाव बिहार के भविष्य का चुनाव है और यह तय करेगा कि राज्य किस दिशा में जाएगा..ये चुनाव निर्धारित करेगा कि हम लोगो का पांच साल का भविष्य कैसा होगा..ये हमारी जिम्मेदारी है कि इस चुनाव की गंभीरता को समझे कही गलती से हमसे चूक न हो..चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस और राजद जिम्मेदार हैं.. उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही कांग्रेस और राजद के नेता जनता के बीच आते हैं और बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन सवाल यह है कि इतने लंबे समय तक सत्ता में रहने के बावजूद बिहार का विकास क्यों नहीं हुआ..
चुनाव के समय राजनेता आएंगे तो जाती धर्म के नाम पर बाटेंगे.. चिराग ने कहा कि पूरे 90 का दशक कांग्रेस और राजद के पास था, फिर भी बिहार पिछड़ा रह गया..राजद जैसी एम वाई समीकरण पर घमंड करती है.चिराग पासवान का एम वाई समीकरण है जिसमे एम मतलब महिलाएं और वाई मतलब युवा है.. चिराग पासवान सभा के बीच पहुंचते गरज उठे । राजद और कांग्रेस को आडे हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इन दलों के नेताओं में महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले उनकी मां का अपमान किया गया और हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी की मां का भी अपमान किया गया।
मुजफ्फरपुर के एमआईटी कॉलेज मैदान में गुरुवार को आयोजित नव संकल्प महासभा में केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मैदान में भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने उत्साहपूर्वक उनका स्वागत किया। सभा में मंच पर खगड़िया सांसद राजेश वर्मा, समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी, वैशाली सांसद वीणा देवी और जमुई सांसद अरुण भारती भी मौजूद रहे। सारी व्यवस्था युवा नेता अमित रानू ने सुनिश्चित की थी । अमित रानू के समर्थक लगातार रानू भैया जिंदाबाद के नारे लगाते रहे । "बिहार का सीएम कैसा हो चिराग पासवान जैसा हो " जैसे नारे से गुलजार रहा MIT परिसर .
अपने संबोधन में चिराग पासवान ने राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इन दलों के नेताओं में महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले उनकी मां का अपमान किया गया और हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी की मां का भी अपमान किया गया। चिराग ने कहा कि “यह चुनाव बिहार के भविष्य का चुनाव है और यह तय करेगा कि राज्य किस दिशा में जाएगा।
बिहार में लंबे समय तक सत्ता कांग्रेस और राजद के पास था, फिर भी बिहार पिछड़ा रह गया । चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस और राजद जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही कांग्रेस और राजद के नेता जनता के बीच आते हैं और बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन सवाल यह है कि इतने लंबे समय तक सत्ता में रहने के बावजूद बिहार का विकास क्यों नहीं हुआ। चिराग ने कहा कि पूरे 90 का दशक कांग्रेस और राजद के पास था, फिर भी बिहार पिछड़ा रह गया। उस दौर को याद कर आज भी लोग सिहर उठते हैं और डरते हैं। बिहार के लोगों को ‘दूसरे बिहारी’ कहकर अपमानित किया गया। मुझे बिहारी होने पर गर्व है और हर बिहारी को इस पर गर्व होना चाहिए।
चिराग पासवान ने कहा कि विपक्षी दल उन्हें तोड़ने और खत्म करने के लिए लगातार षड्यंत्र रचते हैं, लेकिन वह कभी टूटे नहीं और न टूटेंगे। उन्होंने कहा कि कितने बड़े-बड़े षड्यंत्र किए गए, लेकिन मैं डटा रहा। मैंने विकसित बिहार बनाने का संकल्प लिया है और जब तक बिहार को विकसित राज्य नहीं बना दूंगा, तब तक लड़ता रहूंगा। चिराग पासवान न कभी टूटा है और न टूटेगा।