मां बनी कसाई: 6 साल की बेटी को दी हिंदी बोलने की सजा, मराठी में बात नहीं करने पर घोंट डाला गला मुजफ्फरपुर में विधवा के साथ मारपीट, गहने और पैसे भी छीना, शिकायत करने पर थानेदार ने लगाई फटकार, कहा..'जहां जाना है जाओ Bihar News: बिहार को मिलने जा रही 10 हजार करोड़ की सौगात, दो सड़क और एक मेगा ब्रिज परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार Bihar News: बिहार को मिलने जा रही 10 हजार करोड़ की सौगात, दो सड़क और एक मेगा ब्रिज परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार लहे-लहे घोंट जा.. बिहार में देर रात तक चला ऑर्केस्ट्रा गर्ल का अश्लील डांस, ठुमके लगाते सरकारी शिक्षक का वीडियो वायरल लहे-लहे घोंट जा.. बिहार में देर रात तक चला ऑर्केस्ट्रा गर्ल का अश्लील डांस, ठुमके लगाते सरकारी शिक्षक का वीडियो वायरल Bihar News: जब-जब CO के 'भ्रष्टाचार' पर हुआ प्रहार- तब-तब अंचलाधिकारियों का 'संघ' हुआ बेचैन ! हद तो तब जब...रिश्वतखोर अफसर को बचाने पटना की सड़कों पर उतर गया था संघ, 'विजिलेंस' के खिलाफ राज्यभर के सीओ ने किया था प्रदर्शन Bihar News: मुंगेर के विकास को मिलेगी नई रफ्तार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नौका विहार समेत कई सेवाओं का किया शुभारंभ Bihar News: मुंगेर के विकास को मिलेगी नई रफ्तार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नौका विहार समेत कई सेवाओं का किया शुभारंभ मुजफ्फरपुर: शादी के 3 महीने बाद नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज के लिए हत्या का आरोप
28-Dec-2025 09:07 PM
By Dhiraj Kumar Singh
JAMUI: शनिवार 27 दिसंबर की रात्रि 11.30 बजे के करीब सीमेंट से लदी मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत जसीडीह-झाझा रेलखंड की है। जहां जमुई में इस हादसे के बाद पटना-हावड़ा रूट ठप हो गया। जिसके कारण 14 ट्रेनें रद्द कर दी गई और 18 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि 29 दिसंबर सोमवार की सुबह तक ट्रैक क्लीयर हो जाएगा।
अभी तक ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हो सका है। हावड़ा-नई दिल्ली मुख्य रेलखंड अप और डाउन पर अभी तक परिचालन बाधित है। सभी ट्रेनों को डाइवर्ट कर दिया गया है। कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है। आसनसोल डिवीजन के डीआरएम और अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं। कोई भी अधिकारी इस हादसे के बारे में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। हालांकि रेलवे सूत्रों की माने तो कल सुबह सोमवार तक रेल अधिकारी परिचालन के बारे में बता पाएंगे।
बता दें कि मालगाड़ी आसनसोल से जसीडीह की ओर से अप ट्रैक पर सीतामढ़ी जा रही थी। तभी यह हादसा हो गया। हादसा जमुई जिले के जसीडीह-झाझा रेलखंड के मध्य लहाबन सिमुलतला के बीच टेलवा बाजार हॉल्ट के पास बड़ुआ नदी पर स्थित पुल संख्या 676 पर शनिवार की रात साढ़े 11 बजे हुआ था। इस दौरान मालगाड़ी की कुल 42 बोगियों में से इंजन से सटी 19 बोगियां बेपटरी हो गईं थी। इनमें से 8 बोगियां बदुआ नदी में गिर गईं।
जिसे अभी तक निकाला नहीं गया है। वही चार बोगियां पुल और नदी के बीच लटकती हुई है। वही दो बोगियां पुल के बीचों-बीच अप से डाउन ट्रैक की ओर चली गईं। जिसके चलते अप ट्रैक की पटरी उखड़कर डाउन ट्रैक की ओर मुड़ गई। अप और डाउन लाइन की ट्रैक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। घटना के कारणों का पता अभीतक नहीं चल सका है. फिलहाल राहत कार्य जारी हैं। घटनास्थल पर आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। रेलवे के कर्मी और अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, ट्रैक को दुरुस्त करने और बोगियों को हटाने का काम चल रहा है। इस काम में क्रेन और जेसीबी बड़ी संख्या में लगाई गयी है।
28 दिसंबर को 14 ट्रेनें हुईं रद्द
63566 झाझा-जसीडीह मेमू
63153 जसीडीह-बैद्यनाथ धाम मेमू
63154 बैद्यनाथ धाम-जसीडीह मेमू
63209 झाझा-पटना मेमू
63565 जसीडीह-झाझा मेमू
63573 जसीडीह-किऊल मेमू
12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस
13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस
13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस
63571 जसीडीह-मोकामा मेमू (मेमू)
63574 किऊल-जसीडीह मेमू
63297 देवघर-झाझा मेमू
63298 झाझा-देवघर मेमू
63572 मोकामा-जसीडीह मेमू
18 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
12361 आसनसोल – मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस: प्रधानखंटा – धनबाद – गया – डीडीयू के रास्ते चलेगी (धनबाद, गया में ठहराव)।
17006 रक्सौल– हैदराबाद एक्सप्रेस: किऊल – तिलैया – बंधुआ – कोडरमा – गोमो – राजबेरा के रास्ते चलेगी।
13332 पटना – धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस: गया के रास्ते चलेगी।
13106 बलिया – सियालदह एक्सप्रेस: किऊल – भागलपुर – गुमानी – रामपुरहाट – बर्द्धमान के रास्ते चलेगी (भागलपुर, रामपुरहाट में ठहराव)।
18621 पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस: गया – गोमो – राजबेरा के रास्ते चलेगी (गया में ठहराव)।
13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस
18183 टाटानगर–बक्सर एक्सप्रेस: प्रधानखंटा – धनबाद – गया – पटना के रास्ते चलेगी (गया में ठहराव)।
12305 हावड़ा–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस: यह ट्रेन 16:05 बजे पुनर्निर्धारित की गई है और प्रधानखंटा–धनबाद–गया – डीडीयू के रास्ते चलेगी (आसनसोल, धनबाद, गया में ठहराव)।
22347 हावड़ा–पटना वंदे भारत एक्सप्रेस: प्रधानखंटा – धनबाद – गया – पटना के रास्ते चलेगी (धनबाद, गया में ठहराव)।
15049 कोलकाता– गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस: जसीडीह– बांका – भागलपुर – किऊल के रास्ते चलेगी (भागलपुर में ठहराव)।
11428 जसीडीह–पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस: देवघर–बांका–भागलपुर – किऊल के रास्ते चलेगी (भागलपुर में ठहराव)।
2 ट्रेनों का आंशिक समापन/प्रारंभ
13208/13207 पटना – जसीडीह – पटना एक्सप्रेस: यह ट्रेन झाझा स्टेशन पर ही समाप्त होगी और वहीं से वापस चलेगी।
63210/63209 पटना – देवघर – पटना मेमू: यह ट्रेन झाझा स्टेशन पर ही समाप्त होगी और वहीं से वापस चलेगी।